Advertisement

ब्रिक्स समिट से पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ ! 24 देशों के 32 प्रतिनिधिमंडल होंगे सम्मलेन में शामिल !

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने रूस के दौरे पर जाएंगे। यह बैठक 22 और 23 अक्टूबर को कजान में आयोजित होगा। इस दौरे से पहले रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का आभार जताया है।

19 Oct, 2024
( Updated: 19 Oct, 2024
05:56 PM )
ब्रिक्स समिट से पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ ! 24 देशों के 32 प्रतिनिधिमंडल होंगे सम्मलेन में शामिल !
 रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन की मेज़बानी में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मलेन का आयोजन होने जा रहा है। रूस की तरफ से यह अब तक का सबसे बड़ा विदेश नीति कार्यक्रम होगा। बता दें कि 16वें ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन रूस में 22-23 अक्टूबर को होने जा रहा है। इसमें पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रुप मेंबर्स के नेताओं और अन्य द्विपक्षीय बैठक करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी की इस साल की यह दूसरी रूसी यात्रा है। इस ग्रुप के 9 सदस्यों तक विस्तार होने के बाद यह पहला शिखर सम्मलेन है। 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में 24 देशों के कुल 32 प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे। ब्रिक्स सम्मेलन से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ की है। उन्होंने रूस-यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने में पीएम मोदी की भूमिका को लेकर उनके प्रयासों की सराहना की है। 

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा " मैं पीएम मोदी का आभारी हूं"

16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा "ब्रिक्स का उद्देश्य कभी भी किसी तरह से किसी के खिलाफ होना नहीं है। "मैं रूस-यूक्रेन संघर्ष का मुद्दा उठाने के लिए पीएम मोदी का आभारी हूं। "रूस इसे शांतिपूर्ण तरीके से हल करना चाहता है। " पुतिन ने यह भी कहा कि हमने नहीं बल्कि यूक्रेनी पक्ष ने बातचीत रोकी है। पीएम मोदी से बातचीत के दौरान "वह हर बार इस मुद्दे को उठाते हैं और अपने विचार रखते हैं। 

इस थीम पर आयोजित होगा 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 


22 और 23 अक्टूबर को रूस के कजान में आयोजित होने वाला 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन "strengthening multilaterlisam for just global development and security " थीम पर आधारित होगा। जो शिखर सम्मलेन के नेताओं को अहम ग्लोबल मुद्दों पर एक अच्छा मंच प्रदान करेगा। 


ब्रिक्स देशों के नेताओं से बातचीत करेंगे पीएम मोदी 


विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि" शिखर सम्मेलन ब्रिक्स द्वारा किए गए पहलों की प्रगति का आकलन करने और भविष्य में सहयोग के लिए संभावित सेक्टर्स की पहचान करने का एक मूल्यवान मौका प्रदान करेगा।  जहां मोदी सभी ब्रिक्स देशों के नेताओं से कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे।  

2024 की दूसरी रूसी यात्रा पर होंगे पीएम मोदी 


बता दें कि पीएम मोदी 2024 में दूसरी बार रूस यात्रा पर जा रहे हैं। इससे पहले वे रूसी राष्ट्रपति से अनौपचारिक मुलाकात के लिए मास्को गए थे। उस वक्त रूसी आक्रमण के बाद उनकी पहली यात्रा थी। इस दौरे पर जाने से पहले से मोदी ने कीव का दौरा किया था। जहां उन्होंने यूक्रेन के प्रधानमंत्री से बातचीत की थी। जिसके बाद उन्होंने रूसी राष्ट्रपति से इस युद्व को रोकने का आग्रह किया था। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें