पहले खींचा, फिर घसीटा और लहराई पिस्टल… CCTV में कैद हुई गरबा प्रैक्टिस कर रही महिला की किडनैपिंग, देखिए वीडियो

गरबा प्रैक्टिस कर रही एक महिला का अपहरण हो गया. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. और ये वीडियो वायरल हो गया. हालांक पुलिस ने त्वरित कार्रावाई करते हुए महिला को बरामद किया और सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. देखें वीडियो

पहले खींचा, फिर घसीटा और लहराई पिस्टल… CCTV में कैद हुई गरबा प्रैक्टिस कर रही महिला की किडनैपिंग, देखिए वीडियो
CCTV फूटेज की तस्वीर

मध्य प्रदेश के मंदसौर के खानपुरा में गरबा प्रैक्टिस कर रही एक महिला का अपहरण कर लिया गया. आरोपियों ने उसे घसीटते हुए अपने साथ ले जाया. इस मामले में दो महिलाएं भी शामिल थीं. मौके पर मौजूद एक युवती ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे धक्का दे दिया. घटना के दौरान एक आरोपी के हाथ में कट्टा था.

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनके पास से इस्तेमाल किया गया खिलौना पिस्टल और वाहन जब्त कर लिया गया है. यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है.

महिला को घसीटते हुए ले गए 6 लोग

खानपुरा के भावसार धर्मशाला में गरबा प्रैक्टिस कर रही महिलाएं और युवतियां अचानक 4 युवक और 2 महिलाओं के हमले का शिकार हो गईं. आरोपियों ने गरबा कर रही एक महिला को पकड़कर घसीटते हुए अपने साथ ले जाने की कोशिश की. वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोग डरकर पीछे हट गए. एक युवती ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी महिलाओं ने उसे धक्का दे दिया. इसके बाद महिला को जबरदस्ती घसीटते हुए ले जाया गया.

सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी पाकर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की. चेकिंग के दौरान सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया गया.

पति को छोड़ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी महिला

जानकारी के अनुसार, महिला की पहले से शादी हुई है, लेकिन वह पिछले चार महीनों से मंदसौर में एक युवक के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी. शनिवार को वह भावसार धर्मशाला में प्रैक्टिस करने पहुंची थी, तभी उसके परिजन वहां आए और उसे जबरन खींचकर ले गए. इस दौरान एक पिस्टल जैसी वस्तु भी लहराई गई.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें