Advertisement

'भारत से तब सुनने को नहीं मिला', PM मोदी ने रूस को लेकर ऐसा क्या बोला कि भड़क गए यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भारत पर भड़क गए हैं. दरअसल, पीएम मोदी ने रूस और अपने दोस्त पुतिन के घर के पास हुए हमलों को लेकर कुछ ऐसा कहा कि जेलेंस्की को बयान देना पड़ा.

Author
31 Dec 2025
( Updated: 31 Dec 2025
11:43 AM )
'भारत से तब सुनने को नहीं मिला', PM मोदी ने रूस को लेकर ऐसा क्या बोला कि भड़क गए यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की
PM Modi And Vladimir Zelensky (File Photo)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर के पास किए गए कथित ताबड़तोड़ ड्रोन हमलों को लेकर घिरे हुए हैं. दुनिया के कई देशों ने इसकी आलोचना की. यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा कि बहुत बुरा हुआ, ऐसा नहीं होना चाहिए था. इसके अलावा भारत की भी इस पर अधिक प्रतिक्रिया सामने आई. प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले पर चिंता जताई और कहा कि ये नहीं होना चाहिए. उन्होंने बातचीत को ही शांति का तरीका और युद्ध रोकने का विकल्प बताया.

अब इसको लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भारत पर भड़क गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भारत सहित यूरोप पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया है. जेलेंस्की ने कहा कि भारत समेत कुछ देशों ने पुतिन के आवास पर हमले को लेकर निंदा की, लेकिन हमारे बच्चों पर हमलों को लेकर कभी कुछ नहीं कहा. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले की रिपोर्टों को लेकर चिंता जताई थी, जिसे यूक्रेन ने खारिज किया था.

जेलेंस्की ने क्या कहा?

कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेलेंस्की ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो यह भ्रमित करने वाला और बुरा है कि भारत, यूएई और कुछ अन्य देशों ने पुतिन के आवास पर हमारे कथित ड्रोन हमलों की निंदा की, जो कभी हुए ही नहीं.” उन्होंने आगे कहा, “लेकिन इस बात पर उनकी निंदा कहां है कि इतने समय से वे (रूस) हमारे बच्चों पर हमला कर रहे हैं और लोगों को मार रहे हैं. ईमानदारी से कहूं तो मुझे यह भारत से सुनने को नहीं मिला, न ही यूएई से.”

यूक्रेनी विदेश मंत्री ने जताई चिंता

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रूस पर यूक्रेन के हमलों को लेकर दिए गए कई देशों के बयानों पर कहा कि, “हमें अमीराती, भारतीय और पाकिस्तानी पक्षों के उन बयानों को देखकर निराशा और चिंता हुई, जिनमें उस हमले के बारे में चिंता जताई गई थी, जो कभी हुआ ही नहीं.” यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी ड्रोन हमले के दावे को खारिज कर दिया और रूस पर शांति वार्ता को पटरी से उतारने का आरोप लगाया.

रूस ने यूक्रेन पर लगाया पुतिन के घर के पास ड्रोन हमले का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने टेलीविजन बयान में कहा कि रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को लंबी दूरी के 91 ड्रोन से हमला किया गया, हालांकि उससे कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि रूस ने यह भी कहा कि सभी ड्रोन को मार गिराया गया था. उन्होंने चेतावनी दी कि रूस उचित समय पर जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

शांति समझौते के बीच हुआ हमला: रूस

रूसी विदेश मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि यूक्रेन ने हमला उस वक्त किया, जब दोनों देशों के बीच या मल्टीलेटरल लेवल पर यूक्रेनी शांति समझौते को लेकर बातचीत चल रही है. हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि रूस बातचीत से पीछे नहीं हटेगा, लेकिन हमले के बाद पैदा हुए हालात की समीक्षा की जाएगी.

यूक्रेन ने किया हमले से इनकार

यह भी पढ़ें

यूक्रेन ने ऐसे किसी भी हमले की खबर से इनकार किया है. रूसी मीडिया के मुताबिक, ‘क्रेमलिन’ के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने राष्ट्रपति ट्रंप को इससे अवगत कराया तो वह “स्तब्ध रह गए थे.” वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के 91 ड्रोन हमलों को लेकर किए जा रहे दावों और आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने इसे सरासर झूठ करार दिया था. जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस इस तरह के बयान देकर कीव में सरकारी इमारतों पर हमले की जमीन तैयार कर रहा है. उन्होंने कहा कि रूस का यह दावा शांति वार्ता को कमजोर करने की कोशिश है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें