Advertisement

WhatsApp का बड़ा अपडेट, Cross-Platform Chats फीचर से बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज

WhatsApp: अब तक अगर किसी के पास Telegram या Signal था, तो उससे बात करने के लिए आपको भी वही ऐप डाउनलोड करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. WhatsApp पर रहते हुए ही आप दूसरे ऐप्स के यूज़र्स से बात कर पाएंगे.
इससे चैटिंग का तरीका बिल्कुल बदल जाएगा और WhatsApp एक “ऑल-इन-वन चैटिंग प्लेटफॉर्म” बन जाएगा.

WhatsApp का बड़ा अपडेट, Cross-Platform Chats फीचर से बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज
Image Source: Social Media

WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है जो चैटिंग की दुनिया को बदल सकता है. अब अगर आपका कोई दोस्त या साथी Telegram या Signal जैसे किसी और ऐप पर है, तो आपको उस ऐप को डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं होगी. WhatsApp पर ही आप उनसे बात कर सकेंगे. यह नया फीचर Cross-Platform Chat कहलाएगा.

 क्या है WhatsApp का Cross-Platform Chat फीचर?


Meta (जिस कंपनी के पास WhatsApp है) लंबे समय से इस फीचर पर काम कर रही थी. अब WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपियन यूनियन के कुछ यूज़र्स को इसका बीटा वर्जन (टेस्टिंग वर्जन) मिल गया है.
इस फीचर की मदद से WhatsApp यूज़र्स अब दूसरे चैटिंग ऐप्स जैसे Signal, Telegram या अन्य प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों से भी चैट कर पाएंगे.
इसे ऑन करने के लिए आपको Settings - Account - Third-party Chats में जाना होगा.

इस फीचर में क्या-क्या नया मिलेगा


WhatsApp के इस नए अपडेट में यूज़र्स को कई नई सुविधाएं मिलेंगी आप मैसेज, फोटो, वीडियो, वॉयस नोट और डॉक्यूमेंट्स भेज सकेंगे. चैट को दो अलग तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकेगा:

Combined Inbox: WhatsApp और अन्य ऐप्स की चैट्स एक साथ दिखेंगी. 

Separate Inbox: थर्ड-पार्टी चैट्स के लिए अलग सेक्शन बनेगा.


हालांकि, इस फीचर में अभी स्टेटस अपडेट, स्टिकर्स और डिसअपीयरिंग मैसेजेस की सुविधा नहीं मिलेगी.
एक बात ध्यान देने योग्य है कि अगर आपने किसी को WhatsApp पर ब्लॉक किया है, तो वह व्यक्ति किसी दूसरे ऐप के जरिए आपसे बात कर सकेगा, यानी ब्लॉकिंग सिर्फ WhatsApp तक सीमित रहेगी.

प्राइवेसी और सुरक्षा पर क्या असर पड़ेगा?


WhatsApp का कहना है कि यह फीचर सुरक्षित रहेगा और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (End-to-End Encryption) से लैस होगा.इसका मतलब है कि आपके और सामने वाले के बीच होने वाली चैट कोई तीसरा नहीं पढ़ सकेगा ,यहां तक कि WhatsApp भी नहीं.
हालांकि, चूंकि थर्ड-पार्टी ऐप्स (जैसे Signal या Telegram) की अपनी डेटा नीतियां होती हैं, इसलिए यूज़र्स को प्राइवेसी सेटिंग्स पर थोड़ा ध्यान देना होगा.
यूज़र्स खुद तय कर पाएंगे कि वे थर्ड-पार्टी चैट्स के नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं या बाद में देखना चाहते हैं.

लॉन्च की शुरुआत यूरोप से होगी
यह फीचर पूरी तरह वैकल्पिक (optional) रहेगा. यानी अगर आप चाहें तो इसे बंद रख सकते हैं और WhatsApp पहले की तरह काम करता रहेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 की शुरुआत में यह फीचर यूरोपियन यूनियन (EU) में लॉन्च होग.। इसके बाद धीरे-धीरे इसे अन्य देशों में भी शुरू किया जा सकता है.
वहीं, वॉयस और वीडियो कॉलिंग जैसी क्रॉस-प्लेटफॉर्म सुविधाएं 2027 तक आने की उम्मीद है.

आखिर क्यों खास है यह फीचर?


अब तक अगर किसी के पास Telegram या Signal था, तो उससे बात करने के लिए आपको भी वही ऐप डाउनलोड करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. WhatsApp पर रहते हुए ही आप दूसरे ऐप्स के यूज़र्स से बात कर पाएंगे.
इससे चैटिंग का तरीका बिल्कुल बदल जाएगा और WhatsApp एक “ऑल-इन-वन चैटिंग प्लेटफॉर्म” बन जाएगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें