सोना‑चांदी धड़ाम! बिहार चुनाव नतीजे के बाद आज दामों में भारी गिरावट, जानिए आज आपके शहर में क्या है नया भाव!
सोने-चांदी के दाम अब लगातार उतार-चढ़ाव कर रहे हैं. अगर आप खरीदने या बेचने का सोच रहे हैं तो बाजार की गतिविधियों पर ध्यान रखना जरूरी है. शार्ट टर्म में चुनाव और अंतरराष्ट्रीय बाजार के असर से दाम बदल सकते हैं.
Follow Us:
Gold Rate Today: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था. खासतौर पर पिछले 4 दिन तक सोने-चांदी में तेजी बनी हुई थी. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के दिन इस तेजी पर ब्रेक लग गया. IBJA यानी इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोने के दाम में 1,330 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई और यह 1,24,794 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया .वहीं, चांदी के दाम भी 4,400 रुपए से ज्यादा गिरकर 1,59,367 रुपए प्रति किलो हो गए.
शहरों में सोने-चांदी के रेट्स
दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव लगभग 1,23,500 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि चांदी लगभग 1,56,400 रुपए प्रति किलो के आसपास है. पटना में सोने का भाव 1,23,480 रुपए, लखनऊ में 1,23,580 रुपए, इंदौर और भोपाल में 1,23,680 रुपए और चंडीगढ़ में 1,23,220 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब है.
सोने और चांदी में एक दिन की बड़ी गिरावट
शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों के दाम में काफी गिरावट देखने को मिली. 24 कैरेट सोने का भाव 1,24,794 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा, जो गुरुवार को 1,26,554 रुपए था. एक दिन में ही सोने में 1,760 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी हुई. 22 कैरेट सोने की कीमत 1,15,923 रुपए से घटकर 1,14,311 रुपए पर आ गई. वहीं 18 कैरेट सोना 94,916 रुपए से घटकर 93,596 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की कीमत भी काफी गिरी, 1 किलो चांदी का भाव 1,62,730 रुपए से घटकर 1,59,367 रुपए पर आ गया. यानी चांदी के दाम में 3,363 रुपए प्रति किलो की बड़ी गिरावट दर्ज हुई.
एमसीएक्स पर भी गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर 2025 के सोने के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 3.29 प्रतिशत घटकर 1,22,575 रुपए पर आ गया. वहीं, चांदी के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 4.68 प्रतिशत गिरकर 1,54,870 रुपए पर पहुंचा.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी गिरावट
यह भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली. कॉमेक्स पर सोने का भाव 3.15 प्रतिशत घटकर 4,062.30 डॉलर प्रति औंस हो गया. वहीं चांदी का भाव 4.88 प्रतिशत गिरकर 50.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा.
सोने-चांदी के दाम अब लगातार उतार-चढ़ाव कर रहे हैं. अगर आप खरीदने या बेचने का सोच रहे हैं तो बाजार की गतिविधियों पर ध्यान रखना जरूरी है. शार्ट टर्म में चुनाव और अंतरराष्ट्रीय बाजार के असर से दाम बदल सकते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें