Advertisement

Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा का पलटवार, गौतम को मिलेगा उसकी करतूतों का जवाब

अनुपमा सीरियल के आने वाले एपिसोड में दिखेगा बड़ा ट्विस्ट, जब अनुपमा 'अनु की रसोई' जलाए जाने के बाद गौतम को करारा जवाब देगी. राघव देगा साथ और अनुपमा फिर से उठेगी अपने परिवार और आत्मसम्मान के लिए. जानें पूरी कहानी.

24 May, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
02:30 AM )
Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा का पलटवार, गौतम को मिलेगा उसकी करतूतों का जवाब
टीवी का सबसे चर्चित और पसंदीदा सीरियल ‘अनुपमा’ एक बार फिर दिल छू लेने वाले मोड़ की ओर बढ़ रहा है. आने वाले एपिसोड में दर्शकों को भावनाओं, संघर्ष और बदले की ज्वाला से भरी कहानी देखने को मिलेगी. मेकर्स द्वारा जारी नए प्रोमो में साफ दिखाई देता है कि अनुपमा अब चुप नहीं बैठेगी इस बार उसका जवाब सीधा और तीखा होगा.

गौतम द्वारा ‘अनु की रसोई’ को जला देना सिर्फ एक ठेला जलाना नहीं था, बल्कि अनुपमा के आत्मसम्मान और परिवार की रोजी-रोटी पर हमला था. लेकिन जो अनुपमा जमीन से उठकर खड़ी होना जानती है, वो हार नहीं मानती. लीला और पूरा परिवार अब समझ चुका है कि अनुपमा में वो ताकत है, जो हर ज़ुल्म का जवाब अपने तरीके से देती है.
कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल और टूटता हौसला
एक तरफ जहां अनुपमा नए काम की उम्मीद में थी, वहीं अचानक रात को आए एक फोन कॉल ने सब कुछ बदल दिया. उसे बताया गया कि दिया गया खाना बनाने का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया गया है. अनुपमा मिन्नतें करती है, क्योंकि ये सिर्फ एक कॉन्ट्रैक्ट नहीं उसके पूरे परिवार के गुजारे की डोर है.

जब हर तरफ अंधेरा लगता है, तभी उम्मीद की एक किरण मिलती है. अनुपमा हार नहीं मानती – वो अपने उसी जज्बे के साथ दोबारा खड़ी होती है. रातभर वो कॉन्ट्रैक्ट पूरा करने की तैयारी में जुट जाती है. तभी राघव उसे जमीन पर बैठे देख पूछता है, और अनुपमा उसे अपने संघर्ष की कहानी बताती है. राघव इस बार उसके साथ है सिर्फ एक दोस्त की तरह नहीं, बल्कि एक मजबूत सपोर्ट की तरह.

गौतम को मिलेगा करारा जवाब

फैन थ्योरीज और प्रोमो के मुताबिक, अनुपमा की मेहनत रंग लाएगी और गौतम को इस बार सिर्फ जवाब नहीं मिलेगा, बल्कि जोरदार तमाचा भी पड़ेगा उसके घमंड पर, उसकी ज्यादती पर और उस सोच पर जो एक औरत को कमजोर समझती है.

बदला अब सिर्फ अपना नहीं, पूरे परिवार का

अनुपमा का संघर्ष यहीं नहीं थमता. अब वो सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि राही, माही और प्रेम के लिए भी लड़ाई लड़ेगी. साथ ही गौतम ने प्रार्थना के साथ जो किया, उसे भी वो नहीं भूली है. आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा अपने पूरे परिवार के लिए न्याय की लड़ाई लड़ती दिखेगी और हर दर्द का हिसाब बराबर करेगी.
 क्या होगा आगे?
क्या अनुपमा की रसोई दोबारा खुलेगी? क्या गौतम को उसकी करनी की सजा मिलेगी? क्या राघव अनुपमा के संघर्ष में हमेशा साथ रहेगा? ये सब जानने के लिए जुड़े रहिए, क्योंकि अनुपमा की कहानी अब एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें