Advertisement

PM Modi को ‘कोस’ रहे Rahul Gandhi की Rohit Kumar Singh ने पोल खोल दी!

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसना कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारी पड़ गया दरअसल बिहार के लाल और युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने उनकी पोल खोल कर रख दी

15 May, 2024
( Updated: 15 May, 2024
12:53 PM )
PM Modi को ‘कोस’ रहे Rahul Gandhi की Rohit Kumar Singh ने पोल खोल दी!

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर तंज कसना छोड़ेंगे नहीं और देश की जनता उन्हें उसका जवाब देने से पीछे हटेगी नहीं चूहे बिल्ली के इस खेल को राहुल गांधी को ही ख़त्म करना होगा क्योंकि बिना सत्य और तथ्य की बातों को आख़िर कब तक सुना जाए ? तभी तो इधर राहुल कुछ कहते नहीं कि लीजिए टकाटक टकाटक उनको जवाब मिलने शुरु हो जाते हैं और वो भी Facts के साथ….


अब देखिए ना हाल ही में राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया- इस ट्वीट के ज़रिए अपनी पार्टी का बखान तो करते ही दिखे साथ ही नरेंद्र मोदी को कोसते हुए नज़र आए। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- नरेंद्र मोदी ने देश को नोटबंदी की लाइन में तड़पाया, ऑक्सीजन सिलेंडर की लाइन में रुलाया और प्रतियोगी परीक्षा दे रहे युवाओं को कोर्ट-कचहरी की लाइन में उलझाया। कांग्रेस सिर्फ एक लाइन में लगाएगी - 1 लाख की लाइन में ऐसी लाइन जिसमें खड़े होने का इंतजार हर गरीब महिला बेसब्री से कर रही है। महालक्ष्मी योजना गरीब परिवारों कीलाइफ लाइनबनने जा रही है।


राहुल गांधी को लगा कीबोर्ड की मदद से सोशल मीडिया पर कुछ भी लिख दो तो कोई जवाब नहीं देगा। ऐसे ऐसे धुरंधर हैं कि राहुल की फैक्टस के साथ धज्जियां उड़ा दें। राहुल के इस ट्वीट पर बिहार के लाल और युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने क्लास लगा डाली। रोहित कुमार सिंह ने लिखा- श्रीमान राहुल गांधी जी आपकी पार्टी 50 सालों से अधिक समय तक सरकार में रही उस समय आपके दल ने कुछ नहीं किया।आज जब देश की सम्मानित जनता ने आपको सत्ता से बाहर कर दिया है तो आप व्याकुल हो गये हैं। कांग्रेस पार्टी को जनता भ्रष्टाचार की जननी मानकर परमानेंट रीजेक्ट कर चुकी है।


वैसे ये कोई पहली बार नहीं रोहित कुमार सिंह अकसर इसी तरह से विरोधियों पर तंज कसते हुए नज़र आते हैं। हाल ही में NMF News से खास बातचीत में उन्होंने तेजस्वी से लेकर ममता और राहुल गांधी से लेकर केजरीवाल सब पर तंज कसा था। उनके ऐसे ही धाकड़ इंटरव्यू के एक सेगमेंट के साथ आपको छोड़े जा रहे हैं, फिलहाल आप इस खबर को लेकर क्या राय रखते हैं कमेंट करके जरुर बताइएगा।

Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement