Advertisement

पुतिन के मध्यस्थता वाले ऑफर पर भड़के ट्रंप, कहा- पहले अपना घर संभालो, फिर इजरायल-ईरान के लिए सोचना

रूस और यूक्रेन के बीच बीते सालों से जारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मिडिल ईस्ट में जारी ईरान-इजरायल संघर्ष को खत्म कराने के लिए अमेरिकी हस्तक्षेप की मांग की. हालांकि, ट्रंप ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पुतिन को नसीहत दी है.

19 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:59 PM )
पुतिन के मध्यस्थता वाले ऑफर पर भड़के ट्रंप, कहा- पहले अपना घर संभालो, फिर इजरायल-ईरान के लिए सोचना

रूस और यूक्रेन के बीच बीते सालों से जारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका सहित कई देशों ने इस संघर्ष को खत्म करवाने की कोशिशें कीं, लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की किसी भी सुलह के संकेत नहीं दे रहे हैं. दोनों ही पक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं. इसी बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मिडिल ईस्ट में जारी ईरान-इजरायल संघर्ष को खत्म कराने के लिए अमेरिकी हस्तक्षेप की मांग की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन ने इस मुद्दे पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मध्यस्थता की संभावनाओं पर चर्चा की थी. हालांकि, ट्रंप ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पुतिन को नसीहत दी है. 

दरअसल, 18 जून को एक प्रेस वार्ता में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरान-इजरायल संघर्ष को लेकर अहम बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील विषय है, लेकिन समाधान संभव है. पुतिन ने यह भी बताया कि रूस ने ईरान, इजरायल और अमेरिका के साथ कुछ संभावित प्रस्ताव साझा किए हैं. पुतिन का यह रुख रूस की मिडिल ईस्ट में में कूटनीतिक मौजूदगी को मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन की इस पहल को सार्वजनिक रूप से खारिज कर दिया. ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "पुतिन मुझसे कह रहे थे कि वे मध्य पूर्व में सुलह चाहते हैं. मैंने उनसे साफ कहा कि पहले अपना और यूक्रेन का झगड़ा सुलझाओ, फिर दुनिया की चिंता करना." इतना ही नहीं, ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी सवाल उठाए और दावा किया कि इस संघर्ष में हो रही मौतों का सही आंकड़ा सामने नहीं आ रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, एक इमारत गिरती है और कहा जाता है कि कोई नहीं मराक्या ये कोई मजाक है?

पुतिन का दावा
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल के दिनों में दिए गए अपने बयान में इस बात का दावा किया है कि दक्षिणी ईरान स्थित बुशहर परमाणु ऊर्जा संयंत्र में 200 से अधिक रूसी कर्मचारी कार्यरत हैं. यह वही न्यूक्लियर पावर प्लांट है जिसे रूस की सरकारी कंपनी रोसाटॉम ने विकसित किया है. पुतिन ने खुलासा किया कि इज़रायल ने इस संवेदनशील संयंत्र में कार्यरत रूसी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा, “इज़रायल ने हमें भरोसा दिलाया है कि बुशहर में मौजूद हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें

अमेरिका ने बढ़ाई सैन्य सक्रियता
ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव अब चरम पर पहुंच गया है. इजरायल ने हाल ही में दावा किया कि उसने ईरान पर 50 लड़ाकू विमानों से हमला किया, जिसके जवाब में ईरान ने ड्रोन हमलों के जरिए पलटवार किया. हालात की गंभीरता को देखते हुए अमेरिका ने क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा दी है, जिससे पश्चिम एशिया में हालात और अधिक संवेदनशील हो गए हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें