घर में दिख जाएं ये 4 जीव, तो समझ लीजिए खुलने वाली है आपकी किस्मत, मां लक्ष्मी हो गईं हैं मेहरबान
आज हम आपको 4 जीवों के बारे में ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिनके घर में प्रवेश मात्र से ही यहां की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. जीवन में तरक्की के योग बनने लगते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा के संकेत भी मिलने लगते हैं.
Follow Us:
अक्सर हमारे समाज में जीव-जंतुओं को शुभ और अशुभ संकेतों से जोड़ कर देखा जाता है. जैसे कि बिल्ली अगर रास्ता काट जाए तो बनते हुए कार्य भी बिगड़ जाते हैं. कुत्तों को खाना खिलाने से देवता प्रसन्न होते हैं. घर में छिपकली का होना अच्छे दिनों का संकेत देता है. इस तरह की कई सारी बातें अक्सर हमें जीवों के लिए सुननी पड़ती हैं लेकिन आज हम आपको ऐसे 4 जीवों के बारे में बताते हैं जिनके घर में प्रवेश मात्र से ही घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. जीवन में तरक्की के योग बनने लगते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा के संकेत भी मिलने लगते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन से हैं ये 4 जीव जो आपके सौभाग्य को बढ़ाते हैं…
किन चार जीवों का घर में आना होता है शुभ?
मधुमक्खी
- मधुमक्खी का घर में आना बेहद ही शुभ माना जाता है.
- ये धन, समृद्धि और मेहनत के फल का प्रतीक होती है.
- मान्यता है कि अगर मधुमक्खी घर आए तो घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और परिवार में चल रहे विवाद से मुक्ति मिलती है.
- इसके अलावा अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो मधुमक्खी का आना धन की बढ़ोत्तरी की ओर इशारा करता है.
चिड़िया
- घर में चिड़िया का आना शुभ संकेत माना जाता है और अगर चिड़िया आपके घर में घोंसला बना कर रहने लगे तो इसे भी बहुत ही शुभ माना जाता है.
- मान्यता है कि इसका आना परिवार में सुख-समृद्धि और शांति का प्रतीक होता है.
- साथ ही माना जाता है कि आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है या फिर परिवार में वृद्धि हो सकती है.
- लेकिन अगर आपको चिड़िया या फिर चिड़िया के घोंसले से परेशानी हो रही हो तो इसका निरादर न करें. सावधानीपूर्वक घोंसले को किसी सुरक्षित स्थान पर दाना-पानी के साथ रख दें.
तितली
- घर में तितली का आना शुभ संकेत होता है.
- माना जाता है कि जब भी तितली घर में आती है तो जीवन में सकारात्मक बदलाव होते हैं, नई शुरुआत होती है.
- इसके अलावा तितली का घर में आना पितरों के आशीर्वाद का भी संदेश लेकर आता है.
- पीली, सफेद या फिर सुनहरी रंग की तितली का दिखना सौभाग्य में बढ़ोत्तरी का प्रतीक होता है.
- लेकिन याद रखें कि कभी तितली को न पकड़ें, इससे आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें
तोता
- घर में तोते का आना भी बहुत शुभ होता है.
- मान्यता है कि अगर घर में तोता अचानक से आ जाए तो आपको जल्द ही धन का लाभ होने वाला है.
- क्योंकि तोते को धन के देवता कुबेर से जोड़कर देखा जाता है.
- इसलिए तोते का आना शुभ समाचार का संकेत होता है.
- साथ ही अगर आपको जीवन में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो वह भी जल्द ही खत्म होने वाली है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें