Maalik Movie Review: राजकुमार राव ने दी करियर की बेस्ट परर्फोंमेंस, सीट से चिपके रहने पर मजबूर कर देगी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म!
फिल्म मालिक फाइनली थियेटर्स पर रिलीज हो गई है. अगर आप इसे देखने की योजना बना रहे हैं, तो पहले ये रिव्यू पढ़कर जान लें कि क्या यह फिल्म आपके समय और पैसे के लायक है. पुलकित के निर्देशक में बनी इस फिल्म को कुमार तुरानी समेत कई लोगों ने प्रोड्यूस किया है. आइए जानते हैं फिल्म का फर्स्ट रिव्यू कैसा है.

रिलीज डेट: 11 जुलाई 2025
निर्देशक: पुलकित
कलाकार: राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर, हुमा कुरैशी, प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला
जॉनर: एक्शन थ्रिलर
रनटाइम: 2 घंटे 29 मिनट
रेटिंग्स: 4.5 स्टार्स
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म मालिक का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब फाइनली ये फिल्म थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तभी ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है. एक्टर अब एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आ गए हैं.
फिल्म की रिलीज के बाद हर किसी को उसके रिव्यू का इंतज़ार रहता है, अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले जान लें कि ये फिल्म आपके देखने के लायक है या नहीं. पुलकित के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को कुमार तुरानी ने प्रोड्यूस किया है, चलिए जानते हैं फिल्म का फर्स्ट रिव्यू कैसा है.
क्या है फिल्म की कहानी?
1980 के दशक के प्रयागराज, जिसे पहले इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था,की पृष्ठभूमि पर आधारित है, "मालिक" एक साधारण व्यक्ति के आपराधिक अंडरवर्ल्ड के एक खूंखार व्यक्ति में अंधकारमय परिवर्तन की कहानी पेश करती है. सत्ता की चाहत से शुरू होने वाली यह कहानी जल्द ही महत्वाकांक्षा, विश्वासघात और खून-खराबे की एक हिंसक कहानी में बदल जाती है. कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर केंद्रित है जो अपराध की दुनिया में आगे बढ़ता है और अंततः खुद को एक प्रभावशाली स्थानीय व्यक्ति के साथ उलझा हुआ पाता है. जैसे-जैसे वह सत्ता की सीढ़ियाँ चढ़ता है, उसकी महत्वाकांक्षा की कीमत और भी बढ़ जाती है. राजनीति, भ्रष्टाचार और निर्मम महत्वाकांक्षा का अस्पष्ट अंतर्संबंध नैतिक सीमाओं को धुंधला करने लगता है, दोस्ती को प्रतिद्वंद्विता में और आकांक्षाओं को भयावह परिणामों में बदल देता है.
मालिक का फर्स्ट रिव्यू
बता दें कि फिल्म क्रिटिक कुलदीप ने राजकुमार राव की फिल्म मालिक का फर्स्ट रिव्यू अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, उन्होंने एक्टर की इस फिल्म को धमाकेदार बताते हुए लंबा चौड़ा रिव्यू लिखा है. उन्होंने लिखा, “मैंने सेंसर बोर्ड की स्क्रीनिंग में मालिक देखी है और आपको बता दूं यह फिल्म वाकई धमाकेदार है. 2 घंटे 29 मिनट की अवधि के साथ, यह हर सेकंड को पूरा न्याय देती है. मैं इसे स्टाम्प पेपर पर लिख सकता हूं, यह मस्ट वॉच है.”
तकनीकी पहलू
मालिक का पहला पार्ट मजबूत किरदारों और भावनात्मक गहराई का निर्माण करता है. दूसरा पार्ट? तूफान की तरह जकड़ लेता है. तनाव, कहानी कहने की गति, शक्ति देती है. स्टोरीलाइन अपनी पकड़ कभी ढीली नहीं पड़ने देती. लेखन, संवाद और पटकथा: स्मार्ट, शार्प और भावुक है. बैकग्राउंड स्कोर रोंगटे खड़े कर देता है. ज़ुबिन शेख की एडिटिंग सहज थी.
अभिनय
राजकुमार राव के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म, एक कमजोर संघर्षशील व्यक्ति से एक प्रभावशाली “मालिक” में सम्पूर्ण परिवर्तन. उनकी आंखें, उसकी खामोशिया, उसका दर्द – वह मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. मानुषी छिल्लर ने दमदार और आकर्षक अभिनय किया है और राजकुमार राव के साथ उनकी केमिस्ट्री लाजवाब है. प्रोसेनजीत चटर्जी भी धमाकेदार और शक्तिशाली अभिनय किया है. वहीं सौरभ शुक्ला ने भी बेहतरीन काम किया है.
म्यूज़िक
सचिन-जिगर का म्यूज़िक भी मधुर और प्रभावशाली है. "नामुमकिन" और "राज करेगा मालिक" जैसे गाने शानदार हैं. हुमा कुरैशी पर फिल्माया गया "दिल थाम के" तो कमाल का है. राजकुमार राव की डांस सीक्वेंस में एनर्जी लाजवाब है. बैकग्राउंड स्कोर रोंगटे खड़े कर देता है.
डायरेक्शन
डायरेक्शन के तौर पर पुलकित ने कमाल का काम किया है. उन्होंने एक बेहतरीन सिनेमाई किरदार निभाया है. मालिक एक कमाल की फिल्म है. इसे क्रिटिक्स ने 4. 5 स्टार्स दिेए हैं.