पहले खींचा, फिर घसीटा और लहराई पिस्टल… CCTV में कैद हुई गरबा प्रैक्टिस कर रही महिला की किडनैपिंग, देखिए वीडियो
गरबा प्रैक्टिस कर रही एक महिला का अपहरण हो गया. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. और ये वीडियो वायरल हो गया. हालांक पुलिस ने त्वरित कार्रावाई करते हुए महिला को बरामद किया और सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. देखें वीडियो
Follow Us:
मध्य प्रदेश के मंदसौर के खानपुरा में गरबा प्रैक्टिस कर रही एक महिला का अपहरण कर लिया गया. आरोपियों ने उसे घसीटते हुए अपने साथ ले जाया. इस मामले में दो महिलाएं भी शामिल थीं. मौके पर मौजूद एक युवती ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे धक्का दे दिया. घटना के दौरान एक आरोपी के हाथ में कट्टा था.
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनके पास से इस्तेमाल किया गया खिलौना पिस्टल और वाहन जब्त कर लिया गया है. यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है.
महिला को घसीटते हुए ले गए 6 लोग
खानपुरा के भावसार धर्मशाला में गरबा प्रैक्टिस कर रही महिलाएं और युवतियां अचानक 4 युवक और 2 महिलाओं के हमले का शिकार हो गईं. आरोपियों ने गरबा कर रही एक महिला को पकड़कर घसीटते हुए अपने साथ ले जाने की कोशिश की. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोग डरकर पीछे हट गए. एक युवती ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी महिलाओं ने उसे धक्का दे दिया. इसके बाद महिला को जबरदस्ती घसीटते हुए ले जाया गया.
मध्यप्रदेश –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 21, 2025
मंदसौर में गरबा की प्रैक्टिस कर रही महिला का अपहरण। 4 पुरुष और 2 महिला आए। वो उसको जबरन घसीटकर गाड़ी में ले गए।
पुलिस ने नाकेबंदी करके सबको पकड़ा। पता चला कि पति दारूबाज है, पत्नी को पीटता है। इससे तंग आकर वो दूसरे शख्स के साथ लिव इन में रहने लगी थी। किडनैप करने… pic.twitter.com/pOuSQ6WWlU
सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी पाकर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की. चेकिंग के दौरान सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया गया.
पति को छोड़ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी महिला
जानकारी के अनुसार, महिला की पहले से शादी हुई है, लेकिन वह पिछले चार महीनों से मंदसौर में एक युवक के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी. शनिवार को वह भावसार धर्मशाला में प्रैक्टिस करने पहुंची थी, तभी उसके परिजन वहां आए और उसे जबरन खींचकर ले गए. इस दौरान एक पिस्टल जैसी वस्तु भी लहराई गई.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें