Advertisement

पाकिस्तान-अफगानिस्तान में युद्धविराम पर बनी सहमति, कतर के विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

कतर ने बताया है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान आने वाले दिनों में और बैठकें करने पर सहमत हुए हैं, ताकि युद्धविराम स्थायी रहे और इसे सही तरीके से लागू किया जा सके. अधिकारी ने बताया है कि काबुल प्रतिनिधित्व मंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने की, जबकि पाकिस्तान की तरफ से इसका प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने की.

19 Oct, 2025
( Updated: 19 Oct, 2025
03:07 PM )
पाकिस्तान-अफगानिस्तान में युद्धविराम पर बनी सहमति, कतर के विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों दोहा में आयोजित शांति वार्ता के दौरान तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. कतर के विदेश मंत्रालय ने रविवार सुबह जारी बयान में बताया है कि दोनों देशों ने रजामंदी जताई है. बता दें कि इस युद्ध में सैंकड़ों पाकिस्तानी और अफगानी नागरिक मारे गए और सैंकड़ों लोग अभी भी घायल हैं. गुरुवार को युद्धविराम की समय सीमा बढ़ाई जाने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान द्वारा अफगानी नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए हमले में 11 लोगों की मौत हुई थी, उसके बाद भड़के तालिबान सरकार ने कहा कि उसके सैनिकों को बातचीत जारी रखने के लिए जवाबी हमला न करने का आदेश दिया गया था.

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच जारी संघर्ष पर लगा विराम 

न्यूज़ एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कतर ने बताया है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान आने वाले दिनों में और बैठकें करने पर सहमत हुए हैं, ताकि युद्धविराम स्थायी रहे और इसे सही तरीके से लागू किया जा सके. अधिकारी ने बताया है कि काबुल प्रतिनिधित्व मंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने की, जबकि पाकिस्तान की तरफ से इसका प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने की. 

पाकिस्तान पर गलत सूचना फैलाने का आरोप

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया है. हालांकि, पाकिस्तान ने इन आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि आतंकवादियों ने लंबे समय से देश में सरकार को उखाड़ फेंकने और सख्त इस्लामी कानून लागू करने की योजना बनाई, दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर  अस्थिर करने के लिए इस्लामिक स्टेट से जुड़े समूह का समर्थन करने का आरोप लगाया है. 

शुक्रवार को पाकिस्तान के 7 सैनिक मारे गए 

बता दें कि शुक्रवार को सीमा के पास एक आत्मघाती हमले में 7 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 13 घायल हुए हैं. पाकिस्तान के सेवा प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर का कहना है कि अफगान सरकार को अफगान धरती का इस्तेमाल कर पाकिस्तान में हमले करने वाले समूहों पर निमंत्रण रखना चाहिए. वहीं गुरुवार को पाकिस्तान की तरफ से अफगानिस्तान पर किए गए हमले में तीन क्रिकेटर भी मारे गए हैं. तालिबान सरकार ने क्रिकेटरों की मौत का बदला लेने को कहा है. 

पाकिस्तान ने युद्धविराम का किया उल्लंघन 

गुरुवार को युद्धविराम की समय सीमा बढ़ाई जाने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान द्वारा अफगानी नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए हमले में 11 लोग की मौत हुई थी, उसके बाद भड़के तालिबान सरकार ने कहा है कि उसके सैनिकों को बातचीत जारी रखने के लिए जवाबी हमला न करने का आदेश दिया गया था, लेकिन उन्होंने हमला किया, जिसमें हमारे तीन खिलाड़ियों की मौत हुई. बता दें कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में होने वाली T20 क्रिकेट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. 

100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए 

यह भी पढ़ें

वहीं पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह ने कहा है कि हमले में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया. इनमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए. हालांकि, उन्होंने किसी नागरिक की मौत या घायल होने की कोई जानकरी नहीं दी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें