Apple का बड़ा कदम, यूजर्स की शिकायतों के बाद दो पॉपुलर ऐप्स पर लगाई रोक
अब iPhone यूजर्स इन ऐप्स को डाउनलोड या इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. जो यूजर्स पहले से इनका इस्तेमाल कर रहे थे, उनके लिए भी एक्सेस सीमित हो गया है. Apple ने कहा है कि वह आगे भी उन ऐप्स के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा जो यूजर्स की प्राइवेसी या सुरक्षा से समझौता करते हैं.
Follow Us:
इस साल की शुरुआत में दो डेटिंग ऐप्स Tea और TeaOnHer अचानक वायरल हो गए थे. खास बात यह थी कि ये ऐप्स महिलाओं के लिए बनाए गए थे और इनका कॉन्सेप्ट थोड़ा अलग था. लेकिन अब Apple ने इन दोनों ऐप्स को अपने ऐप स्टोर से हटा दिया है.
क्यों हटाए गए ये ऐप्स
Apple ने यह कदम तब उठाया जब यूजर्स की कई शिकायतें मिलने लगीं. लोगों ने आरोप लगाया कि ये ऐप्स प्राइवेसी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. शिकायतों में कहा गया कि ऐप पर कई बार नाबालिगों की निजी जानकारी दिख रही थी, जो बहुत गंभीर मामला है. Apple ने ऐप डेवलपर्स को कई बार चेतावनी दी, लेकिन जब सुधार नहीं हुआ, तो आखिरकार 21 अक्टूबर को इन ऐप्स को हटाने का फैसला किया गया.
क्या था इन ऐप्स का फीचर
Tea और TeaOnHer की सबसे खास बात यह थी कि इन पर महिलाएं अपने डेटिंग एक्सपीरियंस शेयर कर सकती थीं. यानी अगर कोई महिला किसी डेटिंग ऐप पर किसी पुरुष से मिली है, तो वह Tea ऐप पर जाकर उसके बारे में ‘रेड फ्लैग’ या ‘ग्रीन फ्लैग’ के रूप में रिव्यू दे सकती थी. इस फीचर की वजह से ये ऐप्स रातों-रात पॉपुलर हो गए थे, क्योंकि इससे लोग दूसरों के डेटिंग बिहेवियर के बारे में जान पाते थे.
Apple को क्या परेशानी हुई
Apple के अनुसार, इन ऐप्स ने App Store के कई नियमों का उल्लंघन किया है. इनमें कंटेंट मॉडरेशन, यूजर प्राइवेसी और सिक्योरिटी से जुड़े नियम शामिल हैं. यानी ऐप्स पर जो कंटेंट आ रहा था, उसे सही तरीके से मॉडरेट नहीं किया जा रहा था. साथ ही, यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स को लेकर भी सुरक्षा की कमी पाई गई.
यह भी पढ़ें
अब iPhone यूजर्स इन ऐप्स को डाउनलोड या इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. जो यूजर्स पहले से इनका इस्तेमाल कर रहे थे, उनके लिए भी एक्सेस सीमित हो गया है. Apple ने कहा है कि वह आगे भी उन ऐप्स के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा जो यूजर्स की प्राइवेसी या सुरक्षा से समझौता करते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें