‘भारत ने मुरीदके पर स्ट्राइक किया तो ऐतराज क्यों’ पाकिस्तानी मौलाना ने ल्यारी में बैठकर मुनीर को दिखाया आईना
पाकिस्तान की राजनीति के बड़े नेता जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (फजल) (JUI-F) के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर से भारत पर तीखा सवाल पूछा है.
Follow Us:
आतंकवाद पर पूरी दुनिया से मुंह की खाने और भारत को कोसने के बाद आतंक परस्त आसिम मुनीर अपने ही घर में घिर गया. इस बार घेराव जनता ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के बड़े सियासतदां ने किया है. उन्होंने मुनीर से भारत पर ऐसा सवाल पूछ लिया कि पाकिस्तानी हुकूमत तक तहलका मच गया. वो भी कराची की नब्ज ल्यारी में बैठकर.
पाकिस्तान की राजनीति के बड़े नेता जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (फजल) (JUI-F) के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान (Maulana Fazlur Rehman) ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर (Asim Munir) से भारत पर तीखा सवाल पूछा है. फजलुर रहमान ने कहा, ‘भारत अगर कश्मीर में अपने खिलाफ हमला करने वाले मरकजों पर स्ट्राइक करता है तो इसमें पाकिस्तान को एतराज क्यों है.’
भारत से एतराज क्यों?
मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तानी फौज की नीतियों पर सवाल उठाए. उन्होंने मुनीर पर सीधा अटैक करते हुए पूछा, ‘अगर आप कहते हैं कि हमने अपने दुश्मन के मरकजों पर स्ट्राइक किया है, और आप इसको जायज बयान कहते हैं, तो हिन्दुस्तान आपसे कहता है- मैंने बहावलपुर में हमला किया है, मैंने मुरीदके में हमला किया है, मैंने कश्मीर में हमारे खिलाफ हमला करने वाले मरकजों पर स्ट्राइक किया है, आप इंडिया पर एतराज क्यों कर रहे हैं. अगर आप उस पर एतराज करते हैं तो इधर से यही इल्जाम अफगानिस्तान के हवाले से है, फिर आप क्या जवाब देंगे.’
दरअसल, 21 दिसंबर 2025 को मौलाना फजलुर रहमान कराची के ल्यारी में ‘तहफ्फुज दीनिया मदारीस कान्फ्रेंस’ को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने अफगानिस्तान पर पाक सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने सेना प्रमुख आसिम मुनीर को निशाने पर लेते हुए कहा, सेना की वजह से पाकिस्तान-अफगानिस्तान के रिश्ते गर्क (डूब गए) में चले गए हैं.
'अगर आप अफगानिस्तान पर हमला करने को यह कहकर जायज ठहराते हैं कि आप वहां अपने दुश्मन को निशाना बना रहे हैं, तो फिर जब भारत मुरीदकेे में अपने दुश्मन को निशाना बनाता है तो आपत्ति क्यों जताते हैं' पाकिस्तान के बड़े नेता मौलाना फजलुर रहमान का मुनीर पर हमला.
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) December 23, 2025
Video Credit- @TimesAFg1 pic.twitter.com/LK4ZEIud78
‘अफगानिस्तान प्रो इंडिया’
JUI-F के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान ने पाक सेना की अफगानिस्तान के खिलाफ पॉलिसी की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, पाकिस्तान को ऐसा अफगानिस्तान चाहिए जो प्रो-पाकिस्तान हो, लेकिन जाहिर शाह से लेकर अशरफ गनी तक अफगानिस्तान की सरकार प्रो इंडिया है, प्रो पाकिस्तान नहीं. ऐसा लगातार होता आया है. फजलुर रहमान आगे कहते हैं, जब आप (पाकिस्तानी सेना) काबुल पर बमबारी करेंगे तो जाहिर है कि ये ऐसा ही है जैसे कि कोई आपके इस्लामाबाद पर बमबारी करे. आखिर तालिबान काबुल पर कैसे बमबारी बर्दाश्त करेगा. उन्होंने भारत के संदर्भ में भी ये ही दोहराया और कहा, आप अफगानिस्तान पर अपनी कार्रवाई को सही ठहराएंगे और अगर ऐसा करेंगे तो भारत की कार्रवाई को गलत कैसे कहेंगे?
अफगान पॉलिसी का दिया वास्ता
मौलाना फजलुर रहमान ने मुनीर को अफगान पॉलिसी याद दिलाई. उन्होंने पूछा, पाक फौज का ईरान और अफगानिस्तान को लेकर रवैया अलग अलग क्यों है? ऐसा इसलिए क्योंकि अफगानिस्तान की हुकूमत कमजोर है. अफगानिस्तान को सिर्फ आज के हालात के हिसाब से नहीं देखना चाहिए. हमें अपनी 78 साल की अफगान पॉलिसी पर बात करनी चाहिए. पाकिस्तान में कभी भी अफगानिस्तान में सच में दोस्ताना सरकार नहीं रही. क्या यह हमारी अपनी पॉलिसी की नाकामी हो सकती है? अगर हम कोई कहानी बनाते हैं, तो हम जरूर दूसरे पक्ष पर इल्जाम लगाएंगे, लेकिन हमें खुद को भी देखना चाहिए और पूछना चाहिए कि क्या हमारी अफगान पॉलिसी फेल हो गई है. यह बहस का मुद्दा होना चाहिए. मौलाना फजलुर रहमान ने शहबाज सरकार पर हमला करते हुए कहा, वोट रिंगिंग से बनी सरकार को जाना चाहिए.
भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाया था पाक
22 अप्रैल 2025 को सीमा पार से आए आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं. इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी कैंपों में घुसकर एयर स्ट्राइक की. जिसमें पाकिस्तान के कई आतंकी और आतंकी अड्डे खत्म हो गए. इसी के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें