Advertisement

'दिन में बातें, रात को बमबारी…’, पुतिन पर फूटा ट्रंप का ग़ुस्सा, यूक्रेन को देंगे पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 13 जुलाई को घोषणा की कि अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम भेजेगा. यह अमेरिका की सबसे उन्नत वायु रक्षा प्रणाली है, जो बैलिस्टिक मिसाइलों, क्रूज मिसाइलों और एडवांस विमानों को किसी भी मौसम में मार गिरा सकती है. ट्रंप का यह ऐलान रूस-यूक्रेन युद्ध को एक नए मोड़ पर ले जा सकता है, खासकर तब जब शांति वार्ता विफल हो चुकी है और पुतिन से उनके रिश्ते ठंडे पड़ चुके हैं.

14 Jul, 2025
( Updated: 14 Jul, 2025
01:05 PM )
'दिन में बातें, रात को बमबारी…’, पुतिन पर फूटा ट्रंप का ग़ुस्सा, यूक्रेन को देंगे पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम
Google/File Photo

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 13 जुलाई रविवार को एक ऐसा ऐलान किया जिसने रूस-यूक्रेन युद्ध को एक नए चरण में पहुंचा दिया है. ट्रंप ने साफ किया है कि अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम भेजेगा. यह वही प्रणाली है जो अमेरिका की सबसे एडवांस वायु रक्षा तकनीकों में गिनी जाती है. ट्रंप ने कहा, "हम उन्हें पैट्रियट भेजेंगे, जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है." हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कितनी संख्या में ये सिस्टम भेजे जाएंगे. यह बयान ऐसे वक्त आया है जब शांति वार्ता विफल हो चुकी है और पुतिन के साथ ट्रंप के रिश्तों में ठंडापन आ चुका है.

पैट्रियट सिस्टम क्या है? 
पैट्रियट (MIM-104) एक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है जो किसी भी ऊंचाई और मौसम में सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलों, क्रूज मिसाइलों और एडवांस विमानों को टारगेट कर सकती है. यह सिस्टम अमेरिका और उसके प्रमुख सहयोगी देशों में लंबे समय से उपयोग में है. 1991 के खाड़ी युद्ध और 2003 में इराक युद्ध के दौरान इस प्रणाली ने खुद को युद्ध-सिद्ध साबित किया था. सऊदी अरब, इज़राइल, जापान, पोलैंड, ताइवान जैसे देश इस पर भरोसा करते हैं. यूक्रेन के लिए इसका मतलब है, रूस की मिसाइलों और हवाई हमलों के खिलाफ एक शक्तिशाली ढाल होगा. 

नाटो करेगा भुगतान
ट्रंप ने इस घोषणा में यह भी कहा कि यह डिलीवरी एक नए रक्षा सौदे के तहत होगी. ट्रंप के अनुसार, नाटो अमेरिका से इन हथियारों के लिए 100 प्रतिशत भुगतान करेगा. उन्होंने कहा, "हम मूल रूप से उन्हें बहुत ही परिष्कृत सेना की विभिन्न टुकड़ियां भेजने जा रहे हैं और वे हमें उनके लिए पूरा भुगतान करेंगे." ट्रंप की यह रणनीति घरेलू राजनीति को देखते हुए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह अमेरिका की वैश्विक भूमिका को आर्थिक रूप से लाभकारी बनाना चाहते हैं.

पुतिन से निराश ट्रंप
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति पुतिन से निराश हैं. उन्होंने कहा, "पुतिन दिन में अच्छी बातें करते हैं और रात को बमबारी कर देते हैं. मुझे यह पसंद नहीं है." यह बयान खास इसलिए भी है क्योंकि ट्रंप ने पहले युद्ध खत्म करने के लिए पुतिन से बातचीत की इच्छा जताई थी. लेकिन अब उनकी निराशा यह संकेत देती है कि अमेरिका की नीति में सख्ती बढ़ सकती है.

यूरोप की नजरें ट्रंप पर
इस घोषणा के बाद अमेरिका के विशेष दूत कीथ केलॉग यूक्रेन यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. वहीं, ट्रंप ने सोमवार को नाटो महासचिव मार्क रुटे से मुलाकात की योजना भी बताई है. उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि रूस को लेकर वह जल्द एक बड़ा बयान देने वाले हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय राजनीति का ध्यान अब ट्रंप की रणनीति पर केंद्रित हो गया है.

बताते चलें कि रूस-यूक्रेन युद्ध अब पहले की अपेक्षा और अधिक तनावपूर्ण हो चुका है. अमेरिका की ओर से यूक्रेन को पैट्रियट सिस्टम भेजना इस युद्ध को और लंबा खींच सकता है. हालांकि यह यूक्रेन की रक्षा को मजबूती देगा, लेकिन साथ ही वैश्विक भू-राजनीति में अस्थिरता भी बढ़ा सकता है. 

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement