Advertisement

SBI, HDFC या BOB, 5 लाख के पर्सनल लोन पर किस बैंक में बनेगी सबसे कम EMI?

लोन लेना आसान है, लेकिन उसे समय पर चुकाना ज़रूरी होता है. इसलिए सोच-समझकर और जरूरत के हिसाब से ही पर्सनल लोन लें.

Image Credit: Bank

Personal Loan: आजकल अगर अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए जैसे मेडिकल इमरजेंसी, शादी, घर की मरम्मत या किसी ट्रिप पर जाना हो तो लोग पर्सनल लोन लेने का सोचते हैं. यह एक ऐसा लोन होता है जिसे आप बिना किसी गारंटी (जैसे कि घर या गहने) के ले सकते हैं. लेकिन इसमें ब्याज दर थोड़ी ज्यादा होती है, इसलिए लोन लेने से पहले अच्छे से सोचना ज़रूरी होता है. हाल ही में, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट घटाई है, जिससे कई बैंकों ने अपने लोन की ब्याज दरों में कटौती की है. इसका मतलब है कि अब आपको पहले के मुकाबले थोड़ा सस्ता लोन मिल सकता है.इस लेख में हम जानेंगे कि देश के तीन बड़े बैंक एसबीआई (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) पर्सनल लोन पर कितनी ब्याज दर ले रहे हैं और 5 लाख के लोन पर 5 साल में आपकी कितनी EMI बनेगी.

एसबीआई (SBI) पर्सनल लोन की ब्याज दर

भारतीय स्टेट बैंक (SBI), जो कि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, फिलहाल पर्सनल लोन पर 10.10% से 15.10% तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आपने पहले से ज्यादा लोन नहीं ले रखे हैं, तो आपको 10.10% की सबसे कम ब्याज दर मिल सकती है.

5 लाख के लोन पर कितनी EMI?

अगर आप SBI से 5 लाख रुपये का लोन 5 साल के लिए लेते हैं और आपको 10.10% ब्याज दर मिलती है, तो आपकी हर महीने की EMI करीब 10,648 रुपये होगी.

  • पांच साल में आप कुल मिलाकर लगभग 1,38,888 रुपये का ब्याज चुकाएंगे.
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर्सनल लोन की ब्याज दर

एचडीएफसी, जो कि भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है, पर्सनल लोन पर 10.90% से लेकर 24% तक की ब्याज दर ले रहा है. ब्याज दर का फैसला आपके क्रेडिट स्कोर, सैलरी, नौकरी की स्थिरता और बाकी फैक्टर्स पर निर्भर करता है.

इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक लोन प्रोसेसिंग के लिए 6500 रुपये + GST तक की फीस भी लेता है.

5 लाख के लोन पर कितनी EMI?

मान लीजिए आपने HDFC से 5 लाख का लोन 11.25% ब्याज दर पर लिया है, तो आपकी हर महीने की EMI होगी करीब 10,846 रुपये.

  • पांच साल में कुल ब्याज करीब 1,50,778 रुपये चुकाना होगा.
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) पर्सनल लोन की ब्याज दर
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) अपने ग्राहकों को दो तरह की ब्याज दरों पर लोन देता है फिक्स्ड और फ्लोटिंग.
  • फिक्स्ड रेट: 11.25% से 18.30% तक
  • फ्लोटिंग रेट: 10.90% से 18.25% तक
  • फिक्स्ड रेट का मतलब है कि ब्याज दर पूरी लोन अवधि में नहीं बदलेगी, जबकि फ्लोटिंग रेट समय-समय पर बदल सकती है.

5 लाख के लोन पर कितनी EMI?

अगर आपने BOB से 5 लाख का लोन 11.25% फिक्स्ड ब्याज दर पर लिया है, तो आपकी मासिक EMI करीब 10,934 रुपये होगी.
इसमें आपको कुल ब्याज 1,56,019 रुपये देना पड़ेगा.

कहां से लोन लेना फायदेमंद?

  • अगर आप सबसे कम ब्याज देना चाहते हैं तो SBI आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है, खासकर अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है.
  • हालांकि, HDFC बैंक प्रोसेसिंग जल्दी करता है और सुविधा ज़्यादा देता है, लेकिन उसकी ब्याज दरें थोड़ी ज़्यादा हो सकती हैं.
  • BOB भी एक अच्छा ऑप्शन है, खासकर अगर आप फ्लोटिंग रेट में रिस्क ले सकते हैं, क्योंकि शुरुआत में ये सस्ती पड़ सकती है.

लोन लेना आसान है, लेकिन उसे समय पर चुकाना ज़रूरी होता है. इसलिए सोच-समझकर और जरूरत के हिसाब से ही पर्सनल लोन लें.

Advertisement

Advertisement

अधिक →