बारिश में घर और कार को हुआ नुकसान? जानिए क्या कवर करेगी आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी
बारिश एक प्राकृतिक आपदा है, लेकिन इससे होने वाले आर्थिक नुकसान से बचने के लिए बीमा एक मजबूत सुरक्षा कवच का काम करता है. चाहे बात घर की हो या गाड़ी की, अगर आपने सही पॉलिसी ली है और उसकी शर्तों को अच्छे से समझा है, तो आप इन विपरीत परिस्थितियों में भी राहत पा सकते हैं.
Follow Us:
Insurnace Claim: इन दिनों भारत के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश ने मौसम तो सुहाना बना दिया है, लेकिन साथ ही साथ कई लोगों के लिए यह मुश्किलों का सबब भी बन चुकी है. एक तरफ जहां लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ कई शहरों में जलभराव, सड़कें टूटने और मकानों को नुकसान जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. कई घरों की दीवारें गिर गई हैं, बेसमेंट में पानी भर गया है और कारें पानी में डूब गई हैं. ऐसे में लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि क्या ऐसे नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए की जा सकती है?
क्या होम इंश्योरेंस से मिल सकता है बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा?
अगर आपका घर बारिश से प्रभावित क्षेत्र में है और आपने होम इंश्योरेंस लिया हुआ है, तो आपके लिए यह एक राहत की बात हो सकती है. आम तौर पर होम इंश्योरेंस दो तरह के नुकसान को कवर करता है. पहला होता है घर के स्ट्रक्चर को हुआ नुकसान और दूसरा घरेलू सामान को हुआ नुकसान.अगर भारी बारिश के कारण आपके घर की दीवारें गिर गई हैं, छत टूट गई है या बेसमेंट में पानी भर गया है, तो यह सब चीजें स्ट्रक्चर डैमेज में आती हैं और इसका क्लेम इंश्योरेंस कंपनी से किया जा सकता है. वहीं अगर आपके घर के अंदर रखे फर्नीचर, टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर या अन्य कीमती सामान बारिश या जलभराव की वजह से खराब हो जाते हैं, तो उन्हें भी होम इंश्योरेंस कवर कर सकता है.
हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि सीलन या धीरे-धीरे खराब होने वाली चीजों पर बीमा कंपनियां आमतौर पर क्लेम नहीं देतीं. यानी अगर बारिश के कारण दीवारों में नमी आ गई या लकड़ी के सामान में सीलन के कारण धीरे-धीरे नुकसान हुआ, तो इसे इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाएगा. इसलिए पॉलिसी लेते समय उसके नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ना बेहद जरूरी है.
क्या कार इंश्योरेंस बारिश से हुए नुकसान को कवर करता है?
बारिश के मौसम में घर के साथ-साथ गाड़ियों को भी बड़ा खतरा रहता है .कई बार जलभराव वाले इलाकों में कारें पूरी तरह पानी में डूब जाती हैं, जिससे इंजन में पानी घुस जाता है और भारी नुकसान हो जाता है. ऐसे में बहुत से लोग सोचते हैं कि उनके वाहन का बीमा इस नुकसान की भरपाई करेगा, लेकिन यह बात पूरी तरह सही नहीं है.अगर आपके पास सिर्फ थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है, तो यह केवल किसी तीसरे पक्ष को हुए नुकसान को कवर करता है.आपकी खुद की गाड़ी को हुआ नुकसान इससे कवर नहीं होता. बारिश के कारण कार को हुए नुकसान से बचने के लिए जरूरी है कि आपके पास कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस और इंजन प्रोटेक्शन कवर हो.
कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी में कार के बॉडी पार्ट्स, पेंट, सीट, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, एयर कंडीशनर, म्यूजिक सिस्टम जैसे एक्स्ट्रा फिटमेंट्स को हुआ नुकसान कवर किया जा सकता है. लेकिन सबसे जरूरी हिस्सा इंजन होता है. यदि इंजन में पानी घुस जाता है और उसकी वजह से कार खराब हो जाती है, तो इंजन प्रोटेक्शन कवर ही आपको नुकसान से बचा सकता है.
हालांकि यहां एक महत्वपूर्ण चेतावनी भी है,अगर आपकी कार पानी में डूबने के बाद आप खुद उसे स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं और इस वजह से इंजन को नुकसान होता है, तो बीमा कंपनी आपका क्लेम रिजेक्ट कर सकती है. इसलिए ऐसे हालात में गाड़ी को स्टार्ट करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें और इंश्योरेंस पॉलिसी की शर्तों को भलीभांति पढ़ लें.
सतर्क रहें और सही बीमा पॉलिसी का चुनाव करें
बारिश एक प्राकृतिक आपदा है, लेकिन इससे होने वाले आर्थिक नुकसान से बचने के लिए बीमा एक मजबूत सुरक्षा कवच का काम करता है. चाहे बात घर की हो या गाड़ी की, अगर आपने सही पॉलिसी ली है और उसकी शर्तों को अच्छे से समझा है, तो आप इन विपरीत परिस्थितियों में भी राहत पा सकते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement