जन्माष्टमी के ये 8 उपाय बदल सकते हैं आपकी सोई हुई किस्मत!
अगर आप अपने कारोबार में सफलता पाना चाहते है तो जन्माष्टमी पर 9 कन्याओं को भोजन जरुर कराएं.
Follow Us:
16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार आने वाला है. सभी लोग इस त्योहार को बड़ी ही उत्सुकता के साथ मनाते हैं. सनातन धर्म में भी जन्माष्टमी का खास महत्व होता है. यह दिन न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से भी महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने असुरों का संहार और धर्म की स्थापना के लिए जन्म लिया था. इसलिए सभी भक्त इस दिन को एक त्योहार के रूप में मनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप कुछ उपायों को करके अपना जीवन धन्य बना सकते हैं? आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
कृष्ण जन्माष्टमी के अचूक उपाय
1- कारोबार में सफलता = अगर आप अपने कारोबार में सफलता पाना चाहते हैं तो जन्माष्टमी पर 9 कन्याओं को भोजन ज़रूर कराएं.
2- मनोकामना पूर्ति = कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर जाकर भगवान कृष्ण को मेवे से बनी मिठाई का भोग ज़रूर लगाएं. ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द ही पूर्ण होगी.
3- सुख-शांति = अगर आप अपने जीवन में सुख-शांति पाना चाहते हैं तो इस दिन गरीबों में भगवान कृष्ण के नाम से भोजन या प्रसाद ज़रूर बांटें.
4- आर्थिक लाभ = अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो जन्माष्टमी वाले दिन आप राधा रानी के कान में अपनी परेशानी बता कर उनको लाल चुन्नी ज़रूर चढ़ाएं.
5- स्वास्थ्य से परेशान = अगर आप स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो जन्माष्टमी वाले दिन स्नान करने से पहले अपने ऊपर से नमक उतार कर नाली में डाल दें और ईश्वर से अच्छे स्वास्थ्य की कामना करें.
6- अड़चनें दूर = अगर आपके जीवन में कोई भी काम पूरा नहीं हो रहा है या पूरा होने से पहले ही कई अड़चनें आ रही हैं तो कृष्ण मंदिर जाकर
'ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने. प्रणतः क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नमः'का जाप ज़रूर करें.
7- वैवाहिक जीवन = अगर आपके वैवाहिक जीवन में कोई परेशानियां आ रही हैं तो आप दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर माधव का जलाभिषेक करें.
8- बच्चों की लंबी आयु = बच्चों की लंबी आयु के लिए आप भगवान कृष्ण को माखन-मिश्री ज़रूर खिलाएं और अपने घर के मंदिर में भी श्रीकृष्ण के बाल रूप की तस्वीर रखें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement