Advertisement

आज का राशिफल: सिंह राशि वालों के सामने आएंगी नई चुनौतियां, कन्या राशि वालों को हो सकती है धन हानि, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन

आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ संकेत लेकर आया है, वहीं कुछ लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.जानिए आपके लिए कैसा रहेगा दिन.

Author
19 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:41 AM )
आज का राशिफल: सिंह राशि वालों के सामने आएंगी नई चुनौतियां, कन्या राशि वालों को हो सकती है धन हानि, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन

मेष राशि : आज का दिन आपके लिए बेहद ही शुभ रहने वाला है, कारोबार की स्थिति में सुधार होने के साथ-साथ आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा, बम्पर धन लाभ के योग बन रहे हैं,  रिश्तों में चली आ रही खटास भी मिठास में बदल जाएगी. इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को आप भोजन जरुर कराये और केले के पेड़ की पूजा करें, इससे भी आपका दिन अच्छा जाएगा. शुभ रंग होगा आपके लिए नीला और शुभ अंक होगा आपके लिए 9.

वृषभ : वृषभ राशि के जातकों को करियर में लाभ होगा, सौभाग्य में वृद्धि होगी, विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की होगी, शिक्षा के क्षेत्र में भी तरक्की मिलेगी , लम्बे समय से चली आ रही प्रेम संबंधी परेशानियां भी खत्म होने वाली है, जिस कार्य के पूरा होने का आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वो जल्द ही पूरा होने वाला है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इस दिन आप शांत ही रहें वरना लोगों में किसी चर्चा का विषय बन सकते हैं यानी आपकी कोई पुरानी गलती फिर से उजागर हो सकती है. भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें , आपका दिन और अच्छा जाएगा.

मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातको के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन बेहद ही खास होने वाला है, धन लाभ के योग हैं, कोई सालों पुराना रुका हुआ काम भी आज बन सकता है लेकिन मन थोड़ा अशांत रहेगा. किसी परिजन से दुखद खबर आपको मिल सकती है लेकिन घबराएं नहीं और गौ माता को हरा चारा और भोजन खिलाएं. शुभ रंग होगा पीला और शुभ अंक होगा 3.

कर्क : आज का दिन आपके लिए बहुत ही पेचीदा रहने वाला है, खानपान सही रखें, सेहत के साथ मजाक न करें . स्वास्थ्य पर ध्यान दें, व्यवस्था और अनुशासन पर जोर दें, जल्दीबाज़ी में फैसले न लें, हर काम में सावधानी बरतें, वाणी पर संयम रखें, इसके अलावा आज का दिन आपके लिए थोड़ा सावधानी बरतने वाला रहेगा। आज कोई नया काम शुरू न करें, और हर काम से पहले अपने बड़ों की सलाह लें. वहीं किसी गरीब व्यक्ति को केले का दान करना बेहद ही शुभ होगा. आज आपका शुभ रंग होगा गुलाबी. लकी नंबर होगा 5.

सिंह : आज का दिन सिंह राशि के जातको के लिए समस्याओं से भरा हो रह है, वाहन भी सावधानी से चलाएं, स्वास्थ्य में भी दिक्कत आ सकती है, मन भी अशांत रहेगा, परिवार में विवाद हो सकता है, मन अशांत हो सकता है, लेकिन सालों पहले जो कोई व्यक्ति आपको छोड़ कर गया हो वो वापस आ सकता है. किसी निर्धन व्यक्ति को कुछ रुपयों का दान करें, इससे आपके जीवन में आ रही धन की समस्याएं भी खत्म होंगी,  इसके अलावा आप इस दिन मां सरस्वती की पूजा करें. शुभ रंग होगा आपके लिए हरा, और शुभ अंक होगा 2.

कन्या : कन्या राशि वाले जातकों के लिए ये दिन काफी संघर्ष भरा होने वाला है, तनाव बढ़ सकता है, मन अशांत रहेगा, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी हो सकती है, वाहन चलाने से परहेज़ करें. और किसी यात्रा पर भी आप न जायें, किसी अंजान व्यक्ति पर भी विश्वास न करें. जानवरों को भोजन कराएं, घर की छत पर परिंदों के लिए पानी रखें. शुभ रंग होगा ग्रे और शुभ अंक होगा 6.

तुला : तुला राशि वाले जातकों के लिए ये दिन करियर के लिए बेहद ही खास होने वाला है, धन लाभ के भी योग बन रहे हैं, नई नौकरी लग सकती है, नए दोस्त बन सकते हैं। लेकिन अपने आप पर संयम रखें वरना किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं. बंदरों को काले चने खिलाएं, गरीबों में मीठा जल बांटें, और खाना भी खिलाएं, इससे आपका दिन अच्छा जाएगा. शुभ रंग मरून और शुभ अंक होगा 7.

वृश्चिक : वृश्चिक राशि वालों के लिए ये दिन संतुलन वाला रहेगा, आर्थिक स्थिति खराब होगी तो धन आने के रास्ते भी खुलेंगे , करियर में सफलता मिल सकती है, लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान जरुर दें इस दिन आपका स्वास्थय बिगड़ सकता है, साथ ही वाहन चलाने पर सावधानी बरतने की कोशिश करें। किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति को उसकी ज़रूरत के अनुसार कपड़े का दान करें, इससे आपका दिन और भी अच्छा जाएगा। शुभ रंग होगा बैंगनी और शुभ अंक होगा 1।

धनु : धनु राशि वालों के लिए तो ये दिन किसी सौगात से कम नहीं रहने वाला है, धन लाभ के उत्तम योग बन रहे हैं, करियर में सफलता मिलेगी, स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा, नये साथी के मिलने के योग भी बन रहे है , लेकिन वाहन चलाने पर सावधानी बरतने की कोशिश करें. किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति को उसकी ज़रूरत के अनुसार राशन और खाने पीने की वस्तुओं का दान करें, इससे आपका दिन और भी अच्छा जाएगा. शुभ रंग होगा काला और शुभ अंक होगा 3.

मकर : मकर राशि के जातको के लिए ये दिन अच्छा होने वाला है, धन लाभ के योग बन रहे हैं, शिक्षा क्षेत्र में सफलता मिलेगी, बड़ों से बहस हो सकती है लेकिन बड़ों का सम्मान करते हुए ही अपनी बात रखें. गरीबों में राशन का दान करें और मां पार्वती की पूजा करें. इससे आपके जीवन में आने वाली परेशानियां भी खत्म हो सकती हैं. शुभ रंग होगा पीला और शुभ अंक होगा 3.

कुंभ :  कुंभ राशि के जातको के लिए ये अच्छा रहेगा, इस दिन आपके रुके हुए काम बनेंगे, धन लाभ हो सकता है, पारिवारिक कलेशों से मुक्ति मिलेगी, करियर में भी बड़ी सफलता मिलने वाली है, माता-पिता का साथ मिलेगा, नया जीवनसाथी मिलने की संभावना है. लेकिन इस दिन किसी का भी बुरा करने से बचें क्योंकि आज किया गया कुकर्म भविष्य में समस्या पैदा कर सकता है. मां भवानी की पूजा करें। शुभ रंग होगा लाल और शुभ अंक होगा 9.

यह भी पढ़ें

मीन : मीन राशि के वालों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहने वाला है, छोटी यात्रा के योग भी बन रहे हैं, रुका हुआ काम भी पूरा होने वाला है, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, नए अच्छे मित्र मिल सकते हैं, जुबान पर संयम रखें, अपना ध्यान भी अपने काम पर ही केंद्रित करने की कोशिश करें किसी बातों पर ज्यादा ध्यान न दें. कुत्ते को रोज़ाना रोटी खिलाना शुरू कर दें, रुके हुए सभी कार्य बन जाएंगे. शुभ रंग होगा बैगनी और शुभ अंक होगा 8.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें