Advertisement

अनुपमा: हल्दी सेरेमनी में हंगामा और अनुपमा की ज़िंदगी में नया तूफान!

अनुपमा’ में हल्दी सेरेमनी के दौरान राही के लहंगे को लेकर हंगामा होगा, और कोठारी परिवार में तनाव बढ़ेगा। वहीं, अनुपमा की ज़िंदगी में एक नया शख्स आएगा, जो उसकी दुनिया बदल कर रख देगा।

28 Feb, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
06:54 PM )
अनुपमा: हल्दी सेरेमनी में हंगामा और अनुपमा की ज़िंदगी में नया तूफान!
टीवी सीरियल 'अनुपमा' में राही और प्रेम की शादी की रस्में धूमधाम से चल रही हैं, लेकिन हर फंक्शन में एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। अब हल्दी सेरेमनी में राही के लहंगे को लेकर बड़ा बवाल होने वाला है, वहीं अनुपमा की ज़िंदगी में एक नया शख्स एंट्री करने जा रहा है, जो उसकी ज़िंदगी को पूरी तरह बदल कर रख देगा।

बैचलर पार्टी में बवाल और पराग का गुस्सा

पिछले एपिसोड में, बैचलर पार्टी में अनुपमा के डांस को लेकर जमकर हंगामा हुआ था, और पराग ने गुस्से में आकर अनुपमा को खूब सुनाया। वहीं, प्रेम एक बार फिर से सभी के सामने अपनी शादी के बाद राही के साथ अलग घर में शिफ्ट होने की बात करता है, जिससे कोठारी परिवार दुखी हो जाता है।

राही के लहंगे पर होगा हंगामा

आने वाले एपिसोड में, राही और प्रेम की हल्दी सेरेमनी की रस्म दिखाई जाएगी, जिसमें राही के लहंगे को लेकर एक बड़ा ड्रामा होगा। दरअसल, हल्दी सेरेमनी के लिए परी ने राही के लिए एक स्पेशल ड्रेस तैयार की है, जो राही को बेहद पसंद आती है। दूसरी तरफ, कोठारी परिवार भी राही के लिए एक डिजाइनर लहंगा तैयार करता है।
जब राही कोठारी परिवार द्वारा भेजा गया लहंगा पहनने से मना कर देती है और परी की बनाई हुई ड्रेस पहनती है, तो कोठारी परिवार को ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। खासकर मोटी बा राही को देखकर भड़क जाती हैं, और इस पर शो में जमकर हंगामा होने वाला है।

हल्दी सेरेमनी में पराग राही के साथ एक स्पेशल रस्म निभाता है, जिससे राही बहुत खुश हो जाती है। राही अपने व्यवहार और समझदारी से कोठारी परिवार का दिल जीतने में कामयाब होती है, और परिवार के सदस्य उससे खुश हो जाते हैं।

अनुपमा की ज़िंदगी में तूफान

इस बीच, हल्दी सेरेमनी के दौरान अनुपमा की मुलाकात एक नए आदमी से होती है, जिसके बाद अनुपमा की ज़िंदगी में बड़ा बदलाव आने वाला है। अनुपमा उस आदमी से बात करने की कोशिश करती है, लेकिन वो बिना कुछ कहे वहां से चला जाता है। अनुपमा उस आदमी के बारे में सोचकर डर जाती है, और ये सोचते हुए उसकी ज़िंदगी एक नए मोड़ पर पहुंच जाती है।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें