Advertisement

Gold Rate: अचानक 1400 रुपये सस्ता हुआ सोना, ट्रंप के ऐलान से मचा बाजार में हड़कंप!

जब आप ज्वेलरी खरीदने जाते हैं, तो सिर्फ सोने की शुद्धता और रेट ही नहीं, बल्कि 3% GST और मेकिंग चार्ज भी जोड़ दिए जाते हैं. यही वजह है कि दुकानों पर सोने की कीमत वेबसाइट पर दिख रहे रेट से ज्यादा लगती है.

Image Credit: Gold Rate

Today Gold Rate: पिछले कुछ समय से सोने की कीमतों में लगातार जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन अब इस तेजी पर ब्रेक लग गया है. जहां कुछ दिन पहले तक सोने ने अपना रिकॉर्ड तोड़ "लाइफ टाइम हाई" बनाया था, वहीं अब इसमें बड़ी गिरावट देखी जा रही है....

एमसीएक्स (MCX) पर गोल्ड की कीमत में 1400 रुपये से ज्यादा की गिरावट

सोमवार के दिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 1409 रुपये गिरकर ₹1,00,389 पर आ गया. इससे पहले ये दिन में ₹1,01,199 तक पहुंच गया था. अगर इसकी तुलना इसके सबसे ऊंचे दाम यानी ₹1,02,250 से करें, तो सोना अब ₹1,861 सस्ता हो गया है.मंगलवार को भी जब बाजार खुला, तो सोने की कीमतें गिरावट के साथ ही शुरू हुईं, जिससे संकेत मिलता है कि अभी कुछ समय तक और उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.

डोनाल्ड ट्रंप का बयान बना बड़ी वजह

इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान रहा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" पर साफ-साफ कहा कि सोने पर किसी तरह का टैरिफ नहीं लगाया जाएगा.इस घोषणा के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी से गिरावट आई और गोल्ड फ्यूचर्स (Gold Futures) की कीमत करीब 2.48% टूट गई और $3,404.70 प्रति औंस पर बंद हुई. यानी एक तरह से ट्रंप के इस बयान ने दुनियाभर में सोने की कीमतों पर सीधा असर डाला.

घरेलू बाजार में क्या हाल है?

भारत में भी सोने की कीमतों में बदलाव साफ नजर आया. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को 24 कैरेट सोना ₹1,00,201 प्रति 10 ग्राम था, लेकिन दिन खत्म होते-होते इसकी कीमत घटकर ₹99,957 रह गई. यानी दिन भर में करीब 244 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

अन्य क्वालिटी वाले सोने की कीमतें भी गिरीं:

22 कैरेट सोना – ₹97,560 प्रति 10 ग्राम
20 कैरेट सोना – ₹88,960 प्रति 10 ग्राम
IBJA हर दिन सुबह और शाम को देशभर में एकसमान दाम जारी करती है, जिससे लोगों को ताजगी से अपडेट मिलता है.

ज्वेलरी खरीदते वक्त क्या ध्यान रखें?

जब आप ज्वेलरी खरीदने जाते हैं, तो सिर्फ सोने की शुद्धता और रेट ही नहीं, बल्कि 3% GST और मेकिंग चार्ज भी जोड़ दिए जाते हैं. यही वजह है कि दुकानों पर सोने की कीमत वेबसाइट पर दिख रहे रेट से ज्यादा लगती है.

  • मेकिंग चार्ज अलग-अलग शहरों और दुकानों में अलग हो सकता है.
  • खरीदने से पहले हमेशा रेट और चार्जेस की पूरी जानकारी लें.
  • नतीजा: अभी सोने में निवेश से पहले सोच-समझकर फैसला लें
  • हालांकि सोना अब भी ₹1 लाख के ऊपर है, लेकिन हाल की गिरावट ये दिखाती है कि इसमें उतार-चढ़ाव तेज हो सकता है. डोनाल्ड ट्रंप जैसे नेताओं के बयानों का सीधा असर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार पर पड़ सकता है.
  • अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं, तो मौजूदा रेट और ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए ही कोई फैसला लें.

Advertisement

Advertisement