Advertisement

रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, F-16 फाइटर जेट हुआ तबाह, पायलट की भी हुई मौत, पाकिस्तान के पास भी है यह लड़ाकू विमान

रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. रविवार की रात रूस की तरफ से यूक्रेन पर 500 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागी गई हैं. वहीं रूस से चल रहे हमले के दौरान तीसरी बार F-16 फाइटर जेट ध्वस्त हो गया है. इस दौरान पायलट की भी मौत हो गई.

29 Jun, 2025
( Updated: 30 Jun, 2025
08:58 AM )
रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, F-16 फाइटर जेट हुआ तबाह, पायलट की भी हुई मौत, पाकिस्तान के पास भी है यह लड़ाकू विमान

रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. इस हमले में यूक्रेन का बचाव कर रहा F-16 फाइटर जेट भी मार गिराया गया है. इसमें पायलट की भी मौत हो गई है. इस बात की जानकारी यूक्रेनी सेना के अधिकारियों ने दी है. बता दें कि रूस ने रविवार को यूक्रेन के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य यूक्रेन क्षेत्र में रात भर हवाई हमले किए हैं. इनमें करीब एक ही रात में 500 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं हैं. रूस द्वारा हमले में कई घरों को नुकसान पहुंचा है, इनमें 6 लोग घायल भी हुए हैं. रूसी हमले में जो फाइटर जेट ध्वस्त हुआ है. उसी फाइटर जेट का इस्तेमाल पाकिस्तान भी करता है. खबरों के मुताबिक, रूस की तरफ से यूक्रेन पर यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है. 

तीसरी बार नष्ट हुआ F-16 लड़ाकू विमान 

बता दें कि यूक्रेन द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे F-16 लड़ाकू विमान तीसरी बार रूस द्वारा किए गए हमले में नष्ट हुआ है. इसमें पायलट की मौत हो गई है. जानकारी के लिए बता दें कि यह फाइटर जेट यूक्रेन को अमेरिका और कई अन्य देशों ने बतौर सहयोगी सौंपे थे.

यह भी पढ़ें

रूस द्वारा यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला 

यूक्रेनी अधिकारियों ने एक प्रेस के जरिए बताया है कि 'रूस की तरफ से उनके देश पर यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है. रविवार को एक ही रात में रूस की तरफ से 500 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं हैं. इनमें 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें शामिल हैं. इन हमलों में 249 को हवा में ही मार गिराया गया है, बाकि 226 को इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के जरिए निष्क्रिय किया गया है.'

कैसे हुई पायलट की मौत?

यूक्रेनी एयरफोर्स की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि 'रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले में F-16 लड़ाकू विमान के पायलट ने 7 हवाई लक्ष्यों को मार गिराया. इस दौरान पायलट ने क्षतिग्रस्त विमान को खाली जगह पर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह बाहर नहीं निकल सके. पायलट ने अपने सभी ऑनबोर्ड हथियारों का इस्तेमाल किया. आखिरी टारगेट को मार गिराते समय विमान क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी ऊंचाई कम होने लगी. बता दें कि रूस-यूक्रेन की लड़ाई अब तीसरे साल में प्रवेश कर चुकी है.

LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें