Advertisement

UPPSC Lecturer Vacancy 2025: 1400 से ज्यादा पद, B.Ed अब अनिवार्य, जानें पूरी प्रक्रिया

इस बार एक नया प्रावधान जोड़ा गया है. एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की तरह अब इस भर्ती में भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। यह पहली बार है जब प्रवक्ता भर्ती में खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है.

13 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
08:01 AM )
UPPSC Lecturer Vacancy 2025: 1400 से ज्यादा पद, B.Ed अब अनिवार्य, जानें पूरी प्रक्रिया
Image Credit: Teacher

UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता (Lecturer) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इस बार कुल 1516 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. भर्ती में एक बड़ा बदलाव यह किया गया है कि अब बीएड (B.Ed) डिग्री को अनिवार्य कर दिया गया है. पहले केवल संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (PG) डिग्री ही पर्याप्त मानी जाती थी, लेकिन इस बार आयोग ने शिक्षक की योग्यता में बदलाव करते हुए B.Ed को भी जरूरी कर दिया है.

कितने पद किस श्रेणी में?

इस बार जारी हुई भर्ती में कुल 1516 पद शामिल हैं, इनमें से:
1471 पद विभिन्न विषयों के प्रवक्ताओं के लिए हैं,
43 पद दृष्टिबाधित प्रवक्ताओं के लिए आरक्षित हैं,
जबकि 2 पद जेल प्रशिक्षण विद्यालय में प्राध्यापक के लिए रखे गए हैं.
इस बार 13 विषयों में भर्ती हो रही है, जबकि कुछ विषयों के नोटिफिकेशन को फिलहाल रोक दिया गया है 

UPPSC Lecturer: विषयवार योग्यता का विवरण

भर्ती में शामिल विषयों के लिए आयोग ने न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं स्पष्ट कर दी हैं. अधिकतर विषयों के लिए PG + B.Ed जरूरी होगा:

समाजशास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, अंग्रेज़ी
 संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (PG) डिग्री और B.Ed अनिवार्य है.

इतिहास
 प्राचीन, मध्यकालीन या आधुनिक इतिहास में PG और B.Ed जरूरी।

जीवन विज्ञान
वनस्पति विज्ञान या जंतु विज्ञान में PG और B.Ed अनिवार्य।

हिंदी
हिंदी में PG के साथ स्नातक स्तर पर संस्कृत एक विषय के रूप में होना चाहिए, साथ में B.Ed.

संस्कृत

संस्कृत में PG और B.Ed जरूरी.

कुछ विषयों का नोटिफिकेशन फिलहाल रुका

कुछ विषयों में या तो B.Ed की अनिवार्यता नहीं है या फिर भर्ती प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है. इनमें शामिल हैं:

महिला शाखा के: गृह विज्ञान और सिलाई
पुरुष शाखा के: वाणिज्य
(इनमें B.Ed की अनिवार्यता से छूट दी गई है, लेकिन इनके नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुए हैं.)

इसके अलावा निम्नलिखित विषयों की भर्ती भी फिलहाल अटकी हुई है:

कंप्यूटर, शारीरिक शिक्षा, फारसी, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र, कृषि विज्ञान, संगीत, सैन्य विज्ञान

आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियाँ

UPPSC ने आवेदन से जुड़ी मुख्य तिथियाँ जारी कर दी हैं:

आवेदन की अंतिम तिथि: 12 सितंबर 2025
त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि: 19 सितंबर 2025

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. चयन प्रक्रिया में दो चरणों की परीक्षा होगी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा.

कैसे होगी छंटनी?

प्रारंभिक परीक्षा:
कुल 300 अंक
80 प्रश्न वैकल्पिक विषय से,
40 प्रश्न सामान्य अध्ययन से
सभी प्रश्न MCQ (Objective Type) होंगे

नेगेटिव मार्किंग लागू होगी , हर गलत उत्तर पर एक, तिहाई अंक काटे जाएंगे.

 मुख्य परीक्षा:

प्रथम प्रश्नपत्र – सामान्य हिंदी और निबंध
द्वितीय प्रश्नपत्र – वैकल्पिक विषय पर आधारित
राष्ट्रीय खिलाड़ियों को पहली बार मिलेगा आरक्षण लाभ

इस बार एक नया प्रावधान जोड़ा गया है. एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की तरह अब इस भर्ती में भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा. यह पहली बार है जब प्रवक्ता भर्ती में खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें