Advertisement

Mannat में नियमों को ताक पर रखकर हो रहा रेनोवेशन, मुश्किल में फंसे शाहरूख, घर पर आ धमके BMC के अधिकारी!

शाहरुख खान के बंगले में फ़िलहाल मरम्मत का काम चल रहा है. लेकिन इस बीच एक कार्यकर्ता ने मन्नत में अवैध निर्माण कार्य को लेकर शिकायत की है. जानिए क्या है पूरा मामला.

21 Jun, 2025
( Updated: 21 Jun, 2025
07:51 PM )
Mannat में नियमों को ताक पर रखकर हो रहा रेनोवेशन, मुश्किल में फंसे शाहरूख, घर पर आ धमके BMC के अधिकारी!

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का घर मन्नत इस वक्त चर्चा में आ गया है. कई दिनों से मन्नत में मरम्मत का काम चल रहा है,  लेकिन अब एक्टर के घर पर विवाद हो गया है. 

बीएमसी-वन विभाग के अधिकारी पहुंचे मन्नत!
दरअसल हाल ही में एक कार्यकर्ता ने शाहरुख के मुंबई स्थित घर मन्नत में अवैध निर्माण कार्य को लेकर शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि बंगले के रेनोवेशन में कोस्टल रेगुलेशन जोन यानि CRZ एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है. जिसके बाद बीएमसी और वन विभाग के अधिकारियों की एक टीम वहां पहुंची. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दोनों टीम एक कार्यकर्ता की शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे थे. शाहरुख खान का यह बंगला समंदर के किनारे है.

मन्नत जिसमें एक हेरिटेज बंगला और एक बहुमंजिला एनेक्स शामिल है, मौजूदा समय में एनक्स बिल्डिंग में और दो मंजिलों का निर्माण हो रहा है. निरीक्षण के लिए पहुंचे अधिकारियों से उनके कर्मचारियों ने मुलाकात की. उन्होंने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि सभी दस्तावेज जमा कर देंगे.  

शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने क्या कहा?
यहां तक ​​कि शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने भी किसी भी अवैध गतिविधि से इनकार किया. उन्होंने कहा कि "कोई शिकायत नहीं है. सभी काम दिशा-निर्देशों के अनुसार चल रहे हैं.”

वन विभाग के अधिकारी ने क्या कहा?
वहीं वन विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया "हमें नवीनीकरण की अनुमति के बारे में शिकायत मिली थी, इसलिए एक टीम ने साइट का निरीक्षण किया. निष्कर्षों के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और जल्द ही प्रस्तुत की जाएगी. बीएमसी के सदस्य वन अधिकारियों का समर्थन करने के लिए जांच दल का हिस्सा थे.”

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने किया दावा!
बता दें कि कार्यकर्ता संतोष दौंडकर ने मन्नत में निर्माण को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी और वकील वाई पी सिंह ने भी निर्माण पर सवाल उठाते हुए थे. उन्होंने दावा किया कि मन्नत में मूल रूप से एक हेरिटेज बिल्डिंग, विला वियना शामिल थी और 2005 में, सात मंजिला एनेक्स बनाया गया था. शहरी भूमि सीलिंग अधिनियम को दरकिनार करने के लिए, 12 छोटे फ्लैटों को मंजूरी दी गई थी, लेकिन बाद में शाहरुख और गौरी खान के लिए एक लक्जरी निवास में विलय कर दिया गया. सिंह ने नगर निगम की मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि मालिकों को अब कानून को बनाए रखने और आवास उद्देश्यों को पूरा करने के लिए फ्लैटों को बहाल करना चाहिए. 

कहां है शाहरुख और उनके परिवार का नया ठिकाना?
शाहरुख खान दशकों से मन्नत में रह रहे हैं. ये एक करोड़ो की संपत्ति है जिसे उनकी पत्नी, इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने डिजाइन किया है. वो अपने तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ वहां रहते थे, हालांकि वो और उनका परिवार फ़िलहाल बांद्रा के पाली हिल में एक अपार्टमेंट में रहे हैं. मन्नत में रेनोवेशन का काम लगभग दो साल तर चलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने ये नया अपार्टमेंट 24 लाख रूपये महीने के किराए पर लिया है. 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement