Advertisement

उत्तराखंड की इस unexplored जगह के बारे में जानते हैं आप? इसे देखने ज़रूर जाएं

उत्तराखंड में tourists की इतनी आवाजाही होने के बाद भी कई ऐसी जगहें हैं जो आज तक explore नहीं की गई. उन्हीं जगहों में से एक है भनोली. भनोली अल्मोड़ा जिले में स्थित एक खूबसूरत गाँव है. यह गाँव देहरादून से करीब 401 किमी दूर है. कुमाऊं मंडल में बसा यह गाँव जन्नत का अनुभव करता है.

15 May, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
01:46 PM )
उत्तराखंड की इस unexplored जगह के बारे में जानते हैं आप? इसे देखने ज़रूर जाएं
देवताओं की भूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में घूमने की एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें हैं. उत्तराखंड अपने मनमोहक पहाड़ियों की वजह से जाना जाता है. दिल्ली या दिल्ली के आस पास रहने वाले लोगों के लिए अगर पहाड़ों में घूमना हो तो सबसे पसंदीदा जगह उत्तराखंड है. हिमालय की गोद में बसा उत्तराखंड, ऊंचे ऊंचे पहाड़, जंगल, हरियाली, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण सैलानियों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है.

उत्तराखंड में tourists की इतनी आवाजाही होने के बाद भी कई ऐसी जगहें हैं जो आज तक explore नहीं की गई. उन्हीं जगहों में से एक है भनोली. भनोली अल्मोड़ा जिले में स्थित एक खूबसूरत गाँव है. यह गाँव देहरादून से करीब 401 किमी दूर है. कुमाऊं मंडल में बसा यह गाँव जन्नत का अनुभव करता है. 

क्यों ख़ास है भनोली?

समुद्र तल से करीब 5 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित भनोली को कुमाऊं मंडल का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। यहाँ आकर आपको ऐसा लगेगा मानो आप किसी फिल्म लोकेशन पर हो. बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास के मैदान और झील-झरनों से सजे भनोली में आप सुकून के पल बिता सकते हैं. यहाँ का मौसम हमेशा सुहावना रहता है और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह है एक perfect holiday destination. शहर की भागादौड़ी वाली ज़िंदगी से कुछ दिनों के लिए दूर होना चाहते हैं और प्रकृति के बीच समय बिताना चाहते हैं तो इससे अच्छी जगह आपको कहीं नहीं मिलेगी. 

भनोली में क्या-क्या कर सकते हैं आप?

भनोली गाँव में आप adventurous एक्टिविटीज का लुत्फ़ उठा सकते हैं जैसे की ट्रेकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग. एडवेंचर के अलावा अगर आपको मंत्रमुग्ध कर देने वाले नज़ारे देखने हैं तो आप भनोली व्यू पॉइंट जा सकते हैं. यहाँ आपको बादलों से ढकी हिमालय की खूबसूरत वादियां भी दिखेंगी. यहाँ से कुछ ही दूरी पर क़तर गाँव भी है जिसे आप एक्स्प्लोर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें