Advertisement

5 जुलाई को सुनामी की भविष्यवाणी! जापानी मंगा आर्टिस्ट की चेतावनी से ट्रैवल सेक्टर में हड़कंप

जापान की मशहूर मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी ने 5 जुलाई, 2025 को जापान में आने वाली संभावित सुनामी की भविष्यवाणी की है. इस चेतावनी के बाद ट्रैवल सेक्टर में हड़कंप मच गया है और हजारों लोगों ने अपनी फ्लाइट टिकट कैंसिल करवा दी हैं. जानिए कैसे इस भविष्यवाणी ने जापान के टूरिज्म इंडस्ट्री और एविएशन सेक्टर को प्रभावित किया है.

19 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
04:59 AM )
5 जुलाई को सुनामी की भविष्यवाणी! जापानी मंगा आर्टिस्ट की चेतावनी से ट्रैवल सेक्टर में हड़कंप
File Photo
क्या एक मंगा आर्टिस्ट की कल्पना आने वाली सच्चाई हो सकती है? जापान की चर्चित मंगा कलाकार रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी ने पूरे एशिया में हलचल मचा दी है. उन्होंने दावा किया है कि 5 जुलाई 2025 को जापान में एक भीषण सुनामी और भूकंप आ सकता है और उनकी इस चेतावनी का असर हकीकत में नजर आ रहा है.
 
80% फ्लाइट्स कैंसिल, टूरिज्म सेक्टर में हाहाकार
 
तात्सुकी की भविष्यवाणी के बाद, हांगकांग से जापान जाने वाली करीब 80% फ्लाइट बुकिंग्स रद्द कर दी गई हैं. कई पर्यटक जुलाई में होने वाले ट्रैवल प्लान को लेकर अब संशय में हैं. हांगकांग एयरलाइंस ने कागोशिमा और कूमामोटो की फ्लाइट्स जुलाई-अगस्त के लिए कैंसिल कर दी हैं.एयरलाइंस ने इस फैसले के पीछे प्राकृतिक आपदा की आशंका को कारण बताया है, जो सीधे तौर पर तात्सुकी की मंगा स्टोरी से जुड़ा हुआ है.
 
कौन हैं रियो तात्सुकी? जापान की ‘बाबा वेंगा’
 
रियो तात्सुकी को जापान की ‘बाबा वेंगा’ कहा जा रहा है. उन्होंने पहले भी कई सटीक भविष्यवाणियां की हैं – जैसे कि 2011 की तोहोकू सुनामी, प्रिंसेस डायना की मौत, और यहां तक कि कोरोना वायरस की भविष्यवाणी भी उनके सपनों में पहले ही आ गई थी.
उनकी मशहूर मंगा सीरीज ‘The Future I Saw’ में उन्होंने चेतावनी दी है कि
"5 जुलाई, 2025 को जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र तल में भीषण हलचल होगी, जो 2011 की तबाही से भी तीन गुना बड़ी सुनामी का कारण बनेगी.”
 
टूरिज्म और एविएशन इंडस्ट्री पर बड़ा असर
 
• ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल की तुलना में जापान जाने वाली फ्लाइट्स में 50% तक गिरावट आई है.

• ग्रेटर बे एयरलाइंस जैसी रीजनल कंपनियों ने बताया कि जहां उन्हें 80% सीट भरने की उम्मीद थी, वहां ऑक्युपेंसी केवल 40% रह गई है.

• हिरोकी इटो, जो कि ग्रेटर बे एयरलाइंस के जापान डिवीजन के GM हैं, उन्होंने इसे सीजन में इतनी गिरावट को बेहद असामान्य और चिंता का विषय बताया.

 
भविष्यवाणी या सिर्फ डर?
 
तात्सुकी का कहना है कि उन्हें अपने सपनों में ऐसी घटनाएं पहले से नजर आती हैं और वही वो अपनी मंगा कहानियों के जरिए साझा करती हैं. हालांकि ये महज कल्पना हो सकती है, लेकिन जब पुराने सपनों की कई बातें सच हो चुकी हों, तो डर का पैदा होना लाजिमी है.
जबकि वैज्ञानिक समुदाय इन भविष्यवाणियों को अविश्वसनीय और असत्यापित मानता है, परंतु आम लोग, खासकर जापान और एशिया में, ऐसी बातों को गंभीरता से ले रहे हैं.
 
क्या ये महज एक कल्पना है, या कोई चेतावनी जो हमें नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए? रियो तात्सुकी की ये भविष्यवाणी सच होगी या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल इसका असर असली जिंदगी में साफ नजर आ रहा है . फ्लाइट्स कैंसिल ,टूरिज्म इंडस्ट्री ठप और एक गहरी चिंता जो जुलाई 2025 को लेकर हर किसी के दिल में बैठ चुकी है.

 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें