ट्यूमर की खबर के बाद वायरल हुआ Dipika Kakar का वीडियो, क्या अस्पताल से है ये फुटेज?

Dipika Kakar की तबीयत को लेकर बड़ा खुलासा, लिवर में ट्यूमर की पुष्टि के बाद अस्पताल से एक इमोशनल वीडियो हुआ वायरल. जानिए क्या बोले शोएब और सबा.

ट्यूमर की खबर के बाद वायरल हुआ Dipika Kakar का वीडियो, क्या अस्पताल से है ये फुटेज?
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों हेल्थ इशूज से गुजर रही हैं और उनकी तबीयत को लेकर फैंस काफी चिंतित हैं. उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को ये चौंकाने वाली खबर दी कि दीपिका के लीवर में ट्यूमर पाया गया है. ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और उनके फैंस चिंता में पड़ गए.

सर्जरी के लिए अस्पताल पहुंचीं दीपिका

दीपिका और शोएब को हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में देखा गया, जहां एक्ट्रेस को सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया. इस दौरान का एक वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दीपिका व्हीलचेयर पर अस्पताल के भीतर जाती नजर आती हैं, और बाद में स्ट्रेचर पर लेटी हुई दिखाई देती हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शोएब, दीपिका का हाथ थामे हुए हैं और उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. वहीं दीपिका की मां भी उनके साथ नजर आती हैं और उन्हें प्यार से संभालती हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स का मानना है कि ये वीडियो डिलीवरी के समय का हो सकता है, लेकिन इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

शोएब ने ब्लॉग में बताई मेडिकल कंडीशन

शोएब इब्राहिम ने बताया कि दीपिका को काफी समय से पेट में दर्द की शिकायत थी. पहले लगा कि मामूली गैस की समस्या है, लेकिन बाद में जब जांच करवाई गई तो पता चला कि उनके लीवर के बाएं हिस्से में एक बॉल के आकार का ट्यूमर है.

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये ट्यूमर साधारण है या कैंसर से जुड़ा हुआ है. इसके लिए दीपिका के कई टेस्ट और स्कैन चल रहे हैं. रिपोर्ट्स आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी.

अब सामने आया सबा इब्राहिम का रिएक्शन

इस खबर के सामने आने के बाद अब दीपिका की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सबा ने अपने ब्लॉग में बताया कि उन्हें इस बारे में अम्मी से पता चला और ये सुनकर वह हैरान रह गईं. उन्होंने ये भी बताया कि अभी तक उनकी भाभी से बात नहीं हो पाई है.

सबा ने कहा कि इस समय उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी से ज्यादा चिंता अपनी भाभी की है. उन्होंने कहा,
"अल्लाह पर भरोसा रखना जरूरी है. मैं ये सीख रही हूं कि रोने या घबराने से कुछ नहीं बदलता. हमने 2-3 दिन बहुत कुछ कर लिया, अब सिर्फ दुआ करनी है.”

सबा ने ये भी कहा कि शुरुआत में उन्हें लगा था कि दीपिका को सिर्फ हल्का पेट दर्द है. लेकिन जब सीटी स्कैन की रिपोर्ट सामने आई, तो उन्हें बहुत गिल्ट महसूस हुआ कि वो समय पर भाभी से मिलने नहीं जा पाईं.

फैंस कर रहे हैं दुआ
जैसे ही ये खबर सामने आई, दीपिका कक्कड़ के फैंस सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआ मांगते नजर आए. किसी ने लिखा, "आप जल्दी ठीक हो जाएंगी," तो किसी ने कहा, "गेट वेल सून दीपिका.”

दीपिका कक्कड़ छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने कई हिट शोज में काम किया है, जिनमें "ससुराल सिमर का" सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा है. बता दें ये खबर दीपिका और शोएब के ब्लॉग और सोशल मीडिया अपडेट्स पर आधारित है. जैसे ही उनकी सेहत से जुड़ी और जानकारी सामने आती है, हम आपको अपडेट करेंगे.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें