Advertisement

Raja Bhaiya ने सुनाया अपना फैसला, Yogi-Akhilesh किसका देंगे साथ ?

रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’ का ज़बरदस्त ऐलान, राजा भइया के ऐलान से यूपी की सियासत में हलचल

16 May, 2024
( Updated: 16 May, 2024
01:51 AM )
Raja Bhaiya ने सुनाया अपना फैसला, Yogi-Akhilesh किसका देंगे साथ ?

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कुछ दिनों पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी तो ये क़यास लगने शुरु हो गए थे कि, वो लोकसभा चुनावों में बीजेपी को ही समर्थन देंगे जिसके लिए उन्होंने कुंडा के बेती राजभवन में अपने कार्यकर्ताओं को बुलाया और बातचीत करने के बाद एक बड़ा फ़ैसला सुनाया, जिसने यूपी कि सियासत में हलचल पैदा कर दी है जी हां, लोकसभा चुनाव के बीच राजा भइया ने बड़ा ऐलान किया है और बता दिया है कि, वो लोकसभा चुनाव में किसका साथ देंगे। राजा भइया ने ये फैसला अपने समर्थकों की मांग के बाद लिया है, उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वे अपने मन से वोट करें और जिसे चाहे उसे वोट दें

राजा भइया के बेंती वाले घर में बीजेपी के दो दो सांसद खड़े रहे। कौशांबी से विनोद सोनकर, मुज्जफरनगर वाले सांसद संजीव बालियान, लेकिन राजा भइया ने इन सबसे बात करके अपना फ़ैसला सुनिया तो यूपी कि सियासत में भूचाल गया क्यों राजा भइया ने किसी को भी समर्थन नहीं दिया।न अखिलेश यादव, ही मोदी-योगी को और अपना फ़ैसला सुना दिया है कि, जिसको मन करें उसे वोट करें। ग़ौरतलब है कि, कई राजनीतिक दलों ने राजा भइया से समर्थन मांगा था। जिसके बाद राजा भैया के समर्थकों ने उनसे किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं देने की अपील की थी और उसके बाद ये ऐलान किया गया है साथ ही राजा भइया ने दावा किया है कि प्रतापगढ़ लोकसभा सीट और कौशांबी लोकसभा सीट पर जनसत्ता कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। लेकिन 25 मई को वोटिंग में उनके समर्थक किसी को भी वोट देने के लिए फ़्री है

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें