बेडरूम में बिना कपड़ों के सो रही थी महिला, खिड़की का पर्दा भी था खुला, विंडो क्लीनर की पड़ गई नजर, फिर दंपति ने कर दी ये डिमांड
चीन के सिचुआन प्रांत के चेंगदू की एक लग्जरी बिल्डिंग में रहने वाली महिला अपने कमरे में नग्न अवस्था में सो रही थी, तभी अचानक खिड़की साफ करने आए दो क्लीनरों की नजर उस पर पड़ गई. घटना के बाद महिला इतनी शर्मिंदा हुई कि वह डिप्रेशन में चली गई.
Follow Us:
चीन से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. सिचुआन प्रांत के चेंगदू की एक लग्जरी बिल्डिंग में रहने वाली महिला अपने कमरे में नग्न अवस्था में सो रही थी, तभी अचानक खिड़की साफ करने आए दो क्लीनरों की नजर उस पर पड़ गई. घटना के बाद महिला इतनी शर्मिंदा हुई कि वह डिप्रेशन में चली गई. खास बात ये है कि जिस अपार्टमेंट में यह कपल रहता है, उसका किराया करीब 1400 डॉलर (₹1.15 लाख) प्रति माह है.
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में पीड़िता चेंग ने घटना का दर्दनाक किस्सा साझा किया. उसने बताया कि 25 अप्रैल की सुबह जब वह बेखबर नींद में थी, अचानक उसकी चीख से पति अलर्ट हो गया. पति जैसे ही कमरे में पहुंचा, सामने का नजारा हैरान कर देने वाला था. पत्नी नग्न अवस्था में बिस्तर पर और खिड़की से दो सफाई कर्मचारी उसे घूर रहे थे. उस वक्त न तो पर्दे खिंचे थे और न ही लाइट बंद थी. पति ने तुरंत दौड़कर पर्दे गिराए, लेकिन तब तक पत्नी गहरी शर्मिंदगी और सदमे में जा चुकी थी.
मामले का जिम्मेदार प्रॉपर्टी ऑनर- महिला का पति
महिला के पति के मुताबिक उसकी पत्नी को आमतौर पर बिस्तर में कपड़े नहीं पहनने की आदत है. ऐसे में वह अपनी सामान्य अवस्था में ही थी. महिला के पति ने पूरे मामले की जिम्मेदारी प्रॉपर्टी ऑनर पर थोप दी. उनका कहना है कि पत्नी को हमेशा बिना कपड़ों के सोने की आदत है, और उस दिन भी वह अपनी सामान्य अवस्था में थी. लेकिन समस्या तब खड़ी हुई जब खिड़की के बाहर सफाई की तारीख का साफ-साफ शेड्यूल ही नहीं दिया गया. पति ने गुस्से में लिखा “हमें सिर्फ इतना बताया गया कि 21 से 30 अप्रैल के बीच सफाई होगी. अब दस दिन तक क्या हम पर्दे ही गड़े रखें? मैंने कई बार सही तारीख पूछी, लेकिन जवाब टाल दिया गया.”
‘पत्नी गहरे डिप्रेशन में चली गई है…’
चेंग ने कहा कि जब से यह घटना हुई है, उसकी पत्नी गहरे डिप्रेशन में चली गई है. कपल का कहना है कि इस घटना के लिए प्रॉपर्टी ऑनर और उनकी मैनेजमेंट कंपनी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. इसके साथ ही उन्हें उचित मुआवजे के तौर किराए में बड़ी छूट भी मिलनी चाहिए. हालांकि चेंग के मुताबिक उनकी दोनों ही मांगे कंपनी की तरफ से ठुकरा दी गई हैं.
‘किसी को कोई चिंता नहीं है…’
चेंग ने बताया कि उनके शिकायत करने पर कंपनी ने एक कर्मचारी को फलों की टोकरी के साथ मांफी मांगने के लिए भेज दिया. अब मेरी पत्नी के डिप्रेशन में जाने का सवाल है, तो किसी को कोई चिंता नहीं है. हमारा किराए का कॉन्ट्रेक्ट भी कुछ समय में खत्म हो रहा है. इतना ही नहीं हमारे बार-बार कहने पर कंपनी में किराए में सिर्फ 80 डॉलर कम करने के प्रस्ताव रखा है.
‘हम उनके रवैए से संतुष्ट नहीं है…’
चेंग ने कहा, “हम इस अपार्टमेंट के प्रति महीने करीब 10 हजार युआन देते हैं. क्या हमारे पास 600 युआन की कमी है? कंपनी का यह रवैया दर्शाता है कि उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है. अगर वह चिंता करते ही तो किराए में एक लंबी छूट दे सकते थे. हम उनके रवैए से संतुष्ट नहीं है.”
यह भी पढ़ें
यह घटना अप्रैल के महीने में हुई थी और इसे लेकर कोई समाधान नहीं निकल पाया है. इस तरह की घटना काफी चिंताजनक है. किसी की पल भर के सुख के कारण किसी की जिंदगी बर्बाद हो जाती है. ऐसे में प्रोपर्टी ओनर को सोचने समझने की जरूरत है. जिससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें