Advertisement

रूस ने यूक्रेन के सुमो पॉवर स्टेशन पर किया ड्रोन से हमला, 2 लाख लोग अंधेरे में डूबे, चारों तरफ मचा हाहाकार

रूस ने यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में एक पॉवर स्टेशन पर ड्रोन से बड़ा हमला किया है, जिसकी वजह से 2 लाख 20,000 लोग अंधेरे में डूब गए हैं. हालांकि, यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने बताया कि अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है.

24 Jul, 2025
( Updated: 24 Jul, 2025
10:54 AM )
रूस ने यूक्रेन के सुमो पॉवर स्टेशन पर किया ड्रोन से हमला, 2 लाख लोग अंधेरे में डूबे, चारों तरफ मचा हाहाकार

रूस ने यूक्रेन के एक पॉवर स्टेशन को निशाना बनाया है, जिस पर हमले के बाद करीब 2 लाख 20,000 यूक्रेनी अंधेरे में डूबे हुए हैं. दोनों देशों की बीच 3 साल से ज्यादा लंबे समय तक चल रहा यह युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इनमें कई बार शांति वार्ता की भी पहल की गई, लेकिन उसका कोई हल नहीं निकल सका है. पिछले कुछ दिनों से रूस यूक्रेन पर बड़े हमले कर रहा है. अमेरिका द्वारा हमले की धमकी से भड़का रूस अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 

रूस ने यूक्रेन के पॉवर स्टेशन पर ड्रोन से किया हमला

बता दें कि रूस ने यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में एक पॉवर स्टेशन पर ड्रोन हमला किया है, जिसकी वजह से 2 लाख 20,000 हजार लोग अंधेरे में डूब गए हैं. हालांकि, यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने बताया कि अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है. 

बैठक से ठीक पहले हुआ हमला 

यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल इस्तांबुल में आमने-सामने बैठक करने वाले थे. वहीं मई और जून में दोनों देशों की बैठकों में सिर्फ बंदियों और सैनिकों के शवों के आदान-प्रदान पर सहमति बन सकी थी. इनमें रूस की तरफ से पहले ही क्लियर कर दिया गया था कि डील बहुत मुश्किल है. क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि 'कोई आसान रास्ता नहीं है, यह वार्ता बहुत मुश्किल होगी.' वहीं रूसी प्रतिनिधिमंडल मंगलवार दोपहर इस्तांबुल पहुंचा, जबकि यूक्रेन के प्रतिनिधियों ने इससे पहले अंकारा में तुर्की अधिकारियों से मुलाकात की थी. 

यूक्रेन ने 2 प्रमुख मुद्दे रखे

रूस के साथ वार्ता में यूक्रेन की ओर से दो प्रमुख मुद्दे रखे गए हैं. इनमें पहली बंदियों की रिहाई, दूसरा जेलेंस्की तथा पुतिन के बीच संभावित बैठक. इससे पहले दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात 2019 में हुई थी. यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के एक अधिकारी ने कहा कि 'अगर रूस अल्टीमेटम की भाषा छोड़कर रचनात्मक रुख अपनाता है, तभी इस बैठक से किसी ठोस नतीजे की उम्मीद की जा सकती है'

अमेरिका ने रूस को दी है धमकी

यह भी पढ़ें

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस को चेतावनी दे चुके हैं. उनका कहना है कि अगर उसने 50 दिनों के भीतर युद्ध नहीं रोका, तो कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'भारतीय सेना तौकीर रजा को देगी आजादी', एक मुसलमान की मौलाना को खुली चुनौती ! Faiz Khan
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें