Advertisement

Kundali Bhagya Off Air: जल्दबाजी में खत्म किया गया शो, आखिरी एपिसोड पर फैंस का फूटा गुस्सा

कुंडली भाग्या ने 7 साल बाद टीवी से अलविदा ले लिया है, लेकिन इसके आखिरी एपिसोड ने दर्शकों को निराश कर दिया। शो के जल्दबाजी में खत्म होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर गुस्से का इज़हार किया, खासकर जब उन्हें उम्मीद थी कि प्रीता को एक खुशहाल अंत मिलेगा। मेकर्स को अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

07 Dec, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
01:43 AM )
Kundali Bhagya Off Air: जल्दबाजी में खत्म किया गया शो, आखिरी एपिसोड पर फैंस का फूटा  गुस्सा
टीवी की दुनिया में लंबे समय तक छाए रहने वाले शो कुंडली भाग्या ने 6 दिसंबर को अपने आखिरी एपिसोड के साथ पर्दा गिरा दिया। इस शो ने करीब 7 साल तक दर्शकों का दिल जीता था, लेकिन अब शो के अंत के बाद फैंस की निराशा और गुस्सा साफ नजर आ रहा है। जहां एक ओर फैंस को ये शो अलविदा कहते हुए देख उदासी हो रही थी,तो वहीं दूसरी ओर आखिरी एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं। आइए जानते हैं, आखिर ऐसा क्या हुआ कि शो के फैंस ने मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

शो का अंत: फैंस की उम्मीदें टूटीं

कुंडली भाग्या के अंतिम एपिसोड में प्रीता (श्रद्धा आर्या) कोमा में चली जाती हैं, और शो के दो मेन कैरेक्टर, शौर्य और राजवीर, ये जानते हैं कि वो करण लुथरा के बेटे हैं। हालांकि, फैंस का मानना है कि शो का अंत बहुत जल्दबाजी में किया गया और मेकर्स ने इसे ध्यान से नहीं तैयार किया। इस पर फैंस ने अपने गुस्से का इज़हार करते हुए सोशल मीडिया पर मेकर्स को बुरी तरह ट्रोल किया।

सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर

फैंस ने खुलकर अपनी नाराज़गी जाहिर की, और कई लोगों ने ये आरोप लगाया कि शो के मेकर्स और कलाकारों ने इसके अंत के बारे में सही से विचार नहीं किया। एक यूजर ने लिखा, "यह शो एक खराब एंडिंग के साथ खत्म हुआ है। लगता है जैसे मेकर्स और कलाकार दोनों ही शो का अंत नहीं चाहते थे। खासकर उन कलाकारों के लिए बहुत बुरा लगता है जिन्होंने 7.5 साल इस शो में दिए, वे इसके लायक नहीं थे।" वहीं, एक और यूजर ने टिप्पणी की, "इतने सालों बाद शो ऐसे खत्म हो जाएगा? यह सब अधूरा सा लगा और दर्शकों की उम्मीदों के साथ खिलवाड़ किया।” ऐसे कई रिएक्शन है जो फैंस दे रहे है ।


बता दें कुंडली भाग्या ने 2014 में शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक ये शो भारतीय टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा हिट बना। शो में श्रद्धा आर्या और पारस कलनावत जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी, जो दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके थे। इस शो ने प्यार, रिश्तों, और फैमिली ड्रामे से टीवी पर अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन इसके अचानक खत्म होने से दर्शकों को निराशा हुई है।

हालांकि शो के आखिरी एपिसोड ने दर्शकों को उम्मीदों से बिलकुल उलट दिशा में छोड़ा, लेकिन कुंडली भाग्या के फैंस के लिए एक राहत की बात ये हो सकती है कि इस शो के फिनाले के बाद भी उसके कलाकारों और कहानी को लेकर चर्चाएं जारी रहेंगी। शो के फैंस की इस निराशा को देखकर मेकर्स को ये भी समझ आ गया होगा कि कभी-कभी अच्छे अंत की इंपॉर्टेंस  क्या होती है।



यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें