‘राफेल और S-400 भी नहीं बचा पाएंगे’ लश्कर के आतंकी की पाकिस्तान से भारत को गीदड़भभकी, दिल्ली-कश्मीर पर खतरनाक इरादे!
ऑपरेशन सिंदूर में जिस भारतीय डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन का सीना चीरा था. आतंकी रऊफ उसी घातक सिस्टम को खिलौना समझ रहा है. वह खुले मंच से भारत को दहलाने की बात कर रहा है.
Follow Us:
आतंकियों के पनाहगार पाक की नापाक धरती से भारत को फिर एक बार गीदड़भभकी दी गई है. आतंक के आकाओं के जहरीले मंसूबों का खुलासा हुआ है. आतंकी हाफिज सईद के करीबी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल रऊफ ने भारत पर फिर जहर उगला है.
अब्दुल रऊफ ने एक टीवी कार्यक्रम में खुलेआम भारत में हिंसा फैलाने की बात कही है. रऊफ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कश्मीर के साथ-साथ भारत के कई हिस्सों में हिंसा की बात कर रहा है. हाफिज के करीबी का ये वीडियो OsinTV ने शेयर किया है. जिसमें वह दिल्ली में कट्टरपंथी ताकतों को काबिज करने का दावा कर रहा है.
देखें वीडियो
🚨🚨🚨 Exclusive OSINT Report:
— OsintTV 📺 (@OsintTV) December 12, 2025
US designated Lashkar e Taiba terrorist Abdul Rauf spits venom on camera, he says "Who said the Kashmir struggle is over. Whoever says it, their mouth will decay. The Kashmir push will strike harder. I have bigger info. Once Amir Makki Saab (Abdul… pic.twitter.com/KMY2IMMl2w
कार्यक्रम में अब्दुल रऊफ ने अपने कट्टर औैर खतरनाक इरादों को जाहिर किया. वह कहते दिखा, बहुत से लोगों को लगता है कि कश्मीर की लड़ाई खत्म हो गई है. किसी को भी यह नहीं समझना चाहिए कि ऐसा हो सकता है. कश्मीर पर आने वाले वक्त में बेहद जोरदार तरीके से हमला होगा. कश्मीर की लड़ाई को हम अधूरा छोड़ने वाले नहीं हैं.
अब्दुल रहीम लगातार शेखी बघार रहा है. बड़े-बड़े दावे कर रहा है. वह तो दिल्ली जीतने की बात तक कर रहा है. उसने कहा, ‘एक बार अमीर मक्की साब (लश्कर संस्थापक अब्दुल रहमान मक्की) ने कहा था कि हम दिल्ली जीत लेंगे, मैं कहता हूं कि ये एक दिन ये जरूर होगा.’
‘राफेल और S-400 भी नहीं बचा पाएंगे’
पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के निशान अभी मिटे नहीं है. पाकिस्तानी हुकूमत भले ही आतंक की भाषा बोल रही हो लेकिन आवाम देश की सच्चाई से भलि-भांति वाकिफ है. अब कट्टरपंथी क्या जानें भारतीय डिफेंस कितनी ताकतवर है. ऑपरेशन सिंदूर में जिस डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन का सीना चीरा था अब्दुल रऊफ उसी घातक सिस्टम को खिलौना समझ रहा है. रऊफ ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद मई में हुए भारत-पाकिस्तान के सैन्य संघर्ष का जिक्र कर झूठा दावा किया. रऊफ ने कहा, ‘6 महीने पहले पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया था. अब अगले 50 सालों तक भारत हमारे ऊपर हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा. भारत के राफेल जैसे जेट, S-400 एयर डिफेंस, ड्रोन और सैन्य तकनीक हमारे सामने कुछ भी नहीं हैं. हम 58 इस्लामिक देशों में अकेली न्यूक्लियर पावर हैं.’
दुनिया को कट्टरपंथी बनाने का दिया संदेश
अब्दुल रऊफ यहीं नहीं थमा, उसने गजवा ए हिंद का भी नारा दिया. रऊफ ने कहा, हम ना सिर्फ कश्मीर बल्कि पूरे भारत में अपना झंडा लहराएंगे और गजवा-ए-हिंद में कामयाब होंगे. हम कहते हैं कि पूरी दुनिया में इस्लाम आएगा, ऐसा होगा क्योंकि हम एकजुट होकर लड़ेंगे. हम एकजुट होंगे तो कोई हमें नहीं रोक सकता है.
पाकिस्तान की आतंक परस्ती
पाकिस्तान ऐसा देश है जहां आतंक और सिस्टम दोनों एक ही भाषा बोलते हैं. तभी तो आतंकियों पर एक्शन लेने की बजाय पाकिस्तानी हुकूमत के नेता उनके जनाज़े में आंसू बहाते हैं. आतंक की वजह से भले ही पाकिस्तान का गला सूख जाए, नस जकड़ जाए लेकिन पाकिस्तान उसका पालनहार बना रहेगा. आतंकी हाफिज का करीबी और लश्कर का सदस्य अब्दुल रऊफ खुले तौर पर भारत को गीदड़भभकी दे रहा है. जो कहीं न कहीं शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर के इरादों को जाहिर कर रहा है.
ये भी पढ़ें- 'कुछ सेना प्रमुख...', एस जयशंकर ने मुनीर को बताया आतंक की जड़, बौखला गया पाकिस्तान
यह भी पढ़ें
भारत ही नहीं पूरी दुनिया पाकिस्तान को आतंक पर आईना दिखा रही है लेकिन पाकिस्तान सुधरने की बजाय कोरी धमकियां देने में जुटा है. हालांकि वो इस बात से महरूम है कि पाकिस्तान की ये ही आतंक परस्ती उसका काल बन सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें