अक्षय तृतीया पर करोड़पति बनने के सुनहरा मौका इन उपायों को करने से होगी हर इच्छा पूरी !
हिन्दू धर्म में अक्षय तृतिया का बहुत महत्व है इस दिन मां गंगा ने धरती पर अवतार लिया, परशुराम ने जन्म लिया, भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर को अक्षय पात्र दिया इसलिए इस दिन को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है कहते है इस दिन कुछ चीजो को खरीदने से जीवन में सुख-समृद्धि और धन की कभी नही होती है लेकिन कुछ चीजों को खरीदने से धन की हानि हो जाती है

अक्षय तृतीया यानि वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि ये एक ऐसा दिन होता है जब आप बिना किसी शुभ मुहूर्त के किसी भी शुभ काम को कर सकते है, इस दिन ख़रीदारी का भी बहुत महत्व होता है, इस दिन कुछ सामान ख़रीदने से देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है, लेकिन क्या आप जानते है कि आखिर क्यों मनाते है अक्षय तृतीया ?, कब है अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त ? ,अक्षय तृतीया के दिन सोने का दाम क्यों बढ़ जाता है ?, अक्षय तृतीया पर क्या करने से आप हो सकते है मालामाल ? अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न ख़रीदे ये चीजें ? जानने के लिए देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट
क्यों मनाते अक्षय तृतीया ?
हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तिथि कहते है, हिन्दू धर्म में इस दिन का ख़ास महत्व है क्योंकि इस दिन से सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी , परशुराम का जन्म भी इसी दिन हुआ था साथ ही यही वो दिन था जब भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर को अक्षय पात्र दिया था और माँ गंगा ने धरती पर अवतार भी इसी दिन लिया था इसलिए अक्षय तृतीया के दिन स्नान के साथ दान पुण्य करना भी अच्छा माना जाता है ।
अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त ?
इसके साथ ही आपको बताते चले कि इस बार अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त 29 अप्रैल को शाम 5:31 मिनट से शुरु होकर 30 अप्रैल दोपहर 2:12 मिनट तक रहेगा। सूर्योदय तिथि की गणना के अनुसार 30 अप्रैल को ही अक्षय तिथि का पर्व मनाया जायेगा और इसी दिन व्रत भी किया जायेगा और सनातनी परंपरा के अनुसार सूर्योदय से पहले स्नान कर पीले रंग के कपड़े पहने इसके बाद घर के मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान करवाकर गंगा जल से स्नान करवायें और फिर विष्णु जी और लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना प्रारंभ करें साथ ही पूजा के दौरान विष्णु चालीसा का पाठ भी करें । लेकिन पूजा करते समय एक बात अवश्य याद रखें इस दिन बिना कलश के की गई पूजा अधूरी मानी जाती है, आप उस कलश में पानी भर कर आम के पत्ते लगा दे उसके ऊपर स्वास्तिक का चिन्ह भी अवश्य बनाये सास तरह पूजा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी की कृपा भी आप पर बनी रहेगी साथ ही पूरे वर्ष भर सुख समृद्धि बनी रहेगी ।
अक्षय तृतीया के दिन सोने के दाम क्यों बढ़ते है ?
अक्षय तृतीया के दिन सोना ख़रीदने का ख़ास महत्व होता है, कहते है इस दिन गोल्ड ख़रीदना काफी अच्छा होता है, क्योंकि अक्षय का अर्थ होता है “कभी न ख़त्म होने वाला” इसलिए इस दिन गोल्ड ख़रीदने से धन कभी ख़त्म नहीं होता है, इस दिन गोल्ड को ख़रीदने का कनेक्शन माँ लक्ष्मी से माना जाता है और जो भी व्यक्ति गोल्ड ख़रीदता है उसे अपार धन की प्राप्ति होती है इसलिए ज़्यादातर लोग अक्षय तृतीया के दिन ही सोने को ख़रीदते है और यहीं कारण है कि अक्षय तृतीया के दिन सोने के दाम बढ़ जाते है ।
अक्षय तृतीया पर किन उपायों को करने से बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा ?
अक्षय तृतीया का ये शुभ दिन माँ लक्ष्मी को समर्पित होता है यदि इस दिन माँ लक्ष्मी की पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना की जाये तो पूरे साल भर आपको धन की कमी नही रहेगी। इस दिन आप तुलसी के पेड़ के पास घी का दीपक भी जलाए और तुलसी के पौधे में सफेद तिल और जल अर्पित करें। साथ ही इस मां लक्ष्मी को कमल के फूल की माला अर्पित करें, गरीबों को भोजन करायें और लाल कपड़े में माता के नाम से पैसे उठा कर अपनी अलमारी में रख दे और सही समय आने पर इसे किसी जरुरतमंद मंद व्यक्ति को दान करें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उनकी कृपा आप पर बनी रहेगी ।
अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न ख़रीदे ये चीजें ?
अगर बात की जायें तो अक्षय तृतीया के इस शुभ दिन प्लास्टिक की चीजें, स्टील, एल्युमिनीयम के बर्तन, काली वस्तुएं , और काटेंदार वस्तुएं भूलकर भी न खरीदें ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुठ जाती है और जीवन से सुख-शांति चले जाती है , और व्यक्ति आर्थिक तंगी जैसी कई परेशानियों से घिर जाता है लेकिन आप इन चीजों का ध्यान रखें और ये चीजें अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी न खरीदें ।