Advertisement

Box Office पर लौटा आमिर खान का जलवा, 'Sitaare Zameen Par' ने पहले दिन तोड़े 15 फिल्मों के रिकॉर्ड!

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने रिलीज के पहले ही दिन 15 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. जानिए अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

20 Jun, 2025
( Updated: 20 Jun, 2025
07:07 PM )
Box Office पर लौटा आमिर खान का जलवा, 'Sitaare Zameen Par' ने पहले दिन तोड़े 15 फिल्मों के रिकॉर्ड!
20 जून 2025 को आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक, हर किसी से इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. इमोशन्स और हल्की-फुल्की कॉमेडी के अनोखे मिश्रण वाली इस फिल्म को लोग ‘दिल छू लेने वाला सिनेमा’ बता रहे हैं. रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने जबरदस्त शुरुआत की है और ये साल 2025 की टॉप ओपनिंग फिल्मों में शुमार हो सकती है.
 
क्या है ‘सितारे ज़मीन पर’ की खासियत?
 
‘तारे ज़मीन पर’ के स्प्रिचुअल सीक्वल के रूप में आई ये फिल्म समाज के उन बच्चों की कहानी कहती है जो विशेष जरूरतों वाले हैं, लेकिन उनके सपनों की उड़ानें बाकी दुनिया से कहीं बड़ी हैं. इस बार आमिर खान के साथ लीड रोल में हैं जेनेलिया डिसूजा, और इनके साथ 10 नए कलाकार, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है.
फिल्म के निर्देशक हैं आर. एस. प्रसन्ना, जो पहले भी संवेदनशील विषयों पर काम कर चुके हैं. ये फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है.
 
पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
 
फिल्मों की कमाई पर नजर रखने वाली वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के दिन शाम 5:05 बजे तक ₹4.76 करोड़ की कमाई कर ली थी. ये आंकड़े शुरुआती हैं, और दिन के अंत तक यह आंकड़ा 6 से 8 करोड़ तक भी जा सकता है.
 पहले दिन पीछे छोड़ी इन फिल्मों को:
 
आमिर खान की ये फिल्म पहले ही दिन कई बड़ी फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है:
• Emergency – ₹2.5 करोड़

• Superboys of Malegaon – ₹0.5 करोड़

• Crazy – ₹1 करोड़

• Mere Husband Ki Biwi – ₹1.5 करोड़

• Badass Ravikumar – ₹2.75 करोड़

• The Diplomat – ₹4 करोड़

• Phule – ₹1 लाख

• Chidiya – ₹8 लाख

• Deva – ₹5.5 करोड़

• Bhool Chook Maaf – ₹7 करोड़

• Kesari Chapter 2 – ₹7.75 करोड़

 
किन फिल्मों के रिकॉर्ड्स पर नजर?
 
फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने 15 से ज्यादा फिल्मों के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. अब इसकी टक्कर है:
• Jaat – ₹9.5 करोड़

• Sky Force – ₹12.25 करोड़

• Raid 2 – ₹19.25 करोड़

• Housefull 5 – ₹24 करोड़

 
अगर दर्शकों की प्रतिक्रिया ऐसी ही बनी रही, तो ये फिल्म जाट और स्काई फोर्स जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ सकती है.
 
दर्शकों और समीक्षकों का क्या कहना है?
 
सिनेमाघरों से बाहर निकलते दर्शकों का कहना है कि ये फिल्म इमोशनल, इंस्पायरिंग और पूरी फैमिली के लिए परफेक्ट है. बता दें ‘सितारे ज़मीन पर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अनुभव है जो दिल को छूता है और सोचने पर मजबूर करता है. आमिर खान एक बार फिर साबित करते हैं कि जब बात कंटेंट की हो, तो वे किसी समझौते में यकीन नहीं रखते.अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है, तो ये आपके वीकेंड वॉच लिस्ट में सबसे ऊपर होनी चाहिए.

 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement