भाग्यनगर में संपन्न हुआ महायज्ञ, देश की तमाम गणमान्य हस्तियां पहुंची
भाग्यनगर में हिंदुओं ने एक साथ भरी हुंकार, मोदी के नेताओं ने मचाया धमाल, स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने दिया संदेश, युवा चेतना के रोहित कुमार सिंह भी रहे मौजूद, देखिए पूरी खबर।
Follow Us:
तीन दिन तक चले महायज्ञ में देशभर के तमाम सनातनी पहुंचे और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। इसके अलावा देश के तमाम गणमान्य लोग भी इस महायज्ञ में शामिल हुए। श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ के पूर्णाहुति में बीजेपी तेलंगाना प्रदेश के महामंत्री संगठन चंद्रशेखर, बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद डा. के लक्ष्मण, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरलीधर राव, पूर्व एमएलसी एन रामचन्द्र राव की की उपस्थिति रही।
वहीं इससे पहले बीजेपी तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष और भारत सरकार के कोयला विभाग के कैबिनेट मंत्री जी किशन रेड्डी, बीजेपी की फायरब्रांड नेता माधवी लता, सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, बीजेपी सांसद इटाला राजेंद्र बीजेपी विधायक पी राकेश रेड्डी, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पौत्र और बीजेपी प्रवक्ता सुभाष राव भी महायज्ञ में शामिल हुए।
तीन दिन तक चले आयोजन में देश भर के हिंदू पहुंचे, और देश की प्रगति के लिए कामना की, जिसके बाद स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा -माता ललिता के आशीर्वाद से देश के नागरिकों के श्रमबल से भारत माता के वैभव के वृद्धि हेतु काम करना है, सनातन धर्म सबका है यहां सबका सम्मान है, पद पाने के चक्कर में कुछ लोग आजकल सनातन के विरुद्ध में खड़े हैं उनका कुछ नहीं होने वाला है, देश में सभी वर्गों की प्रगति हो यही रामराज्य है, ईश्वर से लड़ने की क्षमता किसी में नहीं है, शीघ्र ही माता ललिता के प्रसन्नता हेतु एवं देश के उत्थान हेतु 5 कोटि श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
वहीं इस महायज्ञ का आयोजन कराने वाले युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा -भारत का प्रगति हो रहा है और इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान हेतु सबको आगे आना होगा, सनातन के भाव को दुनिया में ले जाना है, पहले लोग भारत को आंख दिखाते थे लेकिन आज सभी लोग भारत के नेतृत्व का लोहा मान रहे हैं, 2047 तक भारत को दुनिया का सिरमौर बनाना है।
महायज्ञ के दौरान लगातार भंडारा चलता रहा, जहां हज़ारों की संख्या में पहुंचर भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पी नवीन राव, सुधाकर शर्मा, कराते कल्याणी, के हरिनाथ, राजीव राय अप्पू, मुकेश पांडेय, विश्वजीत सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें