HDFC और ICICI का बड़ा फैसला: 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड और बैंकिंग सेवाओं पर बढ़ेगा शुल्क"
ICICI बैंक के ग्राहक अब सामान्य बैंकिंग सेवाओं और एटीएम ट्रांजैक्शनों के लिए अधिक भुगतान करेंगे.इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने बैंकिंग व्यवहार की समीक्षा करें और ज़रूरत पड़ने पर अपने लेन-देन के तरीके में बदलाव करें ताकि अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सके.
Follow Us:
HDFC Bank: अगर आप HDFC बैंक या ICICI बैंक के ग्राहक हैं और क्रेडिट कार्ड या अन्य बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. इन दोनों प्रमुख निजी बैंकों ने 1 जुलाई 2025 से अपने शुल्क ढांचे में बदलाव की घोषणा की है. HDFC बैंक ने खासतौर पर क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले ऑनलाइन गेमिंग, वॉलेट लोड और यूटिलिटी पेमेंट पर नए चार्ज लागू करने का फैसला किया है. वहीं, ICICI बैंक ने बैंकिंग सेवाओं और एटीएम उपयोग पर फीस बढ़ाई है.
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नए नियम
1. ऑनलाइन गेमिंग पर शुल्क
1.अगर आप अपने HDFC क्रेडिट कार्ड से Dream11, MPL, Junglee Games या अन्य स्किल-बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म पर एक महीने में ₹10,000 से ज्यादा खर्च करते हैं, तो उस पूरी राशि पर 1% शुल्क देना होगा.
2.यह शुल्क अधिकतम ₹4,999 प्रति माह तक सीमित रहेगा.
3.ऐसे ट्रांजैक्शनों पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिए जाएंगे.
2. थर्ड पार्टी वॉलेट में पैसे लोड करने पर
1.यदि आप कार्ड से Paytm, Mobikwik, Freecharge या Ola Money जैसे वॉलेट में ₹10,000 से ज्यादा लोड करते हैं, तो पूरी राशि पर 1% शुल्क लिया जाएगा.
2.अधिकतम मासिक शुल्क ₹4,999 रहेगा.
3. यूटिलिटी बिल पेमेंट पर चार्ज
1.अगर किसी महीने में यूटिलिटी बिल भुगतान (बिजली, पानी, गैस आदि) ₹50,000 से अधिक हो जाता है, तो उस पर 1% शुल्क लगेगा.
अधिकतम सीमा यहां भी ₹4,999 प्रति माह है.
2.बीमा भुगतान को यूटिलिटी पेमेंट की कैटेगरी में शामिल नहीं किया गया है, इसलिए इस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
4. किराया, ईंधन और शिक्षा खर्च पर संशोधन
1.किराये के भुगतान पर पहले की तरह 1% शुल्क जारी रहेगा, लेकिन अब शुल्क की अधिकतम सीमा ₹4,999 प्रति ट्रांजैक्शन कर दी गई है.
2.ईंधन पर, अगर आप ₹15,000 से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करते हैं, तो 1% शुल्क देना होगा.
3.शिक्षा संबंधी भुगतान, जो स्कूल या कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट या कार्ड मशीन से किए जाएं, उन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा.
ICICI बैंक ग्राहकों के लिए नए शुल्क
1. नकद, चेक, डीडी और पे ऑर्डर पर शुल्क
1.अब बैंक ₹1,000 पर ₹2 का शुल्क लेगा.
2.न्यूनतम शुल्क ₹50 और अधिकतम ₹15,000 तक हो सकता है.
3.पहले ₹10,000 तक की राशि पर ₹50 और उसके ऊपर ₹1,000 पर ₹5 शुल्क लगता था.
2. एटीएम ट्रांजैक्शन शुल्क
अन्य बैंक के एटीएम से तीन फ्री ट्रांजैक्शन के बाद:
1.वित्तीय लेनदेन पर ₹23
2.गैर-वित्तीय (जैसे बैलेंस चेक) पर ₹8.5 शुल्क लिया जाएगा
3.अभी तक यह शुल्क क्रमशः ₹21 और ₹8 था.
3. डेबिट कार्ड वार्षिक शुल्क
ICICI बैंक ने डेबिट कार्ड का सालाना चार्ज ₹200 से बढ़ाकर ₹300 कर दिया है.
1.ग्राहकों के लिए जरूरी सुझाव
2.यदि आप HDFC या ICICI बैंक के ग्राहक हैं, तो 1 जुलाई से पहले अपने खर्च की योजना बना लें.
3.जिन सेवाओं पर शुल्क लगने वाला है, उन्हें सीमित करें या वैकल्पिक तरीके अपनाएं जैसे UPI या नेट बैंकिंग.
4.नियमित रूप से बैंक के SMS और ईमेल नोटिफिकेशन पर नज़र रखें ताकि किसी चार्ज की जानकारी छूट न जाए.
इन नए शुल्कों का असर उन ग्राहकों पर ज़्यादा पड़ेगा जो अपने क्रेडिट कार्ड से गेमिंग, वॉलेट लोड या भारी यूटिलिटी भुगतान करते हैं. वहीं, ICICI बैंक के ग्राहक अब सामान्य बैंकिंग सेवाओं और एटीएम ट्रांजैक्शनों के लिए अधिक भुगतान करेंगे.इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने बैंकिंग व्यवहार की समीक्षा करें और ज़रूरत पड़ने पर अपने लेन-देन के तरीके में बदलाव करें ताकि अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सके.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement