Advertisement

चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने बॉलीवुड में कदम रखते ही आमिर, अक्षय, अजय और सनी देओल को दी पटखनी!

अहान पांडे की फिल्म सैयारा ने धमाल मचा दिया है, इसने बॉलीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स अक्षय कुमार, अजय देवगन, सनी देओल और आमिर खान की फिल्मों को घूल चटा दी है.

चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने बॉलीवुड में कदम रखते ही आमिर, अक्षय, अजय और सनी देओल को दी पटखनी!

चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजन अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू करते ही वो कर दिखाया, जो आजतक कोई नहीं कर पाया है. दरअसल अहान पांडे की फिल्म सैयारा थियेटर्स  पर रिलीज़ हो गई है. 

अहान पांडे ने अक्षय-आमिर को चटाई धूल!
इस फिल्म के ज़रिए अहान पांडे ने बॉलीवुड में कदम रखा है, फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा लीड रोल में नज़र आई हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तभी से इस फिल्म को लेकर गजब का क्रेज़ बना हुआ है. काफी लंबे समय के बाद कोई ऐसी फिल्म आई है, जो अपनी लव स्टोरी और गानों को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है. लोगों में फिल्म में को लेकर दीवानी देखने को मिल रही है, जिसने कई बड़े सुपरस्टार्स को धूल चटा दी है. अहान पांडे ने अपनी पहली फिल्म के ज़रिए ही अक्षय कुमार, अजय देवगन , सनी देओल और आमिर खान समेत कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को मात दे दी है. 

एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़ 
फिल्म के क्रेज़ को देखते हुए इसकी एडवांस बुकिंग कमाल की हुई है. सैकनिल्क ने फिल्म के प्री टिकट सेल नंबर्स भी शेयर किए हैं, जिन्हें देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए हैं. दरअसल सैयारा ने एंडवास बुकिंग में ही कई करोड़ों की कमाई कर ली है. इसे दो दश्कों में सबसे बड़ा डेब्यू माना जा रहा है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक  'सैयारा' के देश भर में 2डी फॉर्मेट में पहले दिन के लिए 3 लाख 80 हजार 847 टिकटों की प्री बुकिंग हुई है. इसी के साथ इस फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के एडवांस बुकिंग में ही 9.39 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वही ब्लॉक सीटों के साथ इसकी प्री टिकट सेल से कमाई 12.49 करोड़ रुपये है. 

बॉलीवुड में 2025 की टॉप 9 एडवांस बुकिंग
छावा: 13.85 करोड़
सिकंदर: 10.09 करोड़
सैयारा: 9.39 करोड़
हाउसफुल 5: 8.02 करोड़
रेड 2: 6.52 करोड़
स्काई फ़ोर्स: 3.82 करोड़
सितारे ज़मीन पर: 3.31 करोड़ 
जाट: 2.59 करोड़ 
केसरी चैप्टर 2: 1.89 करोड़ 

दो दर्शकों में सबसे बड़ा लॉन्च!
बता दें कि सैयारा को क्रिटिक्स और फैंस की तरफ़ से बेहद ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है, फिल्म में अहान पांडे के अभिनय की जमकर तारीफ़ हो रही है. वही अनीत पड्डा ने भी फिल्म में शानदार काम किया है, फिल्म को लेकर जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा है, उसे देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि ये दो दशकों में बॉलीवुड का सबसे बड़ा लॉन्च होने वाला है. 

यह भी पढ़ें

फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर लगा कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े दर्ज करा सकती है. ये फिल्म पिछले दो दशकों में डेब्यू स्टार्स की फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन सकती है. फिल्म को आदित्य  चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि मोहित सूरी ने इसे प्रोड्यूस किया है. देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म कैसी ओपनिंग लेती है. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें