Advertisement

घर में रहती है पैसे की तंगी तो किचन में रखे तेज पत्ता और दलचीनी से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, जानें किस दिन और किस तरह करना है उपाय

जहाँ भूख का इलाज छिपा है, वहीं आपकी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने के उपाय भी मौजूद हैं. आज का ये उपाय तेज पत्ता, दालचीनी और कपूर से जुड़ा है.

AI Image

कई बार हमारे जीवन में ऐसी परेशानियां आ जाती हैं जो हमें मुश्किल में डाल देती हैं. हमें कर्ज तले दबा देती हैं, जिनसे निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है. ये समय सिर्फ़ एक समय नहीं होता बल्कि सच्चाई. का ऐसा आइना होता है जो सबके असली चेहरे दिखा देता है. अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या से परेशान हैं तो इसका उपाय आपकी ही घर की रसोई में मौजूद है. आइए जानते हैं कि कैसे आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं.

जहाँ भूख का इलाज छिपा है, वहीं आपकी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने के उपाय भी मौजूद हैं. आज का ये उपाय तेज पत्ता, दालचीनी और कपूर से जुड़ा है. मान्यता है कि ये तीनों ही चीज़ें धन-संपत्ति को अपनी ओर आकर्षित करती हैं और इनसे जुड़ा उपाय भी बहुत लाभकारी साबित होता है.

उपाय से पहले एकत्र करें ये 4 चीज़ें:
1- साबुत तेजपत्ता
2- दालचीनी
3- साबुत लौंग का जोड़ा
4- कपूर

इस तरह करें उपाय
ये सामग्री एकत्र करने के बाद तेज पत्ते पर हरे पेन से अपनी मनोकामना लिख दें. जितनी धन राशि की आपको ज़रूरत है, आप उसे भी लिख सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि उतनी ही धन राशि लिखें जितनी आपको सच में ज़रूरत हो. इसके बाद तेजपत्ते पर दालचीनी का पाउडर छिड़क दें. पत्ते में लौंग का जोड़ा रखें. इसके बाद उस पत्ते को अच्छी तरह से मोड़कर बंद कर दें. एक बर्तन में कपूर रखकर इस पत्ते को जलाकर पूरी तरह से भस्म कर दें. जलने के बाद पत्ते की राख को साफ़ पानी में बहा दें.

ध्यान रखने योग्य बातें

इस उपाय को करते समय कुछ बातों का ज़रूर ध्यान रखें:

  • जिस समय आप ये उपाय करें, उस दौरान कोई आपको टोके न.
  • इस उपाय को गुरुवार या फिर शुक्रवार के दिन ही करें.
  • उपाय करते समय अपनी परेशानी से निजात पाने के लिए ही सोचें.
  • तेजपत्ते पर मनोकामना लिखते वक्त लालच न करें.
  • मनोकामना लिखते समय हरे पेन का ही इस्तेमाल करें.
  • इस उपाय को शाम के समय या फिर सुबह-सुबह ही करें.
  • उपाय करते वक्त अपने मन में किसी भी व्यक्ति के लिए ईर्ष्या का भाव न रखें.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →