Advertisement

सरकार ने बांटा डिजिटल तोहफा: ChatGPT Plus अब हर किसी के लिए Free, AI युग की नई शुरुआत

अब जल्द ही हर नागरिक और निवासी को ChatGPT Plus यानी OpenAI का प्रीमियम वर्जन बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा. ऐसा करने वाला UAE दुनिया का पहला देश बन जाएगा जो पूरे देश को इस उन्नत AI तकनीक तक मुफ्त पहुंच देगा

27 May, 2025
( Updated: 05 Jun, 2025
05:35 PM )
सरकार ने बांटा डिजिटल तोहफा: ChatGPT Plus अब हर किसी के लिए Free, AI युग की नई शुरुआत
Google

OpenAI: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहने वाले सभी लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब जल्द ही वहां के हर नागरिक और निवासी को ChatGPT Plus यानी OpenAI का प्रीमियम वर्जन बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा. ऐसा करने वाला UAE दुनिया का पहला देश बन जाएगा जो पूरे देश को इस उन्नत AI तकनीक तक मुफ्त पहुंच देगा....

OpenAI और UAE सरकार के बीच बड़ी साझेदारी

यह कदम OpenAI और UAE सरकार के बीच एक विशाल साझेदारी योजना का हिस्सा है. इस समझौते के तहत अबू धाबी में एक विशाल AI डेटा सेंटर, जिसका नाम Stargate UAE होगा, तैयार किया जाएगा. यह डेटा सेंटर भविष्य की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जरूरतों के लिए एक मजबूत आधार बनेगा.

OpenAI और उसके साझेदार यहां एक 1 गीगावॉट क्षमता वाला AI कंप्यूटिंग क्लस्टर बना रहे हैं, जिसका पहला चरण — लगभग 200 मेगावॉट — अगले साल तक तैयार हो सकता है.

OpenAI for Countries: देश-विशेष AI के लिए नई पहल

Axios की रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरा प्रोजेक्ट OpenAI for Countries प्रोग्राम का हिस्सा है. इस पहल का मकसद यह है कि दुनिया के अलग-अलग देश अपनी स्थानीय जरूरतों के अनुसार AI सिस्टम और टूल्स बना सकें — वो भी अमेरिका के साथ साझेदारी में. इसका मतलब है कि AI अब सिर्फ टेक कंपनियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आम लोगों तक भी पहुंचेगा.

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस प्रोजेक्ट को एक “साहसिक विज़न” बताया है. उनके अनुसार, इसका मकसद है दुनिया भर में AI के फायदे – जैसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, आधुनिक शिक्षा और साफ-सुथरी ऊर्जा – को लोगों तक पहुंचाना.

ChatGPT Plus अब हर UAE निवासी के लिए फ्री

इस साझेदारी का सबसे खास पहलू यह है कि अब UAE में रहने वाला हर व्यक्ति ChatGPT Plus का इस्तेमाल कर सकेगा — और वो भी बिना कोई पैसा चुकाए. ChatGPT Plus में OpenAI के सबसे एडवांस AI टूल्स मिलते हैं, जिनसे लोग लिखने, पढ़ाई करने, कोडिंग, प्लानिंग और कई दूसरे कामों में मदद ले सकते हैं. पहले यह सेवा एक सब्सक्रिप्शन के तहत मिलती थी, लेकिन अब UAE में यह सभी के लिए फ्री होगी.

UAE को बनेगा AI का हब, बड़ी कंपनियां भी शामिल

इस मेगा प्रोजेक्ट में केवल OpenAI ही नहीं, बल्कि कई दिग्गज टेक कंपनियां भी शामिल हैं – जैसे Oracle, Nvidia, Cisco, SoftBank और G42, जो कि एक मिडल ईस्ट की AI कंपनी है और Microsoft द्वारा समर्थित है. इन सभी का उद्देश्य है कि UAE को मध्य-पूर्व का एक प्रमुख AI केंद्र बनाया जाए.

डेटा सेंटर से आगे, लोगों तक AI को पहुंचाने का लक्ष्य

यह प्रोजेक्ट केवल बड़े-बड़े डेटा सेंटर बनाने तक सीमित नहीं है. इसका असली मकसद है कि AI को आम लोगों के करीब लाया जाए, जिससे यह उनकी स्थानीय भाषा, संस्कृति और नियमों के अनुसार काम कर सके. इससे लोगों की डेटा सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी और AI का जिम्मेदारी से उपयोग हो सकेगा.

अमेरिका और UAE दोनों में होगा निवेश, कुल राशि 20 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है

इस डील के तहत UAE सरकार ने यह भी वादा किया है कि जितना AI निवेश वो अपने देश में करेगी, उतना ही निवेश वह अमेरिका में भी AI प्रोजेक्ट्स के लिए करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कुल निवेश 20 अरब डॉलर (लगभग 1.66 लाख करोड़ रुपये) तक हो सकता है.

भविष्य में और देशों के साथ साझेदारी की तैयारी

OpenAI के Chief Strategy Officer, Jason Kwon, अब एशिया-पैसिफिक के अन्य देशों का दौरा करेंगे ताकि वहां भी इसी तरह की साझेदारियों की शुरुआत की जा सके. OpenAI का मानना है कि UAE सिर्फ शुरुआत है, और आगे चलकर वो कई और देशों को उनके खुद के AI सिस्टम बनाने में मदद करेगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें