Advertisement

नोएडा थार कांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, दो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

यूपी के नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-53 में मारपीट और थार से कुचलने की कोशिश के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. नोएडा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की तलाश जरी है.

05 Jun, 2025
( Updated: 05 Jun, 2025
04:01 PM )
नोएडा थार कांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, दो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

यूपी के नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर 53 में युवक से मारपीट और उसे थार से कुचलने की कोशिश के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमन अवाना और आकाश अवाना के रूप में हुई है, ये दोनों ही व्यक्ति FIR में नामजद हैं.

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि विवाद की शुरुआत इंस्टाग्राम पर कमेंट को लेकर हुई थी. दोनों आरोपियों ने सौरभ यादव और उसके भाई सुमित को अपने ऑफिस के पास बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन बात बिगड़ गई और आरोपियों ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान अमन अवाना ने सौरभ यादव को थार गाड़ी से टक्कर भी मारी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.


थाना सेक्टर-24 पुलिस ने घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी को पहले ही जब्त कर लिया था. फिलहाल, नामजद दो अन्य आरोपी गौरव चौहान और कुणाल चौहान अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस संबंध में एडीसीपी सुमित शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘2 जून को सौरभ यादव द्वारा थाना सेक्टर 24 पर आकाश अवाना, अमन अवाना, गौरव चौहान एवं कुणाल चौहान के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करवाया हुआ था. अभियुक्तों द्वारा सौरभ यादव और उसके भाई सौरभ यादव के साथ काफी मारपीट की गई थी. घटना में एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें अमन अवाना द्वारा सौरभ यादव को टक्कर भी मारी गई. आज दो मुख्य अभियुक्त अमन अवाना और आकाश अवाना को गिरफ्तार किया गया है, घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी को पहले ही जब्त किया जा चुका है. उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के सामने पेश किया जायेगा, बाकी अन्य वैधानिक कार्रवाई जारी है.’

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement