पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर पर मीम्स की बाढ़, भारतीय फैंस ने भेजा पानी!
पहलवागाम हमले के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर पर सोशल मीडिया पर मीम्स का दौर शुरू हो गया. भारतीय फैंस ने मजाकिया लहजे में उन्हें पानी की बोतलें भेजीं. हानिया आमिर ने इस हमले पर शोक जताया और इंसानियत की बात की. इस घटना ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. जानिए हानिया आमिर पर हुए मीम्स, और फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में.
01 May 2025
(
Updated:
10 Dec 2025
11:40 AM
)
Follow Us:
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस बर्बर हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को निशाना बनाया और 26 बेगुनाहों की जान ले ली. इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को पानी को लेकर खूब मज़ाक बनाया गया और कई मजेदार मीम्स वायरल हुए.
हानिया आमिर के पोस्ट पर पानी-पानी के कमेंट्स
सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को घेर लिया. उनके इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी – “पानी मिला क्या?”, “हनिया आपने पानी पिया?” जैसे सवालों से उनका अकाउंट भर गया. वहीं, कुछ फैंस ने बादशाह का नाम लेकर हानिया से चुटकी ली, जो हाल ही में उनके साथ सोशल मीडिया पर बातचीत को लेकर चर्चा में थे.
वायरल हुआ वीडियो
इस बीच एक वायरल वीडियो ने और भी ध्यान खींचा जिसमें कुछ भारतीय युवा एक बॉक्स में पानी की बोतलें पैक करते दिखे. बॉक्स पर लिखा था – “हनिया आमिर के लिए, रावलपिंडी, पाकिस्तान – भारत से.” हालांकि, इस वीडियो को केवल एक मीम बताया जा रहा है और इसका कोई असल संबंध हानिया से नहीं है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे हल्के में लेने पर आलोचना की और कहा कि ऐसे गंभीर समय में मजाक करना संवेदनहीनता है.
Hania Aamir fans from India sending Water bottles to her 🤣🤣pic.twitter.com/7U2GCmPIEF
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) April 29, 2025
हानिया आमिर ने जताया था दुख
हानिया आमिर उन चंद पाकिस्तानी कलाकारों में शामिल थीं जिन्होंने पहलगाम हमले पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,
“कहीं भी त्रासदी हो, वह हम सभी के लिए त्रासदी है... दर्द एक ही भाषा बोलता है. हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए.”
बॉलीवुड डेब्यू पर संकट?
हानिया आमिर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी इस हमले के बाद सवाल खड़े हो गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वो दिलजीत दोसांझ के साथ ‘सरदार जी 3’ में नजर आने वाली थीं. हालांकि, पहलगाम हमले के बाद इस प्रोजेक्ट से उन्हें हटाए जाने की अटकलें हैं. अब तक फिल्म के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें