Advertisement

लापता लेडीज की 'फूल' पहुंची कान्स, नितांशी गोयल ने रेखा-मधुबाला को दिया दिल छू लेने वाला ट्रिब्यूट

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में 'लापता लेडीज' फेम नितांशी गोयल ने अपने पहले डेब्यू में रेड कारपेट पर ऐसा लुक पेश किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया. पर्ल हेयर एक्सेसरी में रेखा, मधुबाला जैसी बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों को खास ट्रिब्यूट देकर उन्होंने सभी को भावुक कर दिया.

17 May, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:17 AM )
लापता लेडीज की 'फूल' पहुंची कान्स, नितांशी गोयल ने रेखा-मधुबाला को दिया दिल छू लेने वाला ट्रिब्यूट
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025, जो 13 मई से शुरू होकर 24 मई तक चलेगा, एक बार फिर ग्लैमर, कला और संस्कृति का संगम बना. इस बार रेड कारपेट पर नजरें केवल इंटरनेशनल स्टार्स पर ही नहीं, बल्कि भारतीय अभिनेत्रियों पर भी टिकी रहीं. लेकिन भीड़ में भी एक नाम सबसे अलग चमका और वो है नितांशी गोयल.
‘लापता लेडीज़’ की मासूम और प्यारी फूल कुमारी, जब पहली बार कान्स के रेड कारपेट पर नजर आईं, तो हर किसी की निगाहें ठहर गईं. उनका पहला लुक भले ही चर्चा में रहा, लेकिन जो दूसरा लुक सामने आया उसने वाकई सबका ध्यान खींच लिया.

भारतीय सिनेमा को हेयरस्टाइल के जरिए अनोखा ट्रिब्यूट

नितांशी का दूसरा लुक सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि भारतीय फिल्म इतिहास को सलाम करने वाली एक जीवंत कलाकृति थी. उन्होंने एक सॉफ्ट शेड की आवरी सिल्क साड़ी पहन रखी थी, जिसे मिनिमल मेकअप और क्लासी ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया गया था.लेकिन असली आकर्षण था उनका हेयरस्टाइल.

पीछे की ओर बनी एक खूबसूरत चोटी में उन्होंने पर्ल से जड़ी हेयर एक्सेसरीज को सजाया था, जिनमें लटकते हुए मोतियों के बीच कुछ बेहद खास चीजें छुपी थीं  भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों की तस्वीरें.इन तस्वीरों में शामिल थीं:मधुबाला,मीना कुमारी,वहीदा रहमान, श्रीदेवी रेखा,नूतन,हेमा मालिनी,वैजयंती माला.हर पर्ल स्ट्रैंड के बीच लटकती ये तस्वीरें न केवल दिल को छू रही थीं, बल्कि इतिहास को भी सम्मान दे रही थीं.

फैशन विद सोल

कान्स जैसे मंच पर जहां अक्सर ग्लिट्ज और ग्लैमर का बोलबाला होता है, वहीं नितांशी का ये स्टाइल एक सादगीभरा लेकिन शक्तिशाली संदेश लेकर आया जो आज हम हैं, वो कल की महान औरतों की वजह से हैं.उनके इस लुक ने ये साफ कर दिया कि फैशन सिर्फ दिखावा नहीं, एक स्टोरीटेलिंग का माध्यम भी हो सकता है.

सोशल मीडिया पर छा गईं नितांशी

जैसे ही उनके इस अनोखे लुक की तस्वीरें और वीडियो सामने आईं, सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई. लोगों ने उनके इस गेस्टचर को ग्रेस विद ग्रैटिट्यूड और फैशन थैट स्पीक्स वॉल्यूम्स जैसे टैग्स से नवाजा.

कुल मिलाकर, नितांशी गोयल का कान्स डेब्यू ना सिर्फ उनकी फिल्मी यात्रा की एक नई शुरुआत है, बल्कि भारतीय कला और विरासत को इंटरनेशनल मंच पर गर्व से पेश करने का बेहतरीन उदाहरण भी. अब सबकी निगाहें उनके अगले लुक और प्रोजेक्ट्स पर हैं.क्या कहें फूल कुमारी अब सिर्फ गांव की लड़की नहीं रही, अब वो ग्लोबल स्टाइल आइकन बन चुकी हैं.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें