Advertisement

भिखारी भी इस जगह नहीं रखते पैसा, अगर आप रखते हों तो हो जाओं सावधान !

आज किस तरह से पैसा ज़रूरी है ये तो हम सब जानते हैं, आज के समय में पैसा हर बुनियादी ज़रूरत को पूरा करने के लिए बेहद ही ज़रूरी है, हर कोई चाहता है कि उसके पास बड़ा घर हो, बड़ी गाड़ी हो लेकिन परेशानी इस बात से है कि कितना भी कमाएं फिर भी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो देखिए धर्म ज्ञान की ख़ास रिपोर्ट

Created By: NMF News
30 Apr, 2025
( Updated: 30 Apr, 2025
01:52 PM )
भिखारी भी इस जगह नहीं रखते पैसा, अगर आप रखते हों तो हो जाओं सावधान !

ना बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया आपने इस कहावत के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन अब ये सिर्फ़ कहावत नहीं बल्कि कलयुग का कड़वा सच बन गई है जी हाँ आज के समय में पैसा कितना ज़रूरी है ये तो हम सब जानते हैं लेकिन कुछ लोगों पर पैसे का भूत इस कदर चढ़ जाता है कि वो अपना दिमाग़ी संतुलन ही खो बैठते हैं. अभी हाल ही की एक घटना है जिसमें एक मां ने अपने बेटे को पैसे देने के लिए मना किया तो उस कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को चंद पैसों के लिए मौत के घाट उतार दिया। अगर ऐसी घटनाओं के बारे में बात करने लग जाएँ तो सुबह से शाम हो जाएँ लेकिन ये घटनाएं ख़त्म न हों, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने परिवार को अच्छी ज़िंदगी देना चाहते हैं, चाहते हैं कि उनका भी अच्छा घर हो, अच्छी गाड़ी हो लेकिन ऐसा क्या किया जाए कि पैसे में बरकत हो, ऐसा क्या किया जाए कि पैसा कमाने के अवसर खुलें, तो चलिए आज जानते हैं कुछ उपायों के बारे में तो बने रहें हमारे साथ और देखिए इस पर हमारी ख़ास रिपोर्ट.

आज जहाँ इतनी महंगाई बढ़ गई है वहां धीरे-धीरे कर हम सभी के खर्चे भी बढ़ते जा रहे हैं, पैसा आज के ज़माने में हमारी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बेहद ही ज़रूरी है लेकिन कई बार हमारे साथ ऐसी परेशानियां आती हैं कि हम चाहे कितना भी पैसा कमा लें पैसे में बरकत नहीं होती, पैसा टिकता नहीं है, जैसे ही पैसा आता है वैसे ही पैसा चला जाता है. तो इसलिए सबसे पहले आपका ये जानना बेहद ज़रूरी है कि किन ग़लतियों को करने से ये परेशानियाँ हमारे सामने आ रही हैं. 

आख़िर क्यों नहीं टिकता पैसा ?
कई बार अनावश्यक खर्च के कारण भी पैसा नहीं टिक पाता है लेकिन अगर आप फ़िज़ूल खर्ची भी नहीं करते हैं और आपका पैसा नहीं टिक रहा तो ये कुछ कारण हो सकते हैं.

टूटी अलमारी
अगर आपके भी घर में टूटी हुई अलमारी है और आप उसी में धन भी रखते हैं तो हो जाएं सावधान ऐसा करना आप पर भारी पड़ सकता है.
ऐसा करने से आपके घर में तनाव और क्लेश की स्थिति पैदा हो सकती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी घर में टूटी अलमारी रखने से राहु के दुष्प्रभाव बढ़ते हैं.
घर में टूटी अलमारी रखने से मां लक्ष्मी रुष्ट होती हैं और घर में ग़रीबी का वास होता है .

जूठे बर्तन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जूठे बर्तन रखने से मंगल ग्रह नाराज़ होते हैं.
इससे घर में दरिद्रता और ग़रीबी का वास होता है.
घर में जूठे बर्तन रखने से आपको आर्थिक तंगी का कहर झेलना पड़ सकता है.
घर में तनाव और क्लेश का माहौल बना रहता है.
ऐसा करने से भी पास में पैसा नहीं टिकता है.

अलमारी की ग़लत दिशा
घर में ग़लत जगह रखी अलमारी आपकी बर्बादी का कारण बन सकती है।
उत्तर - पूर्व दिशा में भूलकर भी अलमारी नहीं रखनी चाहिए.
इससे घर में पैसा आता ही नहीं है और अगर आ भी जाए तो टिकता नहीं है.
बेडरूम में भूलकर भी अलमारी नहीं रखनी चाहिए ऐसा करने से भी पैसा नहीं टिकता है.

अगर आप भी ऐसी ही ग़लतियाँ कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान क्योंकि ये वो चीज़ें हैं जिनका सही जगह सही अवस्था में होना बेहद ही ज़रूरी है तो चलिए अब जान लेते हैं कि किन उपायों को करके आप अपने धन की बरकत कर सकते हैं, किस दिशा में अलमारी रखने से माँ लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं, और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाले श्री अनिरुद्धाचार्य महाराज ने घर में बरकत के लिए किन उपायों के बारे में बताया है.

अलमारी की सही दिशा
घर में अलमारी का सही दिशा में होना बेहद ही ज़रूरी है क्योंकि जब तक आपकी अलमारी सही दिशा में नहीं होगी तब तक न ही धन में वृद्धि होगी और न ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा इस पर श्री अनिरुद्धाचार्य महाराज जी कहते हैं कि-

अगर आप अपनी अलमारी में सोना, चाँदी और पैसा रखते हैं और चाहते हैं कि इसमें बरकत हो तो घर की अलमारी को हमेशा दक्षिण और पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए, अलमारी का मुँह उत्तर दिशा की तरफ़ खुले। अपनी अलमारी की तिजोरी में माँ लक्ष्मी-नारायण की प्रतिमा को रखें, भगवान गणेश को रखें, साथ ही पितरों की भी प्रतिमा को आप अलमारी के सामने रख सकते हैं इससे आपको पितरों का आशीर्वाद मिलेगा और धन में बढ़ोतरी होगी.

धातु से बना कछुआ
आप धन में बढ़ोत्तरी करने के लिए अपनी अलमारी में चाँदी से बना कछुआ रख सकते हैं, कछुआ को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है, ऐसा करने से धन में बढ़ोत्तरी होगी, माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है, भगवान विष्णु का वास रहता है और घर से तनाव का माहौल हटता है.

कमलगट्टे की माला
कमलगट्टे की माला आर्थिक तंगी दूर करने के लिए बेहद ही शुभ होती है इसे आप अलमारी में रख सकते हैं, कहा जाता है कि कमल गट्टे की माला को अलमारी में रखने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है, घर में शांति का माहौल बना रहता है, और तरक्की के नए अवसर भी मिलते हैं साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का वास भी घर में होता है.

आप इन उपायों को करके देखिए इन उपायों से जल्द ही धन का लाभ होगा हालाँकि पैसा कहाँ, कितना और कैसे खर्च करना है ये तो आपको ही तय करना होगा हम तो बस आप सभी को अपनी जानकारी के ज़रिए पैसे बचाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement