Advertisement

Anupama Spoiler: कोठारी परिवार के आते ही अनुपमा की बढ़ेंगी मुसीबतें , पराग से होगी बड़ी टक्कर!

कोठारी परिवार अनुपमा के घर खाने पर आएगा, लेकिन इससे अनुपमा की परेशानियां बढ़ जाएंगी। इस बीच, राही पराग के साथ कुछ बड़ा करने वाली है, जिससे घर में और भी ड्रामा होगा।

18 Feb, 2025
( Updated: 18 Feb, 2025
08:29 AM )
Anupama Spoiler: कोठारी परिवार के आते ही अनुपमा की बढ़ेंगी मुसीबतें , पराग से होगी बड़ी टक्कर!
टीवी सीरियल अनुपमा में इस वक्त जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ अनुपमा और कोठारी परिवार के बीच लगातार झगड़े और तकरार हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राही और प्रेम अपने प्यार में खोए हुए हैं। इस बीच, राही ने कोठारी परिवार को वैलेंटाइन डे मनाने के लिए मना लिया है, लेकिन अब जो होने वाला है, उससे सीरियल में नया ट्विस्ट आने वाला है।

कोठारी परिवार का शाही स्वागत


सीरियल के आगामी एपिसोड में अनुपमा अपने घर में कोठारी परिवार का शाही स्वागत करने की तैयारी करती हैं। प्रेम राही को उस घर में लेकर आता है, जहां वो दोनों फ्यूचर में रहने वाले हैं। जैसे ही प्रेम घर के बारे में बातें करता है, अनुपमा और प्रेरणा का फोन आता है और दोनों घर लौट जाते हैं। अगले दिन, अनुपमा अपने घर को कोठारी परिवार के स्वागत के लिए तैयार करती हैं।
इस दौरान बा अपने मेकअप में बिजी रहती है और बताती है कि वो इस बार वसुंधरा कोठारी को टक्कर देने वाली है।

पाखी का बवाल


लेकिन इस मौके पर पाखी ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे अनुपमा भड़क जाती है। पाखी ने कोठारी परिवार को खाने पर ना बुलाने की बात की, जिस पर अनुपमा नाराज हो जाती हैं और पाखी को घर से भेज देती हैं। 

बता दें अब कहानी में एक और ट्विस्ट आता है। राही और प्रेम के बीच प्यार भरी बातें जारी रहती हैं। इस दौरान, ईशू राही को अच्छे से तैयार करने का फैसला करती है। फिर राही के पास प्रेम का फोन आता है और दोनों के बीच रोमांटिक बातें होती हैं। इसी बीच, ईशू के पास राजा का फोन आता है और वो बेमन से उससे बात करती है। ईशू अपनी मां पाखी को बताती है कि राजा बहुत इरिटेटिंग है, जिस पर पाखी उसे पैसों पर ध्यान देने के लिए कहती है।

किंजल और पाखी का राज़


शो में आगे यह भी दिखाया जाएगा कि किंजल को पाखी और ईशू के बीच कुछ खिचड़ी पकती हुई दिखाई देती है। किंजल को इस बारे में पता चलता है, तो पाखी उसे शांत रहने के लिए कहकर अपनी बेटी पर ध्यान देने की सलाह देती है।


आने वाले एपिसोड में पराग कोठारी पूरे परिवार के साथ अनुपमा के घर खाने के लिए आएंगे। उनका स्वागत शाही अंदाज में होगा और फिर सब मिलकर अनुपमा के घर पूजा करेंगे। इस दौरान, मोटी बा अनुपमा को रीति रिवाजों के बारे में एक नया पत्र देगी। लेकिन शो में एक बड़ा ट्विस्ट तब आएगा, जब राही प्रेम के लिए कुछ प्लान करेगी, लेकिन पराग कोठारी से भिड़ जाएगी।

ये पूरा ड्रामा दर्शकों को आगे और भी रोमांचक मोड़ों का इंतजार कराएगा। अनुपमा के नए एपिसोड्स में क्या होगा अगला बड़ा ट्विस्ट? देखना न भूलें।


Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement