Advertisement

अनुपमा: प्रेम और राही की शादी में आई नई मुश्किलें, मोटी बा ने किया बड़ा खुलासा

टीवी शो "अनुपमा" में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। राही और प्रेम की शादी को लेकर नई उलझनें पैदा हो रही हैं, खासकर जब मोटी बा ने राही के कुंडली दोष को लेकर बड़े सवाल उठाए। अनुपमा और राही का रिश्ता अब और भी मुश्किलों में फंसता दिख रहा है।

08 Feb, 2025
( Updated: 08 Feb, 2025
12:01 PM )
अनुपमा: प्रेम और राही की शादी में आई नई मुश्किलें, मोटी बा ने किया बड़ा खुलासा
टीवी सीरियल अनुपमा में इस वक्त हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा अपनी बेटी राही की शादी को लेकर बेहद खुश हैं, लेकिन कोठारी परिवार के स्टेटस से वह थोड़ी डरी हुई हैं। हाल ही के एपिसोड में अनुपमा ने परिवार के साथ एक ठेले से पानीपुरी खाई, जिसमें प्रेम के दोनों भाई बादशाह और राजा भी उनके साथ थे। हालांकि, ये पल पराग को बहुत खटकता है। अब इस एपिसोड के बाद जो ड्रामा होने वाला है, वो दर्शकों को और भी ज्यादा चौंका सकता है।

राही और प्रेम का खूबसूरत सपना


आने वाले एपिसोड में अनुपमा और किंजल राही के भविष्य को लेकर चिंता करते हैं, खासकर पानीपुरी के ठेले पर हुए ड्रामे के बाद। वहीं, राही दोनों को शांत करने की कोशिश करती हैं। दूसरी ओर, कोठारी हाउस में पंडितजी आते हैं और राही की कुंडली के दोष के बारे में बताते हैं, जिसके कारण प्रेम की जान को खतरा हो सकता है। इस बीच, प्रेम को भी एक बड़ा हादसा होता है, जिसे राही संभाल लेती है। इसके बाद प्रेम और राही का किचन में रोमांस होता है और दोनों अपनी शादी के सपनों में खो जाते हैं। वो सोचते हैं कि शादी, बच्चे और बुढ़ापे के बाद 25वीं सालगिरह तक उनका साथ रहेगा। लेकिन तभी प्रेम को ये भी पता चलता है कि अनुपमा और मोटी बा की मुलाकात हो रही है।

राही और प्रेम की शादी पर उठाए जाएंगे सवाल

आने वाले एपिसोड में अनुपमा, राही और हसमुख मंदिर में कोठारी परिवार से मिलते हैं। इस मुलाकात में राही, बसुंधरा से कहती है कि वो केवल कुंडली पर विश्वास नहीं करती हैं। इस दौरान अनुपमा भी अपने आप को राही की गोद ली हुई मां बताते हुए ये बताती हैं कि राही उसकी यशोदा मां है। ये सुनकर पराग, मोटी बा और ख्याति हैरान हो जाते हैं।

तभी, मोटी बा राही की शादी को लेकर गंभीर सवाल उठाती हैं। वो राही को चेतावनी देती हैं कि उसकी शादी से कोठारी परिवार की प्रतिष्ठा को खतरा हो सकता है। मोटी बा कहती हैं कि अगर उन्हें पहले पता होता कि राही अनाथ है, तो वो कभी इस शादी को मंजूरी नहीं देतीं। इसके बाद वो कोठारी परिवार से माया का सच भी सामने लाती हैं।

मोटी बा की आलोचनाओं के बावजूद, प्रेम वहां पहुंचकर राही का सपोर्ट करता है और उसे अपनी जिंदगी का परफेक्ट साथी बताता है। वो कोठारी परिवार से भिड़ते हुए राही के साथ खड़ा रहता है, और उनके रिश्ते में और भी मजबूती आती है।

ये ड्रामा अब दर्शकों को ये देखने का इंतजार रहेगा कि अनुपमा और उसके परिवार को अगले एपिसोड में क्या नई चुनौतियां मिलती हैं और राही और प्रेम का भविष्य क्या होगा।

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement