Advertisement

बेटे जायद ने पहनी जनेऊ, हिंदू रिति-रिवाज से क्यों हुआ जरीन खान का अंतिम संस्कार? जानें वजह

Social Media पर जरीन खान की अंतिम यात्रा की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इन्हें देख लोगों के मन में सवाल है कि जरीन खान का अंतिम संस्कार रीति-रिवाज से क्यों हुआ? क्या जरीन खान हिंदू थीं?

बेटे जायद ने पहनी जनेऊ, हिंदू रिति-रिवाज से क्यों हुआ जरीन खान का अंतिम संस्कार? जानें वजह

वेटरन एक्टर संजय खान (Sanjay Khan) की पत्नी जरीन खान (Zarine Khan) ने 7 नवंबर को 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार जूहू के श्मशान घाट में हुआ. बेटे जायद खान ने सभी हिंदू रीति-रिवाज निभाते हुए मां की चिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान उन्होंने जनेऊ भी पहना था. सोशल मीडिया पर उनकी अंतिम यात्रा की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इन्हें देख लोगों के मन में सवाल है कि जरीन खान का अंतिम संस्कार रीति-रिवाज से क्यों हुआ? क्या जरीन खान हिंदू थीं? 

दरअसल, संजय खान से शादी से पहले जरीन खान हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती थीं. शादी से पहले उनका नाम ‘कतरक’ था. यही वजह है कि परिवार ने उनकी अंतिम यात्रा हिंदू परंपराओं के अनुसार की. इस दौरान बेटे जायद ने सभी रीति-रिवाज फॉलो किए. गले में जनेऊ तो हाथ में कलश पकड़ा. उनके माथे पर चंदन का टीका भी लगाया गया था. श्मशान घाट में बकायदा पंडित जी ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी की. 

फोटो- संजय खान के साथ जरीन खान 

शादी के बाद जरीन खान ने बॉलीवुड को कहा अलविदा 

जरीन खान ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद ‘तेरे घर के सामने’ और ‘एक फूल दो माली’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. जब वह महज 14 साल की थीं तब उनकी मुलाकात संजय खान से हुई थी. उस समय संजय खान 18 साल के थे. कहा जाता है दोनों की मुलाकात एक बस स्टॉप पर हुई जो बाद में दोस्ती में बदल गई. साल 1966 में दोनों ने शादी कर ली और जरीन खान ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. 

यह भी पढ़ें

जरीन और संजय खान के 4 बच्चे हैं इनमें जायद खान, सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा और फराह अली खान हैं. सुजैन खान एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ हैं. सुजैन और ऋतिक के तलाक के बाद भी दोनों का रिश्ता नहीं बदला. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ऋतिक आज भी मेरे बेटे जैसे हैं. जरीन खान के अंतिम संस्कार में ऋतिक रोशन भी पहुंचे थे. जरीन खान इंटीरियर डिजाइनर और एक राइटर भी थीं. उन्होंने 'फैमिली सीक्रेट्स: द खान फैमिली कुकबुक' भी लिखी थी. जो काफी पॉपुलर हुई. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें