प्रेमानंद महाराज के बारे में किए जा रहे गलत दावे पर दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने जारी किया स्टेटमेंट, कहा- मजबूरी में उठाना पड़ेगा...
एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है. उनका बयान केवल अनिरुद्धाचार्य के महिला विरोधी बयान पर था. उन्होंने फैल रही अफवाहों को "गलत और खतरनाक" बताया है और कहा कि ज़रूरत पड़ी तो लीगल एक्शन लेंगी.

Follow Us:
एक्ट्रेस दिशा पाटनी भले ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं, लेकिन उनकी बड़ी बहन खुशबू पाटनी इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. वजह है उनके हालिया बयान, जिन्हें तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. खासकर यह आरोप कि उन्होंने आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब ट्रोल्स ने खुशबू को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलानी शुरू कर दीं. अब इस पूरे विवाद पर खुशबू पाटनी ने चुप्पी तोड़ी है और एक सख्त स्टेटमेंट जारी किया है.
खुशबू पाटनी ने तोड़ी चुप्पी
खुशबू पाटनी ने सोशल मीडिया पर अपना आधिकारिक बयान साझा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज के खिलाफ कोई भी टिप्पणी नहीं की है. उनका बयान पूरी तरह से अनिरुद्धाचार्य के एक विवादित बयान पर केंद्रित था, जिसमें महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था. खुशबू ने कहा, “ऐसा सुनने में आ रहा है कि कुछ लोग मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैला रहे हैं कि मैंने प्रेमानंद जी महाराज के खिलाफ कुछ कहा है. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैंने कभी भी उनके बारे में कोई बयान नहीं दिया. मेरा विरोध सिर्फ अनिरुद्धाचार्य जी के महिला-विरोधी विचारों के खिलाफ था. यह दुखद है कि कुछ लोग बिना सच्चाई जाने मेरा और मेरे परिवार का नाम इस विवाद में घसीट रहे हैं.”
संतों का सम्मान लेकिन महिला विरोध बर्दाश्त नहीं
खुशबू ने साफ शब्दों में कहा कि वह हमेशा से संत-महात्माओं का सम्मान करती आई हैं, लेकिन यदि कोई महिला विरोधी टिप्पणी करेगा, तो वह चुप नहीं रहेंगी. उन्होंने कहा, “संतों की इज्जत करना हमारी संस्कृति है और मैं भी हमेशा उनका दिल से सम्मान करती हूं. लेकिन जब बात महिलाओं के सम्मान की आती है तो मैं किसी भी कीमत पर चुप नहीं बैठूंगी. अगर कोई महिलाओं को अपमानित करता है, तो उसे जवाब मिलेगा.”
लीगल एक्शन की चेतावनी
अपने बयान में खुशबू पाटनी ने यह भी कहा कि जो लोग झूठी बातें फैलाकर माहौल बिगाड़ रहे हैं, उन्हें सावधान हो जाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा जारी रहा तो वह कानूनी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगी. “जो लोग गलत वीडियो और भ्रामक बातें फैला रहे हैं, उनसे मैं अनुरोध करती हूं कि वे रुक जाएं. वरना मुझे मजबूरी में लीगल एक्शन लेना पड़ेगा. सच हमेशा जीतता है.”
खुशबू पाटनी मजबूती से रखत हैं अपनी बात
बात अगर खुशबू पाटनी की करें, तो वे दिशा पाटनी की बड़ी बहन हैं और एक समय भारतीय सेना में अफसर रह चुकी हैं. सेना से रिटायरमेंट लेने के बाद अब वह फिटनेस कोच और एंटरप्रेन्योर के रूप में सक्रिय हैं. हालांकि उनकी मीडिया में उपस्थिति कम होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके विचार और स्टैंड्स काफी चर्चा में रहते हैं. उनकी बहन दिशा पाटनी आज फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और फिटनेस को लेकर दोनों बहनें अक्सर चर्चा में रहती हैं. मगर जहां दिशा पाटनी सार्वजनिक मंचों पर कम बोलती हैं, वहीं खुशबू सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें
बता दें कि इस पूरे विवाद का मुख्य बिंदु यह है कि किस तरह किसी व्यक्ति के बयान को गलत तरीके से पेश करके सोशल मीडिया पर फैला दिया जाता है. खुशबू पाटनी के मामले में भी यही हुआ, और अब उन्होंने खुलकर सामने आकर स्थिति स्पष्ट की है. यह न सिर्फ एक साहसी कदम है बल्कि सोशल मीडिया के ज़रिए फैलने वाली गलत जानकारियों के खिलाफ एक ज़िम्मेदार स्टैंड भी है. खुशबू पाटनी का यह बयान न सिर्फ ट्रोल्स को जवाब है, बल्कि उन सभी के लिए चेतावनी भी है जो सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाकर किसी की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने यह साबित कर दिया कि सच्चाई के साथ खड़े रहना ही असली हिम्मत है.