जैसे ही सुना भारतीय है...पल में बदल गए तालिबानी गार्ड के जज्बात, सम्मान में झुक गए सिर...कागज देखे बिना छोड़ा
इंडिया-अफगानिस्तान ब्रदर, टूटी अंग्रेजी लेकिन मैसेज क्लियर...जब तालिबान ने 'भारत' शब्द सुनते ही भारतीय पर्यटक को बिना कागज देखे चेक पोस्ट से जाने दिया, चाय का भी पूछा. इतना ही नहीं उसके चेहरे के भाव भी भारत को लेकर बदल गए. और तो और वो अपनी जैसी-तैसी वाली अंग्रेजी में ही सही, भारत-अफगान दोस्ती की दुहाई जरूर देता है. अब वीडियो वायरल हो रहा है.
Follow Us:
भारत और अफगानिस्तान के ऐतिहासिक रिश्ते रहे हैं. इसका इसी बात से पचा चलता है कि नानी-दादी और बड़े-बुजुर्ग काबुली वाले के किस्से सुनाया करते थे. यहां तक कि किताबों में भी ये पढ़ाया जाता रहा है. हालांकि लंबे संघर्ष, आंतरिक लड़ाई सहित अन्य वजहों से दोनों देशों के संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिले. तालिबान के आने के बाद ऊपरी स्तर पर जरूर इसमें जरूर गिरावटें आईं और एक वक्त ऐसा लगा कि हो सकता है कि अब संबंध वो नहीं रहेंगे जो पहले हुआ करते थे. हालांकि नागरिक स्तर पर ये मधुर बने रहे. इसी बीच भारत की अफगानियों, यहां कि तालिबान के बीच संबंध किस स्तर के हैं वो बताने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भारत का नाम लेते ही पर्यटक को मिल गया चेक पोस्ट पर पास!
आपको बता दें कि इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये अफगानिस्तान का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक भारतीय पर्यटक जब अफगान के दौरे पर जाता है तो उसे नियमित पासपोर्ट जांच के लिए एक चेकपॉइंट पर तालिबान द्वारा रोक लिया जाता है. उस से कागजात मांगे जाते हैं. पूछा जाता है कि किस देश से हो? वो कहता है कि वो भारत से है. बस क्या था, अचानक वक्त बदल गए, जज्बात बदल गए. पूछने का तरीका, हाव-भाव, लहजा सब बदल गया.
किस देश से हो जी? जवाब- भारत से हैं. ठीक है जाओ, पासपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं है. अफगानिस्तान-इंडिया ब्रदर. पाकिस्तानी सोचते थे कि तालिबान के आने के बाद हिंदुस्तान को खदेर देगा तालिबान, लेकिन कैसे, स्थिति तो बदल गई. कोई मुस्लिम उम्मा वाला एंगल काम नहीं आने वाला. pic.twitter.com/pXj4OLiQ4a
— Guddu Khetan (@guddu_khetan) October 8, 2025
जब भारत का नाम सुनते ही झुके तालिबान के सम्मान में सिर!
वीडियो में आगे दिख रहा है कि जैसे ही पर्यटक कहता है कि मैं भारत से हूं, तालिबानी शख्स मुस्कुराते हुए उसका स्वागत करता है. और तो और दो कदम पीछे हटता है और उसे बिना डॉक्यूमेंट जांचे ही जाने देता है. इस दौरान वो सुरक्षा गार्ड भारतीय शख्स के साथ बेहद मित्रवत व्यवहार करता है, जैसा कि अफगानिस्तानी अपने सच्चे दोस्तों के साथ व्यवहार करते हैं. वीडियो के बारे में आपको आगे बताएं कि चेक पोस्ट पर रुकने पर बाइक सवार सबसे पहले अस-सलाम-अलैकुम कहता है. इसके बाद चेकपॉइंट पर गांड़ियों की जांच कर रहा व्यक्ति पूछता है कि कौन से देश से हो- वह कहता है इंडिया.
जब तालिबानी सुरक्षाकर्मी ने बोला: इंडिया-अफगानिस्तान ब्रदर
सुरक्षाकर्मी पूछता है कहां जाना है, उसने कहा काबुल-काबुल. फिर वो पूछता है कहां से हो? जैसे ही वो कहता है कि मैं इंडिया से हूं, चेक पॉइंट पर खड़ा व्यक्ति कहता है, 'डॉक्यूमेंट दिखाने की जरूरत नहीं है.' वो आगे कहता है कि वेलकम टू काबुल, अफगानिस्तान.
वह शख्स आगे कहता है-इंडिया-अफगानिस्तान ब्रदर. इसके बाद जब बाइक सवार अपना पासपोर्ट और दूसरे डॉक्यूमेंट दिखाता है तो चेकपॉइंट पर खड़ा शख्स कहता है- नो प्रॉब्लम, डॉक्यूमेंट दिखाने की जरूरत नहीं है. वह आगे कहता है- NO NEED TO इजाजतनामा. इसके बाद वह बाइक सवार भारतीय पर्यटक से चाय के लिए पूछता है. हालांकि भारतीय ने कहा कि नहीं, मुझे लेट हो रहा है, लेकिन शुक्रिया.
इसके बाद बाइक सवार के भी भाव उमर आते हैं. उसे अपने देश पर गर्व महसूस होता है. वह कहता है कि देखा आपने, इंडिया सुनकर कैसे उससे बात करने का तरीका ही चेंज हो गया. आगे वह कहता है कि वैसे तो पूरी दुनिया में इंडिया का सही नहीं चल रहा है, लेकिन अफगानिस्तान में क्या तो रेप्यूटेशन है.
भारत के दौरे पर आ रहे अफगानिस्तान के विदेश मंत्री
यह भी पढ़ें
आपको बताते चलें कि भारत के अब तालिबान के साथ भी रिश्ते सुधर रहे हैं. करीब 4 साल पहले तालिबान की सत्ता आने के बाद अफगानिस्तान के साथ फिर से संबंध पटरी पर आ रहे हैं. तालिबानी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी पहली बार 8 दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. वो 9 से 16 अक्टूबर के बीच नई दिल्ली में रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, वह भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मिलने की संभावना है। यह यात्रा एक कूटनीतिक सफलता है क्योंकि दोनों देशों के बीच कई वर्षों से तनावपूर्ण संबंध रहे हैं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें