UP में आठवीं पास के लिए खुशखबरी, रोडवेज में ड्राइवर बनने का मौका, एक दिन में होगी भर्ती

UP Roadways Driver Bharti: इस मेले के जरिए 450 संविदा बस चालकों की भर्ती की जाएगी. खास बात यह है कि इसके लिए ज्यादा पढ़ाई की जरूरत नहीं है, बस ड्राइविंग का अनुभव और जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. जो युवा नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह मौका किसी वरदान से कम नहीं है.

Author
19 Jan 2026
( Updated: 19 Jan 2026
12:33 PM )
UP में आठवीं पास के लिए खुशखबरी, रोडवेज में ड्राइवर बनने का मौका, एक दिन में होगी भर्ती
Image Source: Social Media

UP Rojgar Mela 2026: अगर आपको बस चलाना आता है और आप कम से कम आठवीं पास हैं, तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. परिवहन निगम युवाओं को रोजगार देने के लिए 28 जनवरी को एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है. इस मेले के जरिए 450 संविदा बस चालकों की भर्ती की जाएगी. खास बात यह है कि इसके लिए ज्यादा पढ़ाई की जरूरत नहीं है, बस ड्राइविंग का अनुभव और जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. जो युवा नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह मौका किसी वरदान से कम नहीं है.

क्यों लग रहा है रोजगार मेला


परिवहन निगम के परिक्षेत्र के छह डिपो में फिलहाल 805 रोडवेज बसें चल रही हैं. हर साल बसों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन उतने चालक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. इसी कमी को पूरा करने के लिए परिवहन निगम ने रोजगार मेला लगाने का फैसला किया है. अधिकारियों का कहना है कि बसों के संचालन में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए चालकों की भर्ती जरूरी है. इसी वजह से यह मेला आयोजित किया जा रहा है.

कहां और कब लगेगा मेला


यह रोजगार मेला 28 जनवरी को गिल कॉलोनी स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में लगाया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को खुद मौके पर पहुंचना होगा. किसी एजेंट, बिचौलिए या सिफारिश की जरूरत नहीं है. अधिकारी साफ कह चुके हैं कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा.

योगी सरकार का एक्शन प्लान, UP में 112 पर कॉल करते ही मिलेगी सटीक लोकेशन, मिनटों में पहुंचेगी पुलिस

क्या है योग्यता और उम्र सीमा


इस भर्ती में सबसे बड़ी बात यह है कि शैक्षणिक योग्यता केवल आठवीं पास रखी गई है. यानी कम पढ़े-लिखे युवाओं को भी रोजगार का मौका मिलेगा. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 23 साल 6 महीने होनी चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र 60 साल तय की गई है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास कम से कम दो साल पुराना भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. लंबाई कम से कम पांच फीट तीन इंच होनी चाहिए, ताकि बस चलाने में किसी तरह की दिक्कत न हो.

कौन-कौन से दस्तावेज लाने होंगे

रोजगार मेले में आने वाले युवाओं को अपने साथ जरूरी दस्तावेज जरूर लाने होंगे. इनमें आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य सभी शैक्षणिक व ड्राइविंग से जुड़े प्रमाण पत्र शामिल हैं. इन सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी के साथ-साथ मूल प्रतियां भी साथ लानी होंगी, ताकि जांच में किसी तरह की परेशानी न हो.

एक ही दिन में पूरी प्रक्रिया

इस रोजगार मेले की सबसे खास बात यह है कि आवेदन से लेकर चयन तक की पूरी प्रक्रिया एक ही दिन में पूरी कर ली जाएगी. पहले उम्मीदवार आवेदन करेंगे, फिर उनके दस्तावेजों की जांच होगी और इसके बाद ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा. जो उम्मीदवार ड्राइविंग टेस्ट में सफल होंगे, उन्हें सीधे प्रशिक्षण यानी ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा. ट्रेनिंग पूरी होते ही उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे.

बिना रिश्वत, बिना सिफारिश


यह भी पढ़ें

क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र प्रताप सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि इस भर्ती में किसी तरह की रिश्वत या सिफारिश नहीं चलेगी. उम्मीदवार खुद आएं, खुद आवेदन करें और खुद बस चलाकर अपनी काबिलियत दिखाएं. चयन पूरी तरह पारदर्शी और योग्यता के आधार पर होगा. यह रोजगार मेला आठवीं पास और ड्राइविंग का अनुभव रखने वाले युवाओं के लिए रोजगार पाने का बेहतरीन अवसर है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें