Hina Khan की पलकें भी झड़ीं, कैंसर से जूझती एक्ट्रेस का इमोशनल मैसेज

हिना खान, जो हिम्मत के साथ कैंसर से लड़ रही हैं, ने हाल ही में एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें बताया कि उनकी पलकें भी गिर रही हैं, जबकि उन्होंने पहले ही अपने बाल खो दिए हैं। इस मुश्किल के बावजूद, वो अपनी स्ट्रेंथ और पॉजिटिविटी से फैंस को इंस्पायर करती हैं। अपने दिल को छू लेने वाले पोस्ट में, उन्होंने अपनी जर्नी और उम्मीद के महत्व पर बात की।

Hina Khan की पलकें भी झड़ीं, कैंसर से जूझती एक्ट्रेस का इमोशनल मैसेज
करीब तीन महीने पहले, हिना खान ने फैंस को बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। ये खबर सुनकर न केवल उनके चाहने वाले बल्कि पूरे इंडस्ट्री में दुख की लहर दौड़ गई।ये रिश्ता क्या कहलाता है की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान, भले ही इस समय वो बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हों, लेकिन जिस तरह हिना अपनी मुश्किलों का सामना कर रही हैं, वो बेहद सराहनीय है। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का सामना करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता, लेकिन हिना ने अपनी इस लड़ाई को साहस और उम्मीद के साथ जारी रखा है।

हाल ही में, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिससे देखने के बाद हर किसी की आंखे नम हो गई थी ।हिना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम में अपनी आंखों की पलकें झड़ने की बात कही। इस पोस्ट में हिना ने एक फोटो शेयर की, जिसमें केवल एक पलक बची हुई थी। उन्होंने ओ हेनरी की मशहूर कहानी "द लास्ट लीफ" का जिक्र किया, जिसमें आखिरी पत्ते का जिक्र है जो पेड़ पर बचा रहता है—एक उम्मीद की निशानी। हिना ने अपनी बची हुई पलक को उसी आखिरी पत्ते से जोड़ा, जो ये दर्शाता है कि वो अपने अंदर की ताकत और उम्मीद को बनाए रखने की कोशिश कर रही हैं।

उन्होंने लिखा, "जानना चाहती हूं कि मेरी प्रेरणा का स्रोत क्या है? यह मेरी खूबसूरत पलक थी, जो मेरी आंखों को सजाती थी। इस अकेली पलक ने हर मुश्किल में मेरा साथ दिया है।" हिना की ये Emotions हमें ये सिखाती है कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयां आएं, हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए।


इसके साथ ही, हिना ने बताया कि वो पिछले काफी समय से  नकली पलकें नहीं लगाती थीं, लेकिन अब उन्हें अपने शूट्स के लिए ऐसा करना पड़ रहा है। "कोई बात नहीं, सब ठीक हो जाएगा," उन्होंने अपने हौसले को बनाए रखते हुए कहा।वैसे हिना कि बातें हमें ये सिखाती है कि कैसे मुश्किल समय में भी हमें उम्मीद बनाए रखनी चाहिए।

बता दें हाल ही में, हिना ने अपना 37वां जन्मदिन भी मनाया। इस अवसर पर, उन्होंने अपने फैंस का दिल से धन्यवाद किया और कहा, "आप सभी, मेरे हिनाहोलिक्स, मेरी ताकत हैं। आप हमेशा मेरे साथ रहे हैं, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो।" 

हिना खान की ये कहानी सिर्फ उनके हिम्मत को नहीं दिखाती, बल्कि ये हमें ये भी सिखाती है कि मुश्किल हालात का सामना कैसे किया जाता है।दिलचस्प बात तो ये है कि हिना इस मुश्किल समय में भी काम कर रही हैं और अपने projects को आगे बढ़ा रही हैं। उनकी हिम्मत और positivity न केवल उन्हें, बल्कि सभी को इंस्पायर करती है।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें