Advertisement

'मैं कोई कॉपी नहीं हूं', Aishwarya की डुप्लीकेट कहे जाने पर फूटी Urvashi Rautela की भड़ास

Aishwarya Rai की डुप्लीकेट कहे जाने पर भड़कीं Urvashi Rautela. उन्होंने कहा, "मैं कोई कॉपी नहीं, बल्कि ऑरिजिनल ब्लूप्रिंट हूं." जानिए इस विवाद पर उर्वशी का पूरा गुस्से वाला बयान और सोशल मीडिया पर इसका असर.

28 May, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
03:37 AM )
'मैं कोई कॉपी नहीं हूं', Aishwarya की डुप्लीकेट कहे जाने पर फूटी Urvashi Rautela की भड़ास
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपने ग्लैमरस अंदाज़ के लिए, तो कभी विवादित बयानों की वजह से. हाल ही में वो 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार मौजूदगी के चलते चर्चा में रही हैं. हर लुक पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई, लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने उन्हें ऐश्वर्या राय की नकल करने का आरोप भी लगाया. इस पर उर्वशी ने चुप रहने की बजाय, एक जोरदार जवाब सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया है.
ऐश्वर्या राय की 'कॉपी' कहे जाने पर भड़कीं उर्वशी
27 मई को उर्वशी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा:
"तो जाहिर है मैं 'जीरो करिश्मा के साथ ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही हूं'? डार्लिंग, ऐश्वर्या आइकॉनिक हैं लेकिन मैं यहां किसी की नकल करने नहीं आई हूं. मैं ब्लूप्रिंट हूं. कान्स ने मुझे घुलने-मिलने के लिए इनवाइट नहीं किया. मैं अलग दिखने आई हूं. अगर मेरा लुक, मेरा स्टाइल या मेरा कॉन्फीडेंस आपको अनकंफर्टेबल करता है तो एक या दो बार गहरी सांस लें. मैं हर किसी की पसंद नहीं हूं. मैं आतिशबाजी के साथ एक शैंपेन की तरह हूं.”

इसके बाद उन्होंने और भी तीखा अंदाज दिखाते हुए लिखा:"और करिश्मा? स्वीटहार्ट, अगर आप इसे माप सकते, तो मैं पैमाना तोड़ देती.सभी कीबोर्ड आलोचकों के लिए - बोलते रहो. अपनी जगह पर मालिकाना हक रखने वाली सभी रानियों के लिए - शानदार प्रदर्शन करते रहो. खुद के लिए - चमकते रहो, क्योंकि कोई भी तुम्हारे जैसा नहीं.”

फोटोशूट विवाद पर भी दिया जवाब

सिर्फ आलोचकों तक ही नहीं, उर्वशी ने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को भी आड़े हाथों लिया, जिन्होंने दावा किया था कि एक्ट्रेस ने कान्स के रेड कार्पेट पर फोटोशूट के दौरान दूसरों को रोक दिया था.
इस दावे को नकारते हुए उर्वशी ने बताया कि उनकी टीम ने कान्स आयोजकों से बाकायदा परमीशन ली थी. उन्होंने इस तरह की बातों को “पेड ट्रोलिंग” करार दिया.
"डाइट सब्या, डाइट प्रादा की एक सस्ती नकल है, जिसमें मौलिकता का एक औंस भी नहीं है, जो केवल मेहनती बाहरी लोगों के खिलाफ जहरीले हमलों पर पनपती है, जो चमकने की हिम्मत करते हैं. उनके बकवास स्टेटमेंट मेरे जैसे उन लोगों को निशाना बनाते हैं, जो ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत का गौरव बढ़ाते हैं.”

खैर उर्वशी रौतेला ने साफ कर दिया है कि वो किसी की कॉपी नहीं हैं, बल्कि खुद में एक अलग पहचान हैं. उनका कहना है कि वो आलोचनाओं से डरने वाली नहीं, बल्कि उन्हें चुनौती मानकर और मजबूत बनती हैं.चाहे कोई कुछ भी कहे, उनका आत्मविश्वास और बोल्ड अंदाज उन्हें लगातार लाइमलाइट में बनाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें